Pariyon ki kahani and fairy tales story in hindi
Pariyon ki kahani and fairy tales story in hindi, किसान का छोटा लड़का हमेशा परियों की कहानी सुनता था, किसान कहता है की तुम परियों की कहानी सुनते हो, लेकिन जब भी में तुम्हे दूसरी कहानी सुनाता हु तो तुम मना क्यों कर देते हो, वह छोटा लड़का कहता है की मुझे तो सिर्फ pariyon की कहानी सुनना अच्छा लगता है किसान कहता है की तुम्हे pariyon की कहानी सुनना बहुत पसंद है, वह लड़का कहता है की आप मुझे कहानी तो सुना देते है, मगर में परियों को देखना चाहता हु, किसान कहता है की यह तो बहुत मुश्किल है, वह शायद ही नज़र आती है
Pariyon ki kahani and fairy tales story in hindi : परियों की नयी कहानी
यह सुनकर लड़का उदास हो जाता है उसे लगता है की वह कभी भी pariyon को नहीं देख पायेगा, किसान कहता है की तुम्हे उदास होने की जरूरत नहीं है, वह कभी भी नज़र आ सकती है, इसलिए परेशान नहीं होना चाहिए, किसान जानता है की कोई भी परी नहीं है उसे तो अपने छोटे लड़के को उदास देखना अच्छा नहीं लगता है, एक दिन किसान खेत में काम कर रहा था, किसान देखता है की मौसम बहुत खराब है और उसे काम जल्दी ही करना होगा,
Because अगर बारिश आ गयी तो पानी बहुत ज्यादा भर जाएगा यही बात सोचकर किसान काम को जल्दी करता है किसान देखता है की उसका छोटा लड़का भी खेत में काम कर रहा है जबकि वह बहुत छोटा है उससे काम नहीं होगा, मौसम में बिजली चमक रही थी छोटा लड़का बिजली को देख रहा था but उस बिजली में उसे कुछ परियां भी नज़र आती है यह देखकर वह बहुत खुश हो जाता है किसान कहता है की हमे जल्दी ही घर की और जाना चाहिए क्योकि मौसम बहुत खराब हो गया है, तभी छोटा लड़का कहता है की मेने आसामन में pariyon को देखा है किसने जब यह सुनता है तो कहता है की शायद उसके लड़के ने बादल देखे होंगे,
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
जब किसान कहता है की हमे चलना चाहिए तो लड़का कहता है की मेने बादल में कुछ pariyon को देखा है तभी किसान कहता है की ठीक है तुम्हे परियां नज़र आ गयी है अब हमे घर की और चलना होगा दोनों ही घर की और जाते है मौसम बहुत ज्यादा ही खराब हो गया था किसान अपने लड़के को लेकर जल्दी ही घर की और जा रहा था बारिश लगातार हो रही थी तभी किसान का पैर अचानक ही फिसल गया था वह दूसरे खेत में चला गया था और बेहोश हो गया था यह देखकर छोटा लड़का डर गया था
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
वह अपने पिताजी को उठा रहा था but कोई भी फायदा नहीं हो रहा था वह लड़का डर जाता है Because उसे कुछ भी समझ नहीं आता है वह क्या करे, घर अभी काफी दूर था, किसान और उसका लड़का ही घर में रहते थे और कोई भी नहीं था, किसने का दूसरा लड़का पढ़ाई के लिए शहर गया था घर पर कोई नहीं था आस पास भी कोई नज़र नहीं आ रहा था, छोटा लड़का दुखी हो जाता है उसे कोई रास्ता नज़र नहीं आता है तभी आसामन से कुछ परियां नीचे आती है
वह देखती है की छोटा लड़का दुखी है वह उसके पिताजी को उठाती है और छोटे लड़के को भी साथ में लेती है और उन्हें घर की और ले जाती है जब वह घर पहुंच जाते है तो वह लड़का कहता है की आप सभी pariyon को मेने देखा था आप सभी आसामन में उड़ रही थी मेरे पिताजी आपकी बहुत सारी kahani सुनाते है मुझे आपकी kahani बहुत अच्छी लगती है मगर आपको कभी देखा नहीं था आज मेने आपको देख लिया है उसके बाद वह परियां उसके पिताजी को ठीक करती है जब पिताजी को होश आता है तो वह देखता है की वह तो घर में है,
उसका लड़का पास में बैठा है और बाहर बारिश हो रही है but उसके कपड़े सूखे है जब वह घर की और चला था तो वह बहुत गीला हो गया था वह यहां पर कैसे आया है कुछ बात समझ में नहीं आ रही है, वह किसान अपने लड़के से पूछता है की हम दोनों यहां पर कैसे आये है जबकि मुझे याद है की मेरा पैर फिसल गया था तभी लड़का कहता है की हमे यहां पर वह परिया लायी है, जिन्हे में आसमान में देखा था यह बात सुनकर किसान कहता है की मुझे यकीन तो हो नहीं रहा है
But लड़का बार बारे ऐसी बात नहीं कह सकता है, इस बात में कुछ तो ऐसा है जो मुझे समझ नहीं आ रहा था किसान ने पूछा की वह सभी परियां कैसी नज़र आती है किसान का लड़का कहता है की वह बहुत बड़ी है और आसामन में उड़ती है उनके पंख है, किसान को कुछ भी समझ नहीं आता है but वह कुछ नहीं कर सकता है वह जानता है की उसका लड़का एक बात को बार बार नहीं कह सकता है उसे परियाँ नज़र आयी है तो हो सकता है की परियाँ यहां पर आयी हो,
Pariyon ki kahani and fairy tales story in hindi
क्योकि मेरा लड़का बहुत छोटा है वह मुझे यह पर नहीं ला सकता है ऐसा लगता है की परियां ही हम दोनों को यहां पर लायी है अगर यह बात सच है तो वह सभी कहानी भी सच है जो मेने उसे सुनाई है कुछ बाते जीवन में ऐसी भी होती है जिन्हे हम समझते है मगर यकीन नहीं होता है उन सभी बातो में से एक परियों की बात है, अगर आपको यह pariyon ki kahani and fairy tales story in hindi, परियों की नयी कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है
Read More Hindi Kids Story :-
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी
अच्छा प्रयास है | धन्यबाद