Lomdi ki kahani | Bandar ki kahani
Lomdi ki kahani, bandar ki kahani, जंगल में एक लोमड़ी रहती थी लोमड़ी बहुत ही तेज और चालाक थी वह जंगल के सभी जानवरों को परेशान करती रहती थी जंगल के सभी जानवर जानते थे कि लोग “लोमड़ी” किसी का भी बेवकूफ बना सकती है अपना मतलब निकालने के लिए एक दिन लोमड़ी पेड़ के नीचे बैठी थी उसने सोचा बहुत दिन हो गए जंगल के जानवरों का पागल नहीं बनाया चलो आज एक नई तरकीब निकालते हैं उसने जंगल के सभी जानवरों तक यह खबर पहुंचा दी की
अकल की दवाई लोमड़ी की हिंदी कहानी :- lomdi ki kahani
“लोमड़ी” के पास अक्ल की ऐसी दवाई है जिसको खाने से में सबसे ज्यादा बुद्धिमान दिमाग हो जाता है औरत लोमड़ी अकल की दवाई को रोज खाती है तभी तो वह इतनी तेज और चालाक है, “लोमड़ी” की इस चालाकी को समझ गए और कुछ जानवर उसकी बातों में आ गए उनमें से एक बंदर भी था बंदर ने जब यह सुना कर लोमड़ी के पास अकल की दवाई है तो वह दौड़ा दौड़ा लोमड़ी के पास गया बोला लोमड़ी मुझे भी अकल की दवाई दे दो
“लोमड़ी” ने कहा तुम दवाई तो ले लो पर उसके बदले तुम्हें मुझे कुछ देना होगा “लोमड़ी” ने कहा मुझे कोई जानवर चाहिए जिससे मैं खाकर भूख मिटा सकता है कोई जानवर “लोमड़ी” के लिए खाने के लिए ले आया बदले नहीं लोमड़ी ने उस को अंगूर दे दिए बंदर ने कहा दीदी यह तो अंगूर है लोमड़ी ने कहा देखो आ गई ना अकल ऐसी दवाई है जिसको खाने से पहले ही दिमाग तेज हो जाता है और हम अपनी जीत को पहचान लेते हैं बंदर अपनी बेवकूफी पर पता नहीं लगा और जंगल के
lomdi ki kahani, bandar ki kahani, सभी जानवरों को जब बंदर ने यह बात बताई तो सब जानवर उससे हंसने लगे और कहने लगे तुम लोगों की बातों में कैसे आ गए वह तो है ही इतनी चालाक इंसान हमारे सामने कितना भी अच्छा बन जाए हमें कभी भी उस पर भरोसा नहीं करना चाहिए.
बंदर ने सिखाया सबक हिंदी कहानी :- bandar ki kahani
“बंदर” ने सोचा की आज “लोमड़ी” को सबक सिखाना चाहिए क्योकि इसने बहुत परेशान किया हुआ है, इसलिए वह “बंदर” लोमड़ी को सबक सिखाना चाहता था मगर वह “लोमड़ी” बहुत तेज है वह मेरी बातो में आने वाली नहीं है, क्योकि वह सोचेगी में उससे बात क्यों कर रहा हु, इसलिए मुझे कुछ योजना बनानी होगी, वह “बंदर” कुछ सोचता है अब उसे समझ आ जाता है, की वह लोमड़ी को क्या कह सकता है, जिससे वह उसकी बातो पर विश्वाश कर सकती है,
वह “बंदर” लोमड़ी के पास जाता है, लोमड़ी “बंदर” को देखती है, वह पूछती है, तुम यहां पर क्यों आये हो, वह “बंदर” कहता है मुझे आज उस जगह का पता चल गया है, जिस जगह पर “लोमड़ी” को बहुत शिकार मिल सकता है, यह बता सुनकर “लोमड़ी” ने कुछ भी सोचा नहीं था, वह शिकार का नाम सुनकर बहुत खुश हो गयी थी, क्योकि उसे वह शिकार पाना था, वह “बंदर” से कहती है, की मुझे वह सभी शिकार कैसे मिल सकते है, “बंदर” कहता है, तुम्हे वह रास्ता दिखा सकता हु, उसके बाद तुम्हे वह शिकार मिल सकता है, लोमड़ी बहुत खुश थी, आज उसे शिकार मिलने वाला है,
वह “बंदर” से कहती है, मुझे उस जगह पर ले जा सकते हो तो अभी चलते है, “बंदर” कहता है जब शमा होगी तो तुम्हे उस जगह पर ले जा सकता हु तभी तुम्हे वह सभी शिकार मिल सकते है, यह सुनकर “लोमड़ी” कहती है, की शाम को ही जाना ठीक क्यों है, अभी जाने में क्या समस्या है, “बंदर” कहता है अभी जाने से कोई फायदा नहीं होगा अभी तुम्हे शिकार नहीं मिलने वाला है, लोमड़ी सोचती है, जब अभी शिकार नहीं मिलेगा तो क्या फायदा होगा “लोमड़ी” इतनी सी बात नहीं समझ रही थी, की वह “बंदर” कुछ और सोच रहा है,
शाम हो गयी थी, अब लोमड़ी कहती है, की अब हमे चलना चाहिए “बंदर” उसे लेकर जाता है, लोमड़ी कहती है, हमे बहुत दूर जाना है, क्योकि हम तो बहुत देर से चले जा रहे है, “बंदर” कहता है की कुछ देरी में पहुंच जायँगे जब वह जगह आयी तो रात हो गयी थी, “लोमड़ी” कहती है, यही जगह है, “बंदर” ने कहा की तुमने सही समझा अब तुम्हे यहां पर शिकार मिल सकते है, वह लोमड़ी सभी को शिकार समझकर एक गड्ढे में कूद जाती है, वह अब बाहर नहीं आ सकती है, वह लोमड़ी कहती है, यहां पर कुछ भी नहीं है,
lomdi ki kahani, bandar ki kahani, वह “बंदर” कहता है तुमने मुझे बहुत परेशान किया है, अब तुम्हे यह सजा मिली है, यह सुनकर लोमड़ी समझ जाती है, यह सब कुछ “बंदर” ने किया है, आज “बंदर” ने “लोमड़ी” को सबक सीखा दिया था, क्योकि “बंदर” उससे बहुत परेशान हो गया था, अगर कोई किसी को परेशान करता है तो उसे सबक मिलना चाहिए अगर आपको यह दोनों कहानी पसंद आयी है, तो शेयर करे
Read More Hindi Story :-
Read More-आम के पेड़ की हिंदी कहानी
Read More-सदा ही बड़ो की बातें माने
Read More-चार सच्चे दोस्तों की कहानी
Read More-सेवा का भाव एक कहानी
Read More-गिलहरी की अदभुत कहानी
Read More-स्वार्थ की हिंदी कहानी
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-नकल के लिए अक्ल जरूरी
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-राजा के खजाने की कहानी
Read More-सबसे गरीब कौन एक कहानी
Read more-ऊंट और सियार की कहानी
Read More-सोनू के हाथी की कहानी
Read More-गुरु और चेले की कहानी
Read More-राजा और सेवक की कहानी
Read More-दरबारियों की परीक्षा
Read More-मोटू पतलू और नगर की सफाई
Read More-अकबर और बीरबल की कहानी
Read More-बाघ और पंडित की कहानी
Read More-राजा का गुस्सा एक कहानी
Read More-अलादीन का जादुई चिराग
Read More-कौवे और मैना की बाल कहानियां
Read More-चालाक लोमड़ी और भालू की कहानी
Read More-मोटू पतलू और साधू बाबा
Read More-मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग
Read More-मोटू पतलू और जादुई फूल
Read More-मोटू पतलू और जादुई टापू
Read More-मोटू पतलू और मिलावटी दूध
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-छोटा भीम और क्रिकेट मैच
Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी
Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती