indian stories in hindi
दूसरों की बातें
indian stories in hindi, moral stories in hindi, एक गांव में एक औरत रहती थी वह अकेले ही रहती थी और और दूसरों के घरों में बर्तन और झाड़ू लगाकर जो पैसे मिलते थे उसी से अपने घर का खर्च चलाती थी वह नीचे जाति की थी इसलिए उसे ऊंची जाति के लोग ना तो अपने घर में काम करने देते थे और ना ही कुछ खाना खाने के लिए देते थे.
इसलिए वह अपने ही जाति के लोगों के घरों में काम करती थी और अपना घर चलाती थी उसी गांव में एक धनी सेठ और सेठानी रहते थे उनके पास पैसा बहुत था लेकिन वह दयालु और इमानदार भी थे वह उस औरत की बहुत सहायता करते थे जब भी उसे जरूरत होती है तो उसे पैसे दे देते थे पर उससे अपने घर का कोई काम नहीं करवाते थे एक दिन औरत ने सेठानी से कहा कि मैं तो घर में अकेली ही रहती हूं काम कर लेती हूं फिर भी घर में जाकर ऐसा लगता है कि मानो घर मुझे काटने के लिए आ रहा हूं क्योंकि मेरे घर में कोई नहीं है
Read More-सेब का फल हिंदी कहानी
Read More- धनवान आदमी हिंदी कहानी
सेठानी ने उसे एक तोता दे दिया कहा तुम इसे ले जाओ अपने घर में रखना यह बहुत अच्छा है यह तुमसे बातें भी करेगा और तुम्हारा मन भी बनाएगा औरत तोता लेकर घर से निकल पड़ी रास्ते मैं गांव के तीन से चार लड़के थे उन्होंने उस तोते को देख लिया कहा देखो कितना सुन्दर तोता है और यह पागल औरत इसे ले जा रही है चलो उसके हाथों से तोता ले लेते है
तीनों में से एक ने कहा नहीं ऐसा नहीं करेंगे मेरे पास एक उपाय है उसने अपने दोनों दोस्तों को उपाय बताया दोनों ने कहा ठीक है चलो कोशिश करके देखते हैं थोड़ी दूर जाने पर एक लड़के ने उससे कहा अम्मा हे तो यह उल्लू कहां से लाई हो औरत ने कहा पागल ये उल्लू नहीं यह तोता है
Read More-बाबा की सीख
Read More-ढोंगी पंडित की कहानी
Read More-बेवकूफ दोस्त की कहानी
लड़के ने कहा अम्मा तुम पागल हो गई हो तुम्हें किसी ने पागल बनाया है उल्लू को तो अपने घर में रखते भी नहीं है कुछ दूर चलने पर दूसरा लड़का मिला उसने कहा अम्मा उल्लू कहां से लाई हो औरत ने कहा यह उल्लू नहीं है
Read More-बुद्धि बड़ी या धन
Read More-भूत की सच्ची कहानी
Read More-कौआ और रानी की कहानी
लड़के ने कहा अम्मा तो पागल हो गई है लगता है इसका दिमाग चल गया है जो उल्लू को तोता बता रही है थोड़ी दूर पर चलने पर उसे तीसरा लड़का मिला कहने लगा अरे अम्मा यह उल्लू कहां से लाई हो उस औरत ने समझा लगता है सेठानी में मेरा पागल बनाया है
indian stories in hindi, moral stories in hindi, जो मुझे उल्लू दे दिया उसने उसको वहीं पर रख दिया और अपने घर की तरफ चल पडे तीनों लड़के आए और तोते को उठाकर अपने घर ले गए और वह औरत अपने घर खाली हाथ आ गई इसीलिए कहते हैं कि दूसरों की बातों में कभी नहीं आना चाहिए क्योंकि दूसरे लोग तो हमारे सुख से ही दुखी होते हैं और चाहते हैं कि हम हमेशा मुसीबतों में ही पड़े रहे.
Read More-अपने मन के राजा की कहानी
Read More-अंधे को मिली सजा की कहानी
Read More-मेहनत का फल हिंदी कहानी
Read More-भिखारी और राजा की कहानी