लड़के की मेहनत नयी कहानी, New hindi story for children

Author:

New hindi story for children | Hindi stories

लड़के की मेहनत नयी कहानी, New hindi story for children, आज तो बहुत भूख लग रही है मैं जब घर से निकला था तो मुझे चलते हुए काफी देर हो गई थी जिसके कारण मैं रास्ते में कहीं भी नहीं रुक पाया था और उसी के कारण मुझे बहुत भूख लग गई है.

लड़के की मेहनत नयी कहानी : New hindi story for children

hindi story.jpg
New hindi story for children may 2019

मां कहती है कि तुम थोड़ी देर बैठो मैं तुम्हारे लिए खाना लेकर आती हूं उसके बाद मां अपने बेटे के लिए खाना लेकर आ गई और पूछा कि तुम्हें वहां पर तुम्हारे पिताजी मिले थे बेटे ने कहा कि मैंने उन्हें काम करते हुए देखा था वह उसी खेत में काम कर रहे थे मैं जानता हूं कि पिताजी बहुत मेहनत कर रहे हैं but हमारे पास इस से ज्यादा कुछ भी नहीं है हम सभी परेशान नजर आते हैं Because पिताजी बाहर रहकर काम करते हैं और हम यहां पर रहते हैं यहां पर भी हमें थोड़ा काम मिल पाता है लड़का मां से कहता है कि हमें यही पर ही काम देख लेना चाहिए जिससे कि पिताजी भी यहीं पर रहे और हम सभी साथ मिलकर काम करते रहें पिताजी को वहां पर काम करते हुए देख मुझे अच्छा नहीं लगता है माता ने कहा कि वह इसलिए काम करते हैं

चालाक किसान किड्स कहानी

Because हमें यहां पर खाना मिलता है अगर वह काम छोड़ देंगे तो हम खाना कहां से खाएंगे तुम्हें यह बात सोचनी चाहिए लड़का कहता है कि आप समझ नहीं रही है मैं चाहता हूं कि पिताजी यहां पर रह कर कोई काम ढूंढ ले इतनी दूर काम करने की जरूरत ही क्या है माता ने कहा कि कहा कि तुम्हारे पिताजी ने यहां पर बहुत काम ढूंढने की कोशिश की थी but उन्हें कोई भी काम नहीं मिला इसी वजह से उन्हें वहां पर जाना पड़ा यह बात तुम अच्छी तरह जानते हो फिर भी तुम मुझसे पूछ रहे हो लड़का कहता है कि मैं पिताजी के बिना बहुत ही मुश्किल रह पाता हूं मुझे अपने पिताजी के साथ रहना है

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

अब मुझे यहां पर अच्छा नहीं लगता है माता भी परेशान हो जाती है Because लड़का बार-बार जिद कर रहा है जब से अपने पिताजी से मिला है तब से उन्हीं के पास जाने को कह रहा है अब मैं इसे कैसे समझाऊं कुछ भी समझ में नहीं आता है माता ने कहा कि तुम चिंता मत करो मैं इस बारे में बात करूंगी but फिलहाल तो मैं इस बारे में कुछ भी मत सोचो और अपने काम पर लग जाओ तुम्हें भी तो काम पर जाना है अगर तुम काम पर नहीं जाओगे तो तुम समझ सकते हो क्या घर कैसे चलेगा तुम दोनों ही बहुत मेहनत करते हो तुम्हारे पिताजी वहां पर रहकर काम कर रहे हैं और तुम यहां पर काम करते हो तभी तो यह घर चल रहा है इस बात को तुम समझ सकते हो

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

अगर तुम्हारे पिताजी को यहां पर काम मिल जाता है तो वह उस जगह को छोड़कर यहां पर आ जाएंगे उसके बाद लड़का चला जाता है Because उसे उम्मीद है कि शायद पिताजी उसकी बात सुनकर यहां पर आ जाएं और वह अपने काम पर चला जाता है कुछ दिन बाद ही उसके पिताजी की तबीयत खराब हो जाती है और वह काम नहीं कर पाते हैं इसी वजह से वह घर वापस आ जाते हैं उन्हें देखकर लड़का खुश हो जाता लेकिन जब उसे पता लगता है कि उसके पिताजी बीमार पड़ गए हैं तो उसे बहुत दुख पहुंचता है Because वह उन्हें बहुत प्यार करता है but उनकी तबीयत खराब हो गई है इस वजह से लड़का परेशान हो जाता है

छोटा जादूगर किड्स कहानी

वह नहीं चाहता था कि उसके पिताजी बीमार पड़े Because उनके साथ बात करना चाहता था but उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई जिसके कारण उन्हें घर पर आना पड़ा था माता को भी यह बात अच्छी नहीं लग रही थी Because उसके पति बीमार हो गए हैं और यहां पर आ गए हैं जिसके कारण उन्हें काम की भी समस्या रहेगी और वह परेशानी में भी रहेंगे जब तक वह काम के बारे में सोचते हैं उनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ जाएगी कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था

बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी

वह लड़का काम पर भी जाता था और अपने पिताजी की सेवा भी करता था धीरे-धीरे पिताजी ठीक होने लगे और अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुके थे उन्होंने कहा कि मुझे काम पर चले जाना चाहिए तभी लड़के ने कहा कि आपको काम करने की जरूरत नहीं है अगर आप काम करना ही चाहते हैं तो यहां पर काम की तलाश कर सकते हैं but जब तक आपको कोई काम नहीं मिलता है तब तक मैं आपके लिए काम करूंगा but मैं अब यह नहीं चाहता कि आप यहां से जाएं मुझे आपकी जरूरत है आप समझते क्यों नहीं हो

आठ सबसे अच्छी कहानी

दो शेर की नयी कहानी

तभी पिताजी कहते हैं कि मैं समझ गया हूं कि हमारा लड़का बड़ा हो रहा है अब उसे मेरी जरूरत महसूस हो रही है मुझे अच्छा लग रहा है कि लड़के को मेरी चिंता हो रही है इसने मेरी बहुत सेवा की जिसकी वजह से मैं बहुत जल्दी ही ठीक हो गया मैं नहीं चाहता कि हमारा परिवार परेशानी में पड़ जाए इसीलिए मैं काम की तलाश करने चला जाता हूं उसके पिताजी को जल्दी ही एक सेठ के यहां पर काम मिल जाता है और वह उन्हीं के साथ रहकर काम करने लगते हैं लड़के को भी बहुत अच्छा लगता है Because उसके पिताजी साथ में रहकर काम कर रहे हैं कोई भी दूर नहीं रहना चाहता है सभी काम की वजह से दूर रहते है तभी जीवन चलता है यह जीवन आसान नहीं है मगर हम इसे आसान बना सकते है जिससे जीवन के कुछ अच्छे पहलू साथ में जी पाए

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

जादू की किताब पुरानी कहानी

यह जीवन भी कहानी की तरह है अगर हम सभी साथ हैं तो हमें बहुत अच्छा लगता है हमें एक दूसरे की जरूरत महसूस होती है but अगर हम कहीं अलग अलग हो जाएं तो शायद हमारे जीवन में खुशियां कभी नहीं मिलेंगे, लड़के की मेहनत नयी कहानी, New hindi story for children, hindi stories अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप शेयर भी कर सकते है.

 

मेहनत का जीवन पर प्रभाव हिंदी कहानी : hindi stories

hindi stories, वह लड़का काम की तलाश कर रहा था उसे अभी तक कोई भी काम नहीं मिल पाया था वह सोचता था की अगर मुझे काम मिल जाये तो में बहुत मेहनत कर सकता हु but मुझे कोई काम नहीं मिल रहा है वह सड़क के किनारे पर बैठ जाता है, वह सोचता है की अभी तक मुझे काम नहीं मिला है घर पर सभी लोग सोच रहे होंगे की मुझे आज काम मिल जायेगा but कोई काम नहीं मिला है यह सुनकर उन्हें बहुत दुःख भी हो सकता है, वह बैठा हुआ सोच रहा था तभी उसके सामने से एक आदमी जाता है, “hindi stories

राजा और रानी की अच्छी कहानी

वह उसे एक रुपया देता है वह आगे बढ़ जाता है लड़का सोचता है की यह आदमी मुझे भिखारी समझ रहा है वह उसके पास जाता है वह उसका एक रुपया वापिस कर देता है यह देखकर वह आदमी कहता है की मुझे ऐसा लगता है की तुम्हे इससे अधिक पैसे चाहिए वह तुम्हे नहीं मिल सकते है वह लड़का कहता है की ऐसी बात नहीं है, मुझे काम की तलाश है, but कोई भी काम मुझे नहीं मिल रहा है में भिखारी नहीं बनना चाहता हु, इसलिए में काम करना चाहता हु यह सुनकर वह आदमी कहता है की अगर तुम काम ही करना चाहते हो तो वह काम तुम्हे मिलेगा,

New hindi story for children, hindi stories

वह आदमी उसे अपने साथ में ले जाता है, वह आदमी पूछता है की तुम्हारे घर में कौन है वह बताता है की सभी है but पिताजी की तबियत ठीक नहीं है वह काम करते थे but अब नहीं कर पा रहे है, इसलिए जब तक वह ठीक नहीं होते है तब तक में काम कर सकता हु यह सुनकर वह आदमी कहता है की तुम बहुत मेहनत कर सकते हो Because तुम काम करना चाहते हो, जो लोग काम करते है वह जीवन में आगे बढ़ जाते है, इसलिए मेहनत जीवन में बहुत जरुरी होती है

Read More Hindi Kids Story :-

पेड़ के भूत की जातक कथा

सबसे अच्छी जातक कथा

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

बीरबल और नगर की कहानी

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

आदमी की मूंगफली किड्स कहानी

मेरी किस्मत कब बदलेगी कहानी

राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी

धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी

जादुई नाव की कहानी

अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी 

दादी माँ की कहानी

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

खाने की समस्या बच्चों की कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

नानी की पुरानी कहानी

साथ देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

Read More Tenaliram ki kahani :-

तेनाली रमन के डर की कहानी

तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी

तेनाली रमन और राजगुरु की कहानी

तेनालीरमन की दावत कहानी

तेनाली रमन पर हमला कहानी

तेनाली ने सिखाया सबक कहानी

तेनालीराम और सोने की गुफा