nice moral stories in hindi
एक अच्छी मोरल कहानी
मोरल कहानी, एक आदमी हमेशा ब्राह्मण के लिए हर रोज भोजन तैयार करवाता था उसका मानना था कि अगर हम ब्राह्मणों को खाना खिलाएंगे तो इससे हमारा नसीब धीरे-धीरे अच्छा होने लगेगा जब एक आदमी उसके पास आया और कहने लगा कि आप हर रोज एक ब्राह्मण को खाना खिलाते हैं इससे क्या फायदा होगा
उस आदमी ने कहा कि हमे फायदे के लिए नहीं हमें तो उनकी सेवा करनी चाहिए हमें उस सेवा में कभी भी फल की इच्छा नहीं रखनी चाहिए अगर हम फल की इच्छा रखेंगे तो हमारी सेवा बेकार हो जाएगी उस आदमी का मानना यह था कि अगर हम अपने मन से सच्ची सेवा करते हैं तो इससे भगवान खुश होते हैं और जब भगवान खुश होते हैं तो उनकी सारी परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं
लेकिन वह आदमी यह नहीं जानता था कि इसके पीछे भी बहुत से कारण छिपे हैं जब साधुओं को पता लगा कि वह आदमी हर एक साधु को हर रोज भोजन खिलाता है तो उसमें कुछ ऐसे साधु भी शामिल हो गए जोकि साधु नहीं थे बल्कि वह हमेशा काम करने से बचते थे इसलिए साधु का रूप बनाकर वह भी उस आदमी के पास आ गए वह आदमी इस बात को बिल्कुल भी नहीं जानता था कि कुछ इसमें साधु हैं और कुछ ऐसे लोग हैं
जो कि हमेशा काम से बचना चाहते हैं 1 दिन उस आदमी के सपने में भगवान आए और कहने लगे कि मैं तुम्हारी सेवा से खुश हूं तुम जो चाहो मुझसे मांग सकते हो उस आदमी ने कहा है कि अगर आप मुझे कुछ देना ही चाहते हैं तो मेरा सिर्फ एक ही सवाल है कि आप सबके लिए हमेशा खुशियां बांटे, हर आदमी जीवन में हमेशा खुश रहे यही मेरी इच्छा है
भगवान ने उसकी बात सुनी और वह मुस्कुराये और कहने लगे कि सबको अपने भाग्य के अनुसार ही फल मिलता है जैसा वह कर्म करता है उसी के अनुसार उसका फल मिलता है अगर सभी लोग अच्छे कर्म करेंगे जीवन में कभी भी दुखी नहीं होंगे इतना कहकर भगवान अंतर्ध्यान हो गए और उस आदमी की आंखें खुल गई
मोरल कहानी, जब आदमी बाहर आया तो कुछ साधु का रूप बनाकर आदमी बात कर रहे थे कि आज मुझे खाना खाना है कल तुम्हारी बारी है इस तरह जब उस आदमी ने उनकी बात सुनी तो वह समझ गया कि इसमें कुछ साधु हैं और कुछ साधु का रूप बनाकर यहां पर आए हैं लेकिन वह यह जानता था कि मुझे तो सेवा करनी है मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह साधु का रूप बनाकर आएं हैं या साधु हैं मुझे तो सिर्फ सेवा ही करनी है क्योंकि मेरा धर्म ही सेवा करना है इसलिए दोस्तों सच्ची सेवा वही होती है जो अपने मन से होती है.
Read More-परेशानियों से बचे एक कहानी
Read More-सब कुछ बह जायेगा हिंदी कहानी
Read More-क्रोध से दूर रहे कहानी
Read More-बुद्धि की परीक्षा की कहानी
Read More-बाहुबली के क्रोध की कहानी
Read More-बदले की भावना की कहानी
Read More-अंधे को मिली सजा की कहानी
Read More-संत के स्वप्न की कहानी
Read More-अपने मन के राजा की कहानी
Read More-अंधे को मिली सजा की कहानी
Read More-संत के स्वप्न की कहानी
Read More-अपने मन के राजा की कहानी
Read More-अंधे को मिली सजा की कहानी
Read More-मेहनत का फल हिंदी कहानी
Read More-भिखारी और राजा की कहानी
Read More-सच्चे दोस्त की कहानी
Read More-चश्में की हिंदी कहानी
Itni badiya kahani ke liye na to shabd hain aur na hi koi comment kiya ja sakta hai. Bas itna hai ki agar hum sab achi tarah sache dil se seva karni seekh jaayein kisi tarah to is duniya mein kisiko bheekh nahin maangni padhegi aur sab khush aur santusht rahenge.
Khair, bahut bahut shukriya aapka, itni achi kahani share karne ke lye.
Thanks a lot 🙂
thanks Priyanka Mishra