Motu patlu hindi story
Motu patlu hindi story, एक बार पतलू ने कहा की हमें कुछ ऐसा काम करना चाहिए जिससे हमारी आमदनी भी बहुत हो और हमें धन की कमी भी न हो मोटू ने कहा की कोई काम है तुम्हारी नज़र में जिसको हम कर सकते है पतलू ने कहा की हमें गुलाब के फूल की खेती करनी चाहिए उससे हमें बहुत ही आमदनी होगी “मोटू” ने कहा की इसको करने में तो बहुत ज्यादा समय लगेगा..
मोटू पतलू और जादुई फूल की कहानी:- Motu patlu hindi story
पतलू ने कहा की हमें डॉ झटका के पास जाना होगा वो ही हमारी मदद करेंगे जब मोटू पतलू डॉ झटका के पास गए तो उन्होंने ने अपनी बात केहि की कोई ऐसा उपाए बताये जिससे हमारी फूलो की खेती जल्दी हो जाए डॉ झटका ने एक उपाय बताया की जब तुम यह दवाई जोकि बहुत ही स्पेशल है छोटे पौधे पर गिरा दोगे तो यह फूल एक रात में बहुत ज्यादा मात्रा में आ जायँगे पर इस बात का ध्यान रखना की हर पौधे पर एक ही बून्द डालनी है
पेटू पंडित हास्य कहानी
मोटू और पतलू दवाई को लेकर वापिस आ गए और पतलू से मोटू ने कहा की मुझे दवाई डालनी है तुम सारे गमले यह पर लेकर आ जाओ पतलू गमले लेकर आया तब तक “मोटू” ने बहुत सारी दवाई हर गमले में दाल दी, इस पर पतलू ने कहा की तुम्हे इतनी सारी दवाई नहीं डालनी चाहिए थी अब पता नहीं क्या होगा
भगत बत्तख की कहानी
उसके बाद पतलू ने डॉ झटका से कहा की “मोटू” ने बहुत सारी दवाई दाल दी है अब क्या होगा डॉ झटका ने कहा की अब तो तुम्हे सुबह को ही पता चलेगा, सुबह होते ही जब मोटू और पतलू ने देखा की छोटे गुलाब के पौधे बहुत ही बड़े हो गए है और जादुई फूल के दांत भी बन गए है अब सभी पौधे काटने के लिए “मोटू” और पतलू के पीछे भागे उन्हें देख कर मोटू और पतलू भी वह से डॉ झटका के पास गए
शेखचिल्ली की कुश्ती
जब मोटू और पतलू डॉ झटका के पास गए और कहा की फूल तो हमें काटने के लिए आ रहे है डॉ झटका ने देखा की फूल बाहर खड़े उनका इंतज़ार कर रहे है तभी डॉ झटका ने एक दवाई बनाई जिससे फूलो पर डालने से फूल पहले की तरह बन जाते है दवाई लेकर डॉ झटका अपनी छत की दिवार पर चढ़े और सभी फूलो पर दवाई दाल दी और सब पहले जैसा हो गया है
शेखचिल्ली का मजाक
motu patlu hindistory, पतलू ने कहा की जभी कोई काम शुरू होता है मोटू तुम उस काम को बिगाड़ देते हो अब हमारा फूलो का काम भी नहीं बना और हमें मुसीबत साथ में मिली ये सब तुम्हारी वजह से है इसलिए दोस्तों हमेशा ये याद रखना चाहिए की जितना बताया गया है उतना ही करे अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे.
मोटू की भूख हिंदी कहानी
“मोटू” ने आज देखा की उनके पास कुछ भी खाने को नहीं है, वह पतलू से कहता है की मुझे बहुत भूख लगी है यहां पर कुछ भी खाने को नहीं है, पतलू इस बात को जानता है की यहां पर कुछ भी नहीं मिलने वाला है क्योकि राशन बहुत जल्दी ही खत्म हो गया था, क्योकि उनके पास अब धन की भी कमी हो गयी थी, “मोटू” कहता है की मुझे जल्दी ही काम करना होगा
उपकार की सच्ची कहानी
क्योकि खाने को नहीं मिला तो में कही भी नहीं जा सकता हु,“मोटू” समोसे वाले से मिलता है उसके समोसे खाता है, उसके बाद भाग जाता है क्योकि उसके पास धन नहीं था, वह भागता हुआ एक बाग़ में जाता है जिसमे एक माली पहरा दे रहा था, क्योकि बाग़ में बहुत से आम थे यह देखकर “मोटू” कहता है की अगर में यहां पर काम करता हु तो आप मुझे धन दे सकते है माली मान जाता है,
शेखचिल्ली की दुकान
क्योकि वह पहरे की वजह से अपने घर भी बहुत कम जाता है,, “मोटू” रखवाली करता है, माली घर चला जाता है लेकीन जब “मोटू” को भूख लगती है, वह सोचता है की यहां पर आम है, यही खाने चाहिए,“मोटू” को भूख तो ऐसी है, की एक बार खाने को शुरू किया तो वह रुकता नहीं है, जब माली आता है, वह कहता है की यहां के सभी आम कहा चले गए है तभी “मोटू” कहता है
मुझे लग रहा था की अगर यहां पर कोई आम चुराने आता है, तो उसे यहां पर एक भी आम नहीं मिलने वाला है इसलिए मेने पहले ही सभी आम खा लिए यह सुनकर माली बहुत गुस्सा होता है वह “मोटू” को पीटने वाला ही था की “मोटू” वह से भाग गया था, वह घर जाकर कहता है की पतलू आज तो में बहुत मुश्किल से बच पाया हु,
शेखचिल्ली की तबीयत
उसके बाद “मोटू” सब कुछ पतलू को बता देता है, पतलू कहता है की यह तुमने ठीक नहीं किया है, क्योकि इसमें गलती तुम्हारी थी, मगर “मोटू” को तो बहुत भूख लगी थी, वह किसी की कहा सुनता है, उसके बाद “मोटू” को कही भी काम नहीं मिलता है, क्योकि वह काम नहीं करता है, बल्कि नुक्सान ही करता है, अगर आपको यह दोनों motu patlu hindi story पसंद आयी है, तो शेयर करे,
मोटू का सपना हिंदी कहानी
यह कहानी मोटू के सपने की है. वह एक सपना देखता है. जिसमे उसे एक हीरा मिलता है. अब मोटू पतलू से कहता है. मुझे सपने में एक हीरा नज़र आया था. वह बहुत बड़ा हिरा था. मुझे वह जगह भी पता है. जिस जगह पर वह हीरा मिल सकता है. यह सुनकर पतलू कहता है. तुमने सपना देखा है. इसलिए सपने सच नहीं होते है. तुम्हे हीरा कैसे मिल सकता है. मगर वह मोटू पतलू की बात नहीं मानता है. क्योकि उसे हीरा नज़र आया था.
शेख चिल्ली बना डॉक्टर
वह पतलू से कहता है में उस हीरे को लेने जा रहा हु. तुम्हे मेरे साथ में चलना होगा. पतलू को कुछ समझ नहीं आ रहा था. क्योकि कोई सपना कैसे सच हो सकता है. मोटू ने आज ही वह सपना देखा है. उसके बाद वह उस सपने के लिए जा रहा है. जिसके बारे में पता नहीं है. मगर जब मोटू कहता है पतलू भी उसके साथ जाता है वह जानता है. यह सपना पूरा नहीं होने वाला है. कुछ समय बाद दोनों पहुंच जाते है. उसके बाद वह मोटू कहता है. हमे उस पेड़ के पास जाना होगा. वही पर वह हीरा होगा.
शूरवीर की लघु कहानी
मोटू पतलू को साथ में लेकर जाता है. वह दोनों उस पेड़ के पास पहुंच जाते है. अब वह हीरे की तलाश करते है. वह पेड़ की जड़ को खोजता है. क्योकि सपने में उसे वही पेड़ की जड़ के पास हीरा मिलता है. अब मोटू कहता है यह मेरा सपना है. यहां पर हीरा है. यह देखकर पतलू को यकीन नहीं होता है. अब वह मोटू कहता है. हम दोनों अमीर बन सकते है. पतलू हीरा देखता है. वह हीरा बहुत बड़ा था. मगर किसी काम का नहीं था. वह नकली हीरा था.
शेखचिल्ली का कुआं
पतलू कहता है तुम्हारा सपना तो पूरा हो गया है. मगर वह हीरा नकली है. हम अमीर नहीं बन सकते है. मगर मोटू कहता है. कोई बात नहीं है. हम अमीर नहीं बन सकते है. मगर मेरा सपना सच हो गया है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Stories :-