kids kahani in hindi | Hindi kahaniya cartoon
ये किड्स कहानी (kids kahani in hindi, hindi kahaniya cartoon) बहुत साल पहले की है, शायद आपने ये कहानी पहले सुनी भी होगी की एक गुलिवर gulliver नाम का आदमी उस टापू पे गया, जहाँ पर उस आदमी को कुछ बौने मिलते है, तो हम शरू करते है
गुलिवर की कहानी : kids kahani, hindi kahaniya cartoon
kids kahani in hindi, की तब क्या होता जब गुलिवर (gulliver) वहा पर जाता है, गुलिवर अपनी नाव लेकर समुन्दर में ट्रैवेल कर रहा था तभी कुछ बहुत तेज आंधी के साथ गुलिवर gulliver की नाव हिलने लगी, और समुनदर की लहरे बहुत तेज चल रही थी, (hindi kahaniya cartoon) उसके बहाव से गुलिवर की नाव बहुत तेज झोके से एक टापू पर जाकर रुकी और गुलिवर उस टापू पर पहुच गया, (kids kahani in hindi)
टापू पर पहुचने के बाद gulliver ने देखा की टापू बड़ा अजीब सा है, उसने उस जैसे टापू को पहले कभी नहीं देखा था अब गुलिवर को भूख लग रही थी सो अपनी भूख मिटाने के लिए वह जंगल में गया और कुछ फलो की तलाश कर रहा था,अब gulliver कुछ नारियल पेड़ पर दिखे और खाने के बाद गुलिवर सोचने लगा की अब तो उसकी नाव भी टूट गयी है और उसने सोचा की अब उसे पहले नाव को बनाना होगा और उसे बनाकर समुन्दर से निकल जाएगा, पर उसे लग रहा था की नाव बनाने में समय तो बहुत लगेगा,
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
और फिर समुन्दर में और तूफ़ान आ गया इस पर gulliver ने सोचा की नाव का काम तूफ़ान के बाद रुकने पर ही करेगा, Because तूफ़ान इतनी तेज था की कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था, बारिश के भी आसार नज़र आ रहते है, सो उसने एक झोपडी बनाई और उसी में gulliver ने अपनी रात बिताने का फैसला किया अब रात भी होने लगी थी और gulliver वही पर सोने लगा जैसे ही गुलिवर सुबह उठा तो उसने देखा की उसके हाथ पैर सभी बंधे हुए थे और वह सोचने लगा की उसके पैर आदि किसने बांधे है तभी उसकी नज़र एक बौने आदमी पर गयी और गुलिवर ने देखा की वो आदमी तो बोना था मानो उसने कभी इतना छूट आदमी पहले कभी नहीं देखा था और गुलिवर ने कहा की मुझे छोड़ दो तुम कोन हो और मुझे क्यों बाधा है,
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
फिर कुछ देर बाद उन बौने आदमी का सरदार वहा पर आया और खाने लगा की तुम बहुत ही बड़े हो और तुम हमे कहा जाओगे इसलिए तुम्हे बांध दिया है और तुम्हे सजा सुनाई जायेगी, तभी सभी बौने गुलिवर पर हमला करने लगे और छोटे छोटे तीरो से उस पर वार किया जा रहा था gulliver को वो तीर सुई की तरह लग रहे थे, अब गुलिवर को परेशानी होने लगी थी और gulliver ने अपनी पूरी ताक़त के साथ अपने आप को छुड़ा लिया और सभी बंधन अब गुलिवर के टूट चुके थे, और अब गुलिवर आज़ाद हो गया था सभी बौने आदमी अब पूरी तरह डर गए थे और गुलिवर बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा था क्योकि वो वार करना बंद नहीं कर रहे थे,
जैसे ही gulliver चिलाया और सभी बौने वहा से भागने लगे और अपने छोटे घरो में छुप गए और अब गुलिवर थोड़ा शांत हुआ और कहा की मुझसे डर ने की कोई बात नहीं है, पर बौने को gulliver की बात मान ही नहीं रहे थे, बौने गुलिवर से बहुत डर रहे थे और कह रहे थे की ये बड़ा आदमी हम सभी को खा जाएगा, पर गुलिवर समझ रहा था की डरने की कोई बात नहीं है, और गुलिवर ने सारी कहानी उस सरदार को बताई और किस तरह वो वहा पर फास गया था और सभी को इस बात पर यकीन हो गया है,
और gulliver कुछ दीन बौने के साथ रहा और सभी बौने लोग उसके दोस्त बन गए और gulliver ने उनके बहुत से घरो को बहुत अच्छा बना दिया तो और शिकार करने में बहुत हेल्प भी की और जीने के नए तरके भी बताये और जब गुलिवर की नाव उन सभी बोनो ने बना दिया और फिर एक दिन गुलिवर ने वहा से जाने का फैसला किया और उनका राज राज ही रखा ऐसा विस्वास गुलिवर ने सबको दिलाया और कभी भी इस बात का पता किसी को नहीं चलेगा की ये टापू कहा पर है,
Gulliver kids kahani in hindi, Hindi kahaniya cartoon, ऐसा कहकर गुलिवर उन बौने के टापू से चला गया और दोस्तों पता नही की कितनी सच्चाई है अभी ये बात कोई भी नहीं जान पाया पर इतना तो है की कही न कही ये टापू जरूर होगा, गुलिवर की कहानी, (gulliver kids kahani in hindi) आपको यह कहानी कैसी लगी हमे जरूर बताये और यह भी बताये की क्या ऐसा कोई टापू है जिस पर इस तरह की कोई दुनिया बसी हुई है, अगर ऐसी दुनिया आपको मिल जाए तो आप सबसे पहने क्या करंगे यह बात जरूर हमे बताये है.
कड़वे करेले की तीर्थ यात्रा हिंदी कहानी, kids kahani in hindi
kids kahani in hindi, साधू जी आश्रम में ध्यान लगा रहे थे तभी उनके पास कुछ लोग आते है वह कहते है की अगर आप हमारे साथ तीर्थ यात्रा पर चलते है तो इससे हमे बहुत अच्छा लगेगा साधू जी उनकी बाते सुनते है वह कहते है की इस वक़्त तो में तुम्हारे साथ नहीं जा सकता हु, but तुम मेरी जगह पर यह कड़वे करेले ले जा सकते हो, but इस बात का ध्यान रखना की जब भी तुम स्नान करते हो, तभी इन्हे भी स्नान करा देना शायद इससे इनका कड़वापन दूर हो जायेगा, वह सभी लोग तीर्थ यात्रा पर उन कड़वे करेले को लेकर जाते है,
जैसा की साधू जी ने बताया था जब भी वह स्नान करते है उन सभी कड़वे करेले को भी स्नान कराते है कुछ समय बाद ही वह सभी लोग वापिस आ जाते है उन्हें वापिस आते देख साधू जी कहते है की तुम सभी तीर्थ यात्रा से वापिस आ गए है, आप सभी लोग बहुत थक गए होंगे आपको भूख भी लगी होगी, आपके लिए इन सभी करेले की सब्जी बनाई जायेगी क्योकि यह भी तुम्हारे साथ तीर्थ यात्रा करके आये है कुछ समय बाद ही भोजन तैयार हो गया था सभी लोग भोजन करते है,
kids kahani in hindi, मगर सभी कहते है की यह करेले अभी भी बहुत कड़वे है यह कैसे हो सकता है क्योकि हमने जिस जगह पर स्नान किया था उन सभी को भी स्नान कराया था फिर भी यह कड़वे है साधू जी कहते है शायद तुम्हे यह बात समझ नहीं आयी है भले ही तुम सभी तीर्थ यात्रा पर गए थे मगर तुम्हारे अंदर का मन साफ़ नहीं हुआ है यह उसी तरह है जिस तरह यह कड़वे करेले है, यह सुनकर सभी लोग चुप हो जाते है क्योकि वह जानते है की उन्होंने स्नान किया था but अंदर का मन साफ़ नहीं हो पाया है, अगर आपको यह kids kahani in hindi पसंद आयी है तो शेयर करे
Read More hindi kahaniya cartoon :-
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी
खाने की समस्या बच्चों की कहानी
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
Read More Tenaliram ki kahani :-
तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी