Moral values stories in hindi
moral values stories in hindi, एक साधु महाराज जी अपने यहां पर बच्चों को शिक्षा दे रहे थे वह अपने बच्चों को यह शिक्षा दे रहे थे कि हमें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और मुश्किलों का सामना करने के बावजूद भी हमें आगे ही बढ़ते रहना तभी हम अपनी मंजिल को पा सकेंगे.
गुस्सा क्यों हिंदी कहानी : moral values stories in hindi
तभी उस आश्रम के पास एक महिला और एक पुरुष लड़ते हुए आए और वह किसी बात पर झगड़ा कर रहे थे और बहुत तेज तेज बोल रहे थे साधु महाराज जी ने अपने शिष्यों से कहा कि यह दोनों महिला और पुरुष दोनों ही साथ में है और फिर भी बहुत तेज तेज बोल रहे हैं
इसका क्या कारण हो सकता है क्या तुम में से कोई भी शिष्य मुझे जवाब देगा एक शिष्य ने कहा कि साधु महाराज जी यह इसलिए झगड़ा कर रहे हैं और बहुत तेज तेज बोल रहे हैं Because यह है अपना गुस्सा बाहर निकालना चाहते हैं, इसी तरह बहुत से शिष्यों ने साधु महाराज जी से अनेक प्रकार के जवाब दिए पर साधु महाराज जी किसी भी बात से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम गुस्सा बाहर निकालना चाहते हैं अगर हम एक दूसरे के सामने होते हुए भी बहुत तेज बात करते हैं
जीवन अच्छे में बदल सकता है हिंदी कहानी
तो इससे हमारे दोनों के बीच की दूरियां बढ़ती है Because जैसी हम तेज बोलते जाते हैं दूसरा इंसान पीछे हटता चला जाता है और इससे हमारे आपसी संबंधों में भी दूरियां बनी रहती है जिसके कारण बहुत से मनमुटाव हो जाते हैं और जीवन शैलियों को चलाना भी कठिनाइयों के साथ और बढ़ता जाता है, अगर हम किसी से नाराज है और वह व्यक्ति सामने है तो हम आराम से बात कर सकते हैं Because आराम से बात करने से बीच की दूरियां नहीं बढ़ेंगे अगर हम बहुत तेज बोलेंगे तो इससे हमें मानसिक परेशानियां भी होंगी और हमारे बीच के संबंध में खराब हो जाते हैं
इसलिए अगर नाराजगी भी हो तो आराम से ही बोलना चाहिए आराम से बोलने से शायद समस्या का भी समाधान हो जाए इस बात का उत्तर सुन शिष्यों के मन में विचार आने लगा और वह समझ गए कि हमें अपने जीवन में कभी भी गुस्सा नहीं करना चाहिए. अगर हम जीवन में गुस्से को अपनाते है तो हम कुछ भी नहीं कर सकते है गुस्सा हमारे जीवन में अहम फैसले लेने में परेशानी पैदा करता है वह हमे कभी भी सही राह नहीं दिखाता है इसलिए इसे दूर ही रखना चाहिए, गुस्सा क्यों, moral values stories in hindi अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.
गुस्सा नहीं करना चाहिए एक मोरल हिंदी कहानी :- moral values stories in hindi
यह कहानी एक आदमी की है, जिसे बहुत गुस्सा आता था, जिसकी वजह से वह अनेक बार परेशानी में आ गया था, मगर वह नहीं समझ रहा था, शायद उसे अपने गुस्से पर काबू करना नहीं आता है, अगर इंसान अपने गुस्से को काबू नहीं करता है तो वह बहुत बड़ी समस्या में पड़ सकता है, but वह इस बात को नहीं समझ रहा था, एक दिन वह अपने काम पर गया था, आज उसका मन काम में नहीं लग रहा था,
मेरे जीवन का निर्णय प्रेरणादायक हिन्दी कहानी
ऐसा क्यों हो रहा था, इसकी वजह उसका गुस्सा थी, जिसे वह अपने वश में नहीं कर सकता था, जब वह अपने काम से वापिस आ रहा था, तब वह बहुत तेज बाइक चला रहा था, यह सब कुछ उसके गुस्से की वजह से था उसका गुस्सा हर दिन बढ़ता ही जा रहा था इसका मुख्य कारण कुछ भी हो सकता था, but अब वह घर में भी सभी झगड़ा करता था उसे बहुत समझाया जाता है, but वह कुछ नहीं समझता है, अब हम अपनी कहानी में आगे बढ़ते है वह अपने घर आ रहा था, वह गुस्से में यह नहीं देख रहा था
वह किस और जा रहा है वह अपनी बाइक के साथ एक पेड़ से टकरा जाता है, जिसकी वजह से उसे बहुत चोट आती है, आज उसे लग रहा था वह गुस्से की वजह से यह सब कुछ कर रहा था वह अगले दिन जब होश में आता है तब वह घर में होता है सभी लोग परेशान हो रहे थे Because वह नहीं जानते थे की क्या हुआ था, उससे सभी लोग पूछते है यह सब कुछ कैसे हुआ है, वह कहता है की यह सब उस गुस्से की वजह से हुआ है, अगर में अपने गुस्से को कम कर देता तो बहुत अच्छा होता है, but यह काम नहीं हो सकता था
जिसकी वजह से आज यह सब कुछ है, आज में यहां पर तकलीफ में आ गया हु, जबकि गुस्से ने मुझे यहां पर लाकर खड़ा कर दिया है, आज वह आदमी समझ गया था, यह गुस्सा किसी भी काम का नहीं है, यह हमे परेशानी में खड़ा आकर देता है, उस दिन के बाद वह अपने गुस्से को कम कर रहा था हम यह बात क्यों नहीं समझते है की जब यह गुस्सा आता है तो जीवन में परेशानी लाता है जिसकी वजह से हम कुछ नहीं कर सकते है, इसलिए हमे गुस्सा करना छोड़ देना चाहिए, अगर आपको यह मोरल कहानी (moral values stories in hindi) पसंद आती है तो शेयर जरूर करे
Read More Hindi Story :-
समस्या दूर हुई नयी हिंदी कहानी
निरंतर चलते रहिये प्रेरित कहानी
परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
great
thanks