Rajkumar ki kahani | Hindi kahani
राजकुमार की कहानी (Rajkumar ki kahani) आपको पसंद आएगी क्योकि हमे कभी भी अपनी क्षमता का पता नहीं होता है इसलिए यह कहानी हमे बताती है,
राजकुमार की कहानी : Rajkumar ki kahani
अभी सुबह ही हुई थी तभी मौसम का रंग बदल चुका था, आसमान साफ़ नहीं था, मौसम को देखकर ऐसा ही लग रहा था की आज बारिश होने वाली है but तभी राजा का एक सैनिक आता है और कहता है की महाराज को अभी जाना है इसलिए तुम्हे हमारे साथ में आना होगा, वह आदमी महाराज के कपडे सिला करता था इसलिए जब महाराज ने बुलाया है तो चलना होगा, सैनिक यह सुचना देकर चला गया था,
उस आदमी ने जल्दी ही अपना सामान बांधना शरू किया था Because वह मौसम के खराब होने से पहले ही जाना चाहता था वह निकलने वाला ही था की अचानक ही बहुत तेज बारिश शुरू हो गयी थी, अब कुछ भी नहीं किया जा सकता था इतनी तेज बारिश में वह कैसे निकले यही सोच रहा था उसने अपने लिए एक लकड़ी से बनी छाता उठायी और तेज बारिस में ही निकल पड़ा था
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
जब वह जा रहा तभी उसकी नज़र राजकुमार पर गयी थी वह राजकुमार कुछ देख रहा था but वह क्या देख रहा था दूर होने की वजह से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था और ऊपर से बारिश भी बहुत तेज थी but उसका मन था की राजकुमार क्या देख रहे है यह देखकर ही जाना चाहिए, वह राजकुमार से कुछ दुरी पर छिप कर देखने लगा था, राजकुमार एक मोती की माला हाथ में लिए हुए था और उसे ही देख रहा था
बारिश में भीगने पर भी वह उसे लगातार देख रहा था कुछ भी समझ नहीं आया था वह आदमी अब आगे की और बढ़ गया था जब वह महल में पहुंचा तो उसे महाराज नज़र आये और वह जाने के लिए त्यार थे, महराज ने कहा की हमारा ताज ठीक से नहीं आ रहा है तुम इसे ठीक कर दो उसके बाद हमे अभी ही निकलना होगा वह महाराज का ताज ठीक करने लगा था तभी महाराज ने सेनापति से कहा की राजकुमार का ध्यान रखना वह जल्दी ठीक हो जाए तो अच्छा होगा
उस आदमी ने ताज को ठीक कर दिया था, राजा ने ताज पहना और निकल गए थे तभी उस आदमी ने कहा की महाराज क्या कह रहे थे, तभी सेनापति ने बताया की कुछ दिन से राजकुमार अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे है, वह हमेशा एक ही चीज को देखते रहते है और इस इलाज को ठीक करने के लिए वह एक साधु बाबा के पास गए है
इसलिए वह बहुत तेज बारिश में भी वह रुकने को त्यार नहीं थे, वह आदमी बोला की ऐसा कब हुआ था Because मेरे ख्याल से ऐसा नहीं होना चाहिए था Because कुछ दिन पहले तो वह ठीक नज़र आ रहे थे but ऐसा क्यों हुआ था एक दिन राजकुमार अपने घोड़े से अचानक ही गिर गए थे और उसके बाद ऐसे ही हाल में है पता नहीं क्या होगा वह आदमी महल में ही रुक गया था और मौसम का ठीक होने के लिए इंतज़ार कर रहा था
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
but बारिश होने के कारण वह महल में घूम रहा था तभी वह महल के उस कमरे की और गया था जिसमे राजकुमार रहता था उस कमरे में एक अजीब वास्तु रखी हुई थी, यह कौन सी वास्तु है जिससे धुँआ निकल रहा था, कुछ भी समझ नहीं आ रहा था की क्या हो सकता है तभी सेनापति को बुलाया और उस आदमी ने दिखाया की यह क्या हो सकता है, सेनापति आया और उसने उसकी जांच की थी,
जब उसकी जांच हुई तो पता चला की वह खुशबू का दुआ था but उसमे एक ऐसी जीज भी थी, जिससे उसका बुरा प्रभाव पड़ता था उस दिन राजकुमारों को उस कमरे से दूर रखा गया था, अगले दिन राजकुमार ठीक हो गया था और जब राजा आये तो पता चला की यह सब उसके कारण हो रहा था इसके बाद राजकुमार ठीक था और यह सब उस आदमी के कारण हुआ था अगर वह न देखता तो कभी पता नहीं चलता था की यह क्या हो सकता है
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
राजा ने उस आदमी को बुलाया और पूछा की तुम्हारी वजह से ही सब कुछ हुआ है अगर तुम यहां पर न रुकते तो हमे कभी पता नहीं चलता राजा ने उस आदमी को इनाम दिया और वह आदमी इनाम लेकर घर चला गया था और घर जाकर उसने सबको यह बात बताई और सभी लोग इनाम को देखकर खुश हो गए थे, सापति ने जब यह पता लगाया की यह सब कौन करता है तो उसे पता चला की पडोशी राज्य का राजा यह सब करवा रहा था
जिससे हमारे राजा कमजोर पड़ जाए और उनका सारा ध्यान अपने राजकुमार की और पर ही लगा रहे जिससे वह उनके राज्य पर हमला करके इस रज्य पर अपना अधिकार जमा सके but उस आदमी के कारण उनकी यह योजना खत्म हो गयी थी, राजा ने कहा की अगर हम सबकी भलाई करते है और उनके बारे में सोचते है तो हमारे बारे में भी सभी लोग सोचते है और वह हमारे लिए सब कुछ कर देते है
सेनापति ने कहा की हमारे रज्य के लिए काबिल लोग होने चाहिए और अगर आप मेरी बात माने तो हम उस आदमी को अपनी सेना में भर्ती कर लेते है जिससे वह अपने दिमाग का सही उपयोग कर सके अगर वह यही काम करता रहा तो वह अपना हुनर नहीं दिखा पायेगा, राजा भी इस बारे में सोच रहे थे Because ऐसे आदमी हमारे सेना के लिए बहुत ही उपयोगी होते है राजा ने उस आदमी को बुलाया
वह आदमी आया और कहने लगा की आप मुझे कुछ बताने चाहते है तभी सेनापति बोला की आप हमारी सेना में भर्ती हो सकते है आप हमारे लिए बहुत उपयोगी है वह आदमी बोला की में सेना में कुछ नहीं कर पायूँगा Because में सेना के लिए नहीं बना हु में कोई भी तलवार आदि का उपयोग नहीं कर सकता हु, तभी सेनापति बोला की हमे आपकी जरूरत है आप जैसे चाहे वैसे यहां पर रह सकते है और हमे सही दिशा प्रदान कर सकते है इस तरह वह आदमी महल में ही रहकर उनकी सहायता करता था.
अगर आपको यह राजकुमार की कहानी (rajkumar ki kahani, hindi kahani) पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.
Read More Hindi Kids Story :-
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
खाने की समस्या बच्चों की कहानी
Nice story….