Mooli benefits in hindi, मूली खाने के हिंदी फायदे

Author:

Mooli benefits in hindi

Mooli benefits in hindi, मूली को कुछ लोग पसंद करते है और कुछ नहीं पर मूली के बहुत से फायदे है अगर आप मूली का इस्तमाल करते है तो आपको बहुत फायदा होगा और इसके सेवन से आप बहुत सी बीमारी को दूर कर सकते है, आपको पता है की ये बहुत ही जरुरी है.

मूली खाने के हिंदी फायदे :- Mooli benefits in hindi

mooli.jpg
mooli benefits

आपके लिए पसंद आये या न आये पर अगर आप इसका सेवन कर सकते है तो बहुत अच्छा है, आइये जानते है की मूली Radish खाने से हमे क्या फायदे होते है,

 

1-अगर आपको डायबिटीज की परेशानी है तो आप मूली का सेवन हर रोज करिये इससे आपको बहुत फायदा होगा,

बुखार की समस्या में मूली के फायदे :-

2-सर्दियों में अगर आपको बुखार और झुकाम दोनों साथ में हो या बारी बारी आये तो

आपको कुछ महीने तक रोज एक मूली खाते है, तो आपको बुखार की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा,

इसे खाने के लिए आप सलाद के रूप में भी खा सकते है,

दूध और अंडे के फायदे 

3-अगर आपको कुछ अच्छा नहीं लगता है और भूख में भी कमी है

तो आप मूली का प्रयोग काले नमक के साथ करते है तो

आपको भूख खुलकर लगेगी, और इस परेशानी से भी छुटकारा मिल जायेगा.

आँखों के लिए मूली के फायदे :-

4-मूली में भरपूर मात्रा में विटामिन होता है और इसमे इसे तत्व पाए जाते है जो की हमारी आँखों के लिए काफी बहुत ही लाभदायक होते है, अगर आप एक मूली रोज सुबह खाते है तो आपकी आँखों की रौशनी भी बढ़ेगी और आँखों से जुडी समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा.

चने खाने के फायदे

एलोवेरा का प्रयोग 

5-अगर आप मूली का सेवन हर रोज करते है तो आप उच्च रक्तचाप जैसी समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा, क्योकि इसमे इस तत्व पाया जाता है जिससे हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है.

नींद न आना की समस्या में मूली के फायदे :-

6-मूली के सेवन से आप नींद न आना जैसी समस्य से छुटकारा पाया जा सकता है, अगर आप रोज एक मूली का सेवन करते है तो आप को अच्छी नींद आएगी और गैस जैसी समस्या का भी निदान हो जायेगा.

छुआरा खाने के फायदे

7-मूली का सेवन अगर आप हर रोज खली पेट करते है तो आप अपनी त्वचा में निखार ला सकते है, इससे हमारी त्वचा में काफी सुधार होता है, और अगर आपके किसी स्थान पर खुजली हो रही है तो आप मूली को पीस कर उस स्थान पर लगाए इससे आपको काफी लाभ होगा,

वजन कम करना में मूली के फायदे :-

8-अगर आप अपना वजन कम करना कहते है तो आप मूली का सेवन प्रतिदिन करे इसे आप सलाद के रूप में कर सकते और साथ ही इसे खाने से आपका वजन भी कंट्रोल होगा.

दही के चमत्कारी फायदे

9-मूली का रस भी बहुत ही फायदेमंद होता है इससे आप बालों में हो रही जुए को भी दूर कर सकते है मूली का रस निकाल कर आप अपने बालों में लगाए और थोड़ी देर बाद धो ले इससे आपको दो से तीन दिन में छुटकारा मिल जाएगा.

अपच की समस्या में मूली के फायदे :-

10-अगर आप मूली का सेवन करते है तो आपकी हड्डिया भी मजबूत होगी और दातो में भी चमक आ जाएगी. अगर आपके खाने से अपच की समस्या है तो आप इसे सलाद के रूप में सेवन करे तो आपका पेट भी ठीक रहेगा.

मैंगो के फायदे

11-मूली के सेवन से हम पथरी होने जैसी समस्या से भी बच सकते है और अगर पथरी बन गयी है तो आपको मूली गाजर सलजम के बीज मिलाकर पीस ले और इसका काढ़ा बना कर पिए इससे आपकी पथरी निकल जायेगी,

तरबूज के फायदे

12-Mooli benefits in hindi, मूली के बहुत से फायदे है और अगर आप इसका उपयो प्रतिदिन करते है तो आपको बहुत फायदा होगा, इसके खाने से पेट में होने वाले दर्द और पेट की बीमारी दूर हो जाती है,

इन्हे भी जरूर जानें:-

प्याज़ का उपयोग हमारे जीवन में

शहद के फायदे

चुकंदर के फायदे

खरबूजे के फायदे

अमरूद के फायदे

गुलकंद के फायदे

ओस की बूंदो के फायदे

गाजर के फायदे

सोयाबीन के फायदे

लाल मिर्च के फायदे

बासी रोटी के फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.