विश्वाश की नयी हिंदी कहानी, purani kahani

Author:

Purani kahani | Hindi story

purani kahani, hindi story, rochak kahaniya, विश्वाश की नयी हिंदी कहानी, यह बहुत पुराने ज़माने की कहानी है उस वक़्त दो आदमी अपने गांव में वापिस आते है तभी उन्हें ध्यान आता है की उनके पास जो धन है वह उन्हें छुपा देना चाहिए Because आगे राजा के सैनिक मिल सकते है अगर उन्हें पता चल गया की उनके पास धन है तो वह उनसे ले सकते है but उन्हें कोई भी जगह ऐसी नहीं मिल रही थी जिस जगह पर वह धन को छुपा सकते है,

Purani kahani, hindi story :- विश्वाश की नयी हिंदी कहानी

तभी उन्हें एक पेड़ नज़र आता है वह बहुत अधिक अलग लग रहा था वह उस पेड़ के पास धन को छुपा देते है फिर दोनों अपने गांव की और जाते है रस्ते में उन्हें सैनिक मिलते है जैसा की वह जानते है इसलिए उन्होंने धन को छुपा दिया था कुछ समय बाद वह धन को लेने जाने जाते है but धन नहीं मिलता है यह देखकर दोनों एक दूसरे को देखते है उन्हें यही लगता है की उन्होंने धन को लिया है एक दूसरे पर शक करते है वह दोनों सोचते है की कोई पहले आया है वह धन ले गया है दोनों इसी बात पर झगड़ा करते है,

 

तभी उस जगह पर एक साधु जी आते है, वह कहते है की तुम किस बात पर झगड़ रहे हो, वह कहते है इसने धन को लिया है दूसरा कहता है की मेने यह काम नहीं किया है अब साधु जी समझ जाते है की यह झगड़ा धन का नहीं है बल्कि विश्वाश का है, Because कोई भी विश्वाश नहीं करना चाहता है यही कारण हो सकता है, साधु जी कहते है आप दोनों को विश्वाश नहीं है, अगर आप दोनों विश्वाश करते तो आप यह सोच सकते थे की यहां से धन कोई और भी ले जा सकता है, यह बात आपने नहीं सोची है, दोनों यह बात सुनकर परेशान हो जाते है वह दोनों अपनी गलती पर सोचते है, फिर घर चले जाते है,

सोने की हिंदी कहानी

purani kahani, hindi story, rochak kahaniya, वह धन किसी ने नहीं लिया था, बल्कि उस धन को कोई और ले गया था जब वह धन छुपा रहे थे तो कोई और भी वही पर था जिसने यह काम किया था, इसलिए जीवन में विश्वाश को बनाये रखना बहुत मुश्किल होता है अगर आप यह कर सकते है तो सब अच्छा ही होता है, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे,

जीवन में बदलाव हिंदी कहानी : Purani kahani, hindi story

purani kahani.jpg
purani kahani

purani kahani, hindi story, rochak kahaniya, एक नगर में एक आदमी रहता था वह आदमी बहुत ही अच्छा था सभी की मदद किया करता था और सब का भला करने के लिए हमेशा ही सोचा करता था और जो भी मेहमान उसके घर में आता था वह उसका पूरी तरह से स्वागत किया करता था 1 दिन एक रात को एक चोर घूम रहा था उसे कहीं भी जगह नहीं मिल रही थी छिपने की इसलिए वह उस आदमी के घर में छुप गया  जिसका दरवाजा खुला हुआ था यह वही आदमी था जो सबकी मदद किया करता था.

 

चोर अंदर आया तो उस आदमी ने पूछा कि आप कौन हैं तब उसने कहा कि मैं एक राहगीर हूं और काफी दिनों से मैं जगह की तलाश कर रहा हूं तो इसलिए मैं यहां आ गया अगर आपके पास जगह हो तो क्या मैं यहां पर रुक सकता हूं उस आदमी ने कहा कि यह तो बहुत अच्छी बात है आप मेहमान के तौर पर यहां पर आए हैं मैं आपका पूरी तरह से यहां पर अभिवादन करता हूं और आपकी सारी व्यवस्था कर देता हूं फिर उस आदमी ने उससे कहा कि तुम नहा धोकर तैयार हो जाओ मैं तुम्हारे खाने के लिए ले कर आता हूं और सोने की भी व्यवस्था कर देता हूं

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

फिर चोर वहां पर नहाने के लिए चला गया और नहाने के बाद उस आदमी के साथ भोजन किया भोजन करने के बाद उस आदमी ने कहा की आप सो जाते हैं काफी रात हो चुकी है कल बात करेंगे तो दोनों सो गए और रात को चोर के मन में फिर चोरी करने की इच्छा हुई और उसके घर से कुछ सामान चोरी कर लिया और चोरी करके वहां से निकल आया

दादी की बछिया की हिंदी कहानी

जैसे ही वह बाहर आया कोतवाल ने उसे पकड़ लिया और अपने साथ ले गए और पूछा कि यह समान किसका है फिर उस आदमी को बुलाया गया जिसके घर पर वह ठहरा था फिर उस आदमी ने कहा कि यह सामान तो मैंने ही दिया था Because यह जा रहे थे और मुझे लग रहा था कि इन्हें कुछ ना कुछ उपहार देना चाहिए तो मैंने उपहार के तौर पर सामान दे दिया

पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी

purani kahani, hindi story, rochak kahaniya, जब चोर ने सुना तो उसके मन में  दया की भावना आ गई हो चोर को लगा कि मैंने बहुत बड़ी गलती की है इस आदमी के घर से चोरी करने की, इसलिए उसने जीवन भर कभी चोरी नहीं की और एक अच्छा आदमी बन गया. अगर आपको यह जीवन में बदलाव हिंदी कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे.

राजा की बहुत पुरानी हिंदी कहानी :- purani kahani

यह बहुत ही पुरानी कहानी है एक समय की बात है राजा अपने महल से बाहर गए हुए थे राजा इस बात को जानना चाहते थे कि उनके सैनिक अच्छी तरह से काम कर रहे हैं या नहीं इसलिए राजा ने सोचा कि मुझे एक योजना बनानी होगी जिसके बाद में यह पता कर सकता हूं कि मेरे सैनिक कितनी अच्छी तरह से काम कर रहे हैं वह मेरी आज्ञा का पालन कर रहे हैं या नहीं

बंदर और मगरमच्छ की नयी कहानी

क्योंकि जब भी मैं बाहर जाता हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि सैनिक हमारी सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रहे हैं राजा ने एक योजना बनाई है और वह योजना पर काम किया उसके बाद राजा महल से बाहर चले गए लेकिन जैसे ही रात हुई राजा महल के बाहर ही छुपकर देखने लगे सैनिक क्या करते हैं राजा ने देखा कि 2 सैनिक महल के द्वार पर खड़े हुए हैं और बातें बना रहे हैं महल के पास एक आदमी आता है वह दोनों सैनिकों आदमी से बात करते हैं और वह दोनों सैनिक बात करते हुए महल से थोड़ी दूर चले जाते हैं

 

राजा को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है वह सैनिक कहां जा रहे हैं राजा उनका पीछा करते हैं और पता करना चाहते हैं कि वह दोनों सैनिक क्या कर रहे हैं बातें सुनते हैं तो राजा को यकीन नहीं होता है कि उनके सैनिक उनकी कुछ जानकारी दूसरे राज्य के राजा को दे रहे हैं वह आदमी उनसे कुछ पता करने आया था जिसके बाद वह सैनिक उन्हें बता रहे थे कि राजा अभी यहां पर नहीं है राजा को जब यह बात पता चली तो उन्हें बहुत ही दुख हुआ

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

क्योंकि वह समझ रहे थे कि उनके सैनिक उनके पीछे बहुत अच्छी तरह से काम करेंगे लेकिन ऐसा नहीं है वह सैनिक उनकी सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रही है बल्कि दूसरों को हमारे बारे में जानकारियां दे रहे हैं यह ठीक नहीं है सेनापति से मिलते हैं और इस बारे में बात करते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि सैनिकों के बारे में पता लगा चुके है लेकिन सेनापति को इस बारे में कोई खबर नहीं है ऐसा लगता है कि सेनापति भी इस बात पर ध्यान नहीं दे रहा था

 

जब राजा ने यह काम अपने हाथ में लिया तो उन्हें सब कुछ पता चल चुका था कि उनके राज्य में क्या चल रहा है जब तक हम अपने काम को अपने हाथ में नहीं लेते हैं तब तक हमें पता नहीं चलता है कि वह कैसा हो रहा है इसलिए अपने काम को देखने के लिए कोशिश करनी चाहिए अगर हम भी सब कुछ दूसरों पर छोड़ देंगे तो हमारे जीवन में समस्याओं के अलावा कुछ नहीं होगा इसलिए जो भी आप काम करते हैं उस पर पूरा ध्यान दें और अपनी जिम्मेदारी पर काम करें जब आप उस काम को स्वयं करते हैं तो वह हो जाता है

चूहे और बिल्ली की नयी कहानी 

जब तक आप उस काम को दूसरों पर सौंप कर जाते हैं तो वह काम होने की उम्मीद बहुत ही कम रहती है बाद राजा ने उन सैनिकों को वहां से निकाल दिया और सेनापति को इस बारे में बताया है कि तुम्हें भी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए अगर तुम ध्यान देते तो यह सब नहीं होता सैनिक द्वार छोड़कर बातें बनाने चले गए और हमारे बारे में जानकारियां दे रहे थे यह ठीक नहीं है सेनापति को भी अब समझ में आ गया था कि राजा उनके बारे में पता कर रहे हैं

purani kahani, hindi story, rochak kahaniya, इसलिए उन्हें भी अब अच्छी तरह से काम करना चाहिए नहीं तो राजा इस बात से गुस्सा हो सकते हैं जीवन भी इसी तरह ही काम करता हूं हमें अपने जीवन में अपने काम स्वयं ही करनी चाहिए अगर आपको यह काम पसंद नहीं तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं 

Read More Hindi Story :-

जादुई चक्की की कहानी

बच्चो की दो कहानी

परियों की कहानी में राजकुमार

छोटे बच्चों के साथ मछली की कहानी

छोटा जादूगर किड्स कहानी

लड़के की मेहनत नयी कहानी

राजा और रानी की अच्छी कहानी

आठ सबसे अच्छी कहानी

दो शेर की नयी कहानी

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

चींटी और कबूतर की कहानी