Inspirational kahani
हमे जीवन में परेशानियों से कभी भागना नहीं चाहिए बल्कि उन्हें छोटा बना लेना चाहिए, क्योकि जब परेशानी बड़ी होंगी तो वह हमे परेशान करती रहेंगी, यह कहनी एक प्रेणादायक कहानी (Inspirational kahani) आपको पसंद आएगी.
एक प्रेणादायक कहानी : Inspirational kahani
वह आदमी अपने जीवन से बहुत परेशान हो गया था वही सोच रहा था कि मेरे जीवन में तो दुख ही दुख है और इन दुख के होने की वजह से मैं अपना जीवन अच्छे से व्यतीत नहीं कर पाऊंगा ऐसा सोचकर वह आदमी साधु महाराज जी के पास गया और कहने लगा कि मेरे दुखों का अंत कीजिए मैं बहुत परेशान हूं
साधु महाराज जी ने जी ने पूछा कि तुम्हें किस तरह का दुख है उसने कहा मेरे जीवन में तो दुख ही दुख है मैं यह कैसे कह सकता हूं कि मुझे किस प्रकार का दुख है जबकि दुखों ने तो मुझे चारों ओर से घेर रखा है साधु महाराज जी ने कहा कि तुम्हारे दुखों का अंत तो नहीं होगा लेकिन मैं तुम्हें समझा सकता हूं कि जीवन में तुम्हें किस तरह काम लेना चाहिए जिससे तुम अपने दुखों को कम कर सकोगे, महाराज जी ने उस आदमी से कहा कि कुछ नीम की पत्तियां लो और उन्हें पीसकर पानी में मिला लो
Read More-नदिया के पार की कहानी
Read More-थोड़ा सोचिये एक हिंदी कहानी
जब उस आदमी ने ऐसा ही किया तो उसके बाद साधु महाराज जी ने कहा कि इस पानी को तुम्हें पीना होगा जैसे आदमी पानी को पीने लगा और कहने लगा यह तो बहुत ही कड़वा है मै नहीं पी पा रहा हूं साधु महाराज जी ने कहा कि वह पानी लेकर मेरे पीछे-पीछे आओ जैसे ही वह आदमी इस पानी को लेकर साधु महाराज जी के पीछे चलने लगा तो वह एक झरने के पास पहुंचा झरना बहुत तेजी से बह रहा था महाराज जी ने कहा की यह पानी डाल दो और इस पानी को डालने के बाद इसमें से एक गिलास पानी और भर लो
Read More-ज़िन्दगी में महक की कहानी
Read More-एक बुढ़िया की लघु कहानी
जैसे उस आदमी ने वह एक गिलास पानी का भरा तो उसके बाद साधु महाराज जी ने उससे पीने को कहा जब आदमी ने पानी पिया तो वह बहुत ही मीठा लग रहा था साधु महाराज जी ने कहा कि इसका स्वाद तुम्हें कैसा लग रहा है आदमी बोला यह तो बहुत मीठा है उसके बाद साधु महाराज ने समझाया कि जब तुम छोटे से क्षेत्र में अपनी परेशानियों को डाल लेते हो तो वह तुम्हें परेशान करने लगती है
Read More-बूढ़े आदमी का जीवन हिंदी कहानी
इसलिए तुम्हें अपने क्षेत्र को बड़ा करना होगा इन परेशानियों के लिए तुम्हें अपने अंदर कभी भी जगह नहीं बनानी चाहिए जब तुम्हें परेशानी हो तो इनकी जगह नहीं बनाओगे तो यह परेशानियां तुम्हें परेशान नहीं करेंगे आदमी के समझ में आ गया कि जीवन में परेशानियां तो चलती रहती है लेकिन हम उन्हें बहुत ही बड़ा बना लेते हैं जिससे हम दुखी हो जाते हैं इस प्रकार जीवन में सभी के सामने परेशानी आती हैं उन्हें हमें कभी भी अपनाना नहीं चाहिए जितना हो सके उन्हें दूर कर लेना चाहिए जिससे वह परेशानी हमें परेशान ना कर पाए.
Read More-एक सच्ची मदद की हिंदी कहानी
अगर आपको यह कहानी एक प्रेणादायक कहानी (Inspirational kahani) पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है, अगर आपके पास कोई भी कहानी है जो आप हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो आप कर सकते है.
Read More:-
Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी
Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी
Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
Read More-एक मदद से जीवन सफल कहानी
Read More-जादुई लड़के की हिंदी कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-छज्जू की प्रतियोगिता
Read More-दो पंडित की हिंदी कहानी
Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी
Read More-जीवन अनमोल है हिंदी कहानी
Read More-बाहुबली के क्रोध की कहानी