Jimmedari ki nayi hindi kahani

Author:

Jimmedari ki nayi hindi kahani

Jimmedari ki nayi hindi kahani, वह अपने पिताजी के साथ कहीं पर जा रहा था उसे कुछ याद आ रहा था वह अपने पिताजी से बातें कर रहा था जिससे कि उसके पिताजी को उसकी बातें सुनने में काफी अच्छा महसूस कर रहे थे उन्हें लग रहा था कि मेरा बेटा काफी अच्छी  बातें कर रहा है अब शायद ही अपनी “जिम्मेदारियों” को ध्यान से देखेगा और उन पर विचार करेगा

जिम्मेदारी की नयी हिंदी कहानी :- Jimmedari ki nayi hindi kahani

"<yoastmark

इससे इसके आने वाले जीवन पर एक अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा उन दोनों ने कुछ ही दूरी तय की थी और दूरी तय करने के बाद वह अपने पिताजी से पूछता है कि हमारा जीवन अच्छा  कैसे चल सकता है क्या आप मुझे बता सकते हैं जिससे कि मेरे जीवन में आने वाली सभी परेशानियां कम हो सके और मैं अपने जीवन को अच्छा बना सकूं पिताजी  को उसकी बातें अच्छी लग रही थी क्योंकि वह कुछ जानना चाहता था जिससे कि उसका जीवन अच्छा हो सके

मेरा पिछला अतीत नयी कहानी

वह अपने बेटे (son) को कहते हैं कि जीवन में हमेशा अच्छे काम करते रहना चाहिए जब तक आप अच्छे काम करते हैं तब तक आपका जीवन बहुत अच्छा चला जाता है हमें जीवन में सभी काम बहुत ही अच्छे करने चाहिए अच्छे कामों से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं और दूसरों को सिखा सकते हैं इसलिए जीवन में अच्छे काम ही बहुत जरूरी होते हैं अगर तुम मेरी बात समझ सकते हो तो जीवन में बहुत कुछ कर सकते हो बेटा अपने पिताजी की बातों को ध्यान से सुन रहा था

जिंदगी का सबक कहानी

क्योंकि उसे लग रहा था कि पिताजी सच कह रहे हैं जीवन में अच्छे काम ही सब कुछ कर सकते हैं जीवन में हमेशा परेशानी आती रहती हैं लेकिन जीवन में अच्छे काम करते हुए आगे बढ़ना चाहिए तभी आप कुछ कर सकते हैं वह दोनों बातें करते हो अपने घर पहुंच चुके थे तभी लड़के ने अपनी माता से कहा कि आज पिताजी ने मुझे ऐसी बातें बताइए जिससे मेरे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है और मुझे पता चला है कि अगर मैं यह बातें अपने जीवन में अपनाता हूं

कुम्हार की हिंदी कहानी

तो इससे मेरे आने वाले जीवन पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा और पिताजी ने मुझे ऐसी बातें बताई है जिससे मेरी जीवन में काफी सुधार हो सकता है और मैं जीवन में कुछ कर सकता हूं माता ने कहा कि तुमने अपने पिताजी की बातें तो मान रहे हो  और मेरी बात मानना अभी बाकी है मैंने तुमसे कहा था कि जल्दी शादी कर लो जिससे कि आने वाले भविष्य को अच्छा चला सकते हो वह अपनी माता से कहता है कि आप हमेशा यही बातें कहती रहती है लेकिन मैं अपने जीवन को अच्छी दिशा देना चाहता हूं इसी वजह से मैं काफी विचार कर रहा हूं जिसकी वजह से मैं अभी शादी नहीं कर सकता और यह कहकर वह अंदर चला जाता

एक मजाक की लघु कहानी

माता कहती है कि हमेशा इसके पास यही एक जवाब होता है जिसकी वजह से मुझे यह चिंता लगी रहती है कि यह कब शादी करेगा तभी पिताजी कहते हैं कि तुम उसे इस बारे में कुछ भी ना कहो तो बहुत अच्छा होगा क्योंकि वह अपने जीवन में सही दिशा को अगर चुन लेता है तभी वह आगे बढ़ सकता और बहुत सारे फैसले भी ले सकता मुझे लगता है कि उसके जीवन में अभी बहुत कुछ ऐसा करना बाकी है जिसकी वजह से वह विचार कर रहा है

सच्चाई कितनी है एक कहानी

पिताजी को ऐसा लगता था कि उसका बेटा  कुछ ऐसा करेगा जिससे कि आने वाले जीवन में काफी प्रभाव पड़ेगा और उसने ऐसा ही किया था वह अपने जीवन  को सही दिशा पर ले गया था उन सभी बातों पर विचार कर रहा था जिसके बारे में सोचता था लेकिन उसने अभी शादी नहीं की थी शायद वह भी शादी करना नहीं चाहता था जीवन में कुछ ऐसी बातें भी होती हैं जिनका बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है और जिसकी वजह से हम कुछ फैसले नहीं ले पाते, जिम्मेदारी की नयी हिंदी कहानी : Jimmedari ki nayi hindi kahani, hindi stories, अगर यह आपको यह कहानी (hindi kahani) पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं.

 

जीवन में जिम्मेदारी की समझ हिंदी कहानी :- Hindi Stories

जब जिम्मेदारी समझ आती है. उस वक़्त समय निकल जाता है. इसलिए समय पर अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए. यह कहानी एक लड़के की है. वह कभी भी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझता था. क्योकि उसे लगता था. अभी मेरे पास समय है. इसलिए वह कभी कोई काम नहीं करता था. वह अपनी दादी के साथ रहता था. वह दादी उसे बहुत समझाया करती थी.

मेरी अलग भाषा स्टोरी इन हिंदी

तुम्हे अपनी जिम्मेदारीको समझना चाहिए. लेकिन वह कहता है.

अभी मेरे पास समय है. इसलिए में अभी कोई काम नहीं करना चाहता हु. दादी कहती है.

तुम्हे पता है. तुम्हारे दोस्त भी अब काम करने लग गए है. क्या उन्हें नहीं लगता है.

उनके पास अभी बहुत समय है. यह सुनकर वह कहता है.

शायद उन्हें काम करना अच्छा लगता होगा. वह चला जाता है.

क्योकि उसे अब लगता है. अभी बहुत समय है. जब वह रात को घर आता है.

दादी कहती है. तुम्हे में एक कहानी सुनाती हु. उस लड़के को कहानी सुनना अच्छा लगता है.

 

दादी एक छोटी कहानी कहती है. यह कहानी एक राजा की थी. जब राजा के पास बहुत अधिक धन हो गया था. वह कोई भी काम नहीं करता था. वह अपने काम सभी लोगो को दे चुका था. क्योकि उसे अब लगता था. वह मेरे सभी काम देख सकते है. लेकिन एक दिन राजा को ही पकड़ लिया गया था. क्योकि राजा ने सभी लोगो को अपने काम दे दिए थे. वह सभी राजा का धन ले चुके थे. उन्हें पता चल गया था. राजा को कोई भी ज्ञान नहीं है. वह अब कोई काम नहीं करते है. इसलिए वह लोग राजा को पकड़ चुके थे. यह इसलिए हुआ था. क्योकि राजा भी कोई काम स्वयं नहीं कर रहे थे.

सुनना जरुरी है कहानी

तुम्हे भी इस बात का ध्यान रखना होगा. जब तक तुम काम नहीं करते हो. तब तक तुम्हे ज्ञान नहीं आएगा. जब तुम काम की शुरुआत कर दोगे. तुम्हे सब कुछ आ सकता है. उसके बाद तुम अपने काम पर ध्यान लगा सकते हो. शायद अब वह लड़का समझ गया था. मुझे अगर ज्ञान चाहिए. मुझे बही काम पर ध्यान देना होगा. तभी वह अपनी जिम्मेदारी को समझ सकता था. यह कहानी हमे सिखाती है. जीवन में अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए. Jimmedari ki nayi hindi kahani, hindi stories, अगर यह आपको यह कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं.

Related Hindi Story :-

गली नंबर तीन की कहानी

गांव अलग हुए हिंदी कहानियां

यहां बहुत शोर है नयी कहानी

एक कामयाब की हिंदी कहानी

मेरी किस्मत अचानक बदल गयी हिंदी कहानी

एक लघु कथा मेरा भाई

दो छोटी मगर अच्छी कहानी

सही फैसले की हिंदी कहानी

मन की बात एक कहानी

उलझती दुनिया की कहानी

जिम्मेदारी की सही समझ नयी कहानी

लड़की का विवाह हिंदी कहानी

सोने का गहना हिंदी कहानी

अधूरी कल्पना की कहानी

में कमजोर नहीं हू कहानी

सही दिशा की मेहनत हिंदी कहानी

पत्नी की चिंता नयी कहानी

फूलों का बगीचा हिंदी कहानी