moral stories for kids in hindi
राजा का गुस्सा एक कहानी
दोस्तों आपने गुस्से के बारे मैं तो सुना ही होगा की ये कितना खतरनाक होता है. चलिए अब आपको हम ऐसे ही एक गुस्से के बारे मैं बताते है. जिसमे राजा को अपनी रानी पर गुस्सा आ जाता है और फिर क्या होता है , वो आपको आगे कहानी मैं ही पता चलेगा. राजा बिक्रम अपनी रानी से किसी बात पर नाराज हो गए. नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उन्हें रानी को मायके जाने को कह दिया.
रानी ने सोचा कि शायद राजा ने गुस्से में ऐसा कहा है, इसलिए वह मायके नहीं गईं. जब राजा ने देखा कि रानी अभी तक मायके नहीं गई हैं तो उन्होंने गुस्से में कहा, तुम अभी तक यहीं हो, गई नहीं, सुबह होते ही अपने मायके चली जाना वरना अच्छा न होगा. तुम चाहो तो अपनी मनपसंद चीज साथ ले जा सकती हो. रानी सिसक कर अपने कमरे में चली गईं. वहां जाकर उसने रसूलदार को बुलाया. रसूलदार, रानी के सामने पेश हो गया. रानी ने राजा की नाराजगी के बारे में बताया और उनके हुक्म को भी बता दिया . रानी साहिबा अगर राजा ने हुक्म दिया है तो जाना ही पड़ेगा, और अपनी मनपसंद चीज ले जाने की बाबत जैसा मैं कहता हूं वैसा ही करें,
राजा की नाराजगी भी दूर हो जाएगी. रानी ने रसूलदार से कहे अनुसार राजा को रात में नींद की दवा दे दी और उन्हें नींद में ही डोली में डालकर अपने साथ मायके ले आई और एक सुसज्जित सोने वाले में कमरे सुला दिया. जब राजा की नींद खुली तो स्वयं को अनजाने स्थान पर पाकर हैरान हो गए, पुकारा, कोई है . उनकी रानी साहिबा उपस्थित हुईं. रानी को वहां देखकर वे समझ गए कि वे अपनी ससुराल में हैं. उन्होंने गुस्से से पूछा—तुम हमें भी यहां ले आई, इतनी बड़ी गुस्ताखी कर डाली.
Read more-ऊंट और सियार की कहानी
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
मेरे सरताज, आपने ही तो कहा था कि अपनी मन पसंद चीज ले जाना. इसलिए आपको ले आई. यह सुनकर राजा का गुस्सा जाता रहा, मुस्कराकर बोले, जरूर तुम्हें यह तरकीब रसूलदार ने ही बताई होगी. रानी ने हामी भरते हुए सिर हिला दिया. देखा आपने इस तरह से रानी ने आपने राजा के आदेश का पालन भी किया और उनके गुस्से को भी शांत किया. और वापिस आपने देश ख़ुशी ख़ुशी लौट गए.
Read More-राजा और सेवक की कहानी
Read More-दरबारियों की परीक्षा
Read More-मोटू पतलू और नगर की सफाई
Read More-अकबर और बीरबल की कहानी
Read More-अलादीन का जादुई चिराग
Read More-कौवे और मैना की बाल कहानियां
Read More-चालाक लोमड़ी और भालू की कहानी
Read More-मोटू पतलू और साधू बाबा
Read More-मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग
Read More-मोटू पतलू और जादुई फूल
Read More-मोटू पतलू और जादुई टापू
Read More-मोटू पतलू और मिलावटी दूध
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-छोटा भीम और क्रिकेट मैच
Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी
Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती
Read More-मोटू और पतलू का जहाज
Read more-ऊंट और सियार की कहानी
Read More- धनवान आदमी हिंदी कहानी
Read More-सेब का फल हिंदी कहानी
Read More-ढोंगी पंडित की कहानी
Read More-बेवकूफ दोस्त की कहानी
Read More-मोटू और पतलू के समोसे
Read More-अमरूद किस का हिंदी कहानी