एक बंद घर की नयी कहानी, horror story in hindi

Author:

Horror story in hindi 2023

Horror story in hindi 2023, आज भी वह कमरा बंद था कोई भी उसमें रहना पसंद नहीं करता था वहां के लोगों का कहना है कि उस घर में कोई भी रहना पसंद नहीं करता था. घर को बेचने के लिए काफी कोशिश की गई थी लेकिन फिर भी वह घर नहीं बिक रहा था एक आदमी ने उस घर को किराए पर लेने के लिए बात कही लेकिन वह खरीदना नहीं चाहता था क्योंकि उसके पास इतने पैसे नहीं थे वह मकान को खरीद सके

एक बंद घर की नयी कहानी : horror story in hindi 2023

लेकिन उसे किराए पर लेना चाहता था घर के मालिक से बात की गई और पूछा गया कि आप अपने मकान को किराए पर देना चाहते हैं तो मुझे दे सकते हैं मुझे किराए पर रहना है वह आदमी कहने लगा कि यह मकान काफी समय से खाली पड़ा हुआ है अगर आप इसे खरीद सकते हैं तो बहुत अच्छी बात है उस आदमी ने कहा कि मैं इसे खरीद नहीं सकता, मकान मालिक ने कहा कि ठीक है

horror story hindi.jpg
horror story in hindi

राजमहल की हिंदी कहानी

तुम इसे किराए पर ले सकते हो लेकिन इसकी साफ सफाई करवानी होगी मैं बाहर रहता हूं इसलिए मैं कुछ नहीं कर सकता मैं आपको इस घर की चाबी दे देता हूं आप सफाई करवा देना और आदमी कहने लगा ठीक है आज शाम आप मुझे इस घर की चाबी दे देना शाम का मकान मालिक आता है और उसे चाबी दे देता है और वह घर भी खुलवा देता है जिससे कि वह घर को देख पाए कि यहां पर क्या-क्या चीजें रखी हुई है वह आदमी देखता है और कहता है कि मुझे तो बहुत साफ सफाई करनी पड़ेगी लगता है काफी समय से घर बंद है

होटल गायब हो गया डरावनी कहानी

मकान मालिक ने कहा कि बहुत समय से यह घर बंद हैं हम लोग बाहर रहते हैं इसलिए यहां पर आ नहीं पाते मैं तो किसी कारणवश यहां पर आया था आपसे बात हो गई तो मैंने आपको यह किराए पर दे दिया उसके बाद वह मकान मालिक चला जाता है और वह आदमी सफाई करवाता है जिससे कि वह उस घर में किराए पर रह सके 2 दिन के काम के बाद अब वह घर रहने लायक बन चुका था जब उसने देखा की साफ सफाई बहुत अच्छी तरह से हो गई है तो उसने अपना परिवार भी वहीं पर बुलवा लिया था

जंगल की भयानक रात कहानी

क्योंकि वह वहीं पर जॉब करता था इसी वजह से उसे किराए पर मकान चाहिए था उसके परिवार में जो छोटे लड़के और उसकी पत्नी और वह खुद ही था कुल मिलाकर 4 मेंबर ही थे उन्होंने रहना शुरू कर दिया था और अपने खाने पीने का सामान भी वह सब कुछ लेकर आए थे रात को बहुत काम करना पड़ा था क्योंकि सामान बहुत देरी से पहुंचा था जिसके कारण वह सारा सामान फैला हुआ नजर आ रहा था इसलिए रात तक वह काम करते रहे और सामान को अच्छी तरह से लगाने लगे

भूत की तस्वीर नहीं आयी

उन्हें रहते हुए अभी 2 दिन ही बीते थे इसे ज्यादा वक्त हुआ नहीं था लेकिन उसकी पत्नी कहती थी कि मुझे ऐसा लगता है कि इस घर में कोई और भी रहता है पत्नी की बात सुनकर पति कहने लगा कि ऐसा कैसे हो सकता है हम लोगों के अलावा यहां पर कोई भी नहीं है लेकिन पत्नी इस बात को मानने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी क्योंकि उसे कभी-कभी ऐसा लगता था कि जब किचन में जा रही है तो भी उसके साथ कोई चल रहा है उसे ऐसा भी महसूस होता कि कोई कमरे में बैठा हुआ है क्योंकि उसकी परछाई उसने देखी थी लेकिन जब वह कमरे में पहुंचती है तो वहां पर कोई भी नहीं होता है

दहशत की एक रात कहानी

1 दिन उसकी पत्नी खाना बना रही थी तभी फोन की घंटी बजी है फोन को उठाने के लिए कमरे में जैसे ही गई तो कुर्सी जहां पर रखी थी उस जगह नहीं थी वह कुर्सी थोड़ी देर के लिए हिल रही थी ऐसा लगता था कि उस पर कोई बैठा हुआ था जब शाम को पति आया तो पत्नी ने उसे सब कुछ बता दिया और कहा कि मुझे ऐसा लगता है यहां पर कोई और भी है हमारे अलावा कोई ऐसा आदमी यहां पर रहता है जो कभी-कभी दिखाई देता है पति अपनी पत्नी की बात पर हंस पड़ता और कहता है कि मुझे तो आज तक ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया लेकिन पत्नी को कुछ ऐसा आभास हो चुका था जिससे उसे डर लगने लगा था

किले का मुख्य द्वार डरावनी कहानी

अगले दिन ही पत्नी ने एक पंडित जी को वहां पर बुलवाया और कहा कि आप हमारे घर को देखकर बताइए क्या यह घर रहने योग्य है पंडित जी आए तो उन्होंने घर को अच्छी तरह से देखा लेकिन उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आया उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि यहां पर अभी तो कोई नहीं अगर तुम्हें ऐसा एहसास होता है तो यह भी हो सकता है कि जो भी नजर आता है कुछ समय के लिए यहां पर आता होगा पंडित जी ने कहा कि अगर तुम्हें ऐसा आभास होता है तो तुम्हें यहां पर पूजा करवा देनी चाहिए और इससे जो भी कुछ होगा या तो चला जाएगा या फिर यहां पर ठहरने की उसकी हिम्मत नहीं होगी

पुराने बरगद की हिंदी कहानी

पत्नी ने कहा ठीक है आप हमें समय बता दीजिए हम उसी वक्त पूजा करवा लेंगे पंडित जी ने उन्हें 2 दिन बाद का समय दिया और कहा कि सब सामान लेकर आ जाना और उसके बाद हम पूजा शुरू करेंगे पत्नी ने पति को सब कुछ बता दिया और कहा कि जब भी आप आए तो यही सामान लेकर आने हैं पंडित जी पूजा करने वाले हैं पति कहने लगा कि तुम भी पता नहीं किन बातों पर विश्वास करने लगी है तुमने सामान मंगाया है तो ठीक है मैं यह लेकर आ जाता हूं और उस दिन तुम्हारा वहम भी तो हो जाएगा 2 दिन बाद पंडित जी आ गए और सारा सामान भी आ चुका था

भयानक पेड़ की कहानी

जैसे पंडित जी ने सारा सामान लगाया तो उसके बाद ही सारा सामान दोबारा से चार और बिखर गया पंडित जी इस बात को देख कर डर चुके थे वह समझ गए थे यहां पर कोई ऐसी शक्ति है जिसका मुकाबला करना आसान नहीं है यह सब कुछ उसके पति ने भी देखा हो वह भी उस समय डर चुके थे उन्होंने कहा कि अब हमें यहां नहीं रहना हमें लगता है यहां पर कुछ है तुम्हारा वहम जो था वह यकीन में बदल गया हमें यहां से चले जाना चाहिए

वह कभी- कभी नज़र आता है

अगले दिन ही वह सारा सामान लेकर वापस चले गए कभी-कभी इंसान को कुछ भी मालूम नहीं होता लेकिन जब देख लेता है तो उसे यकीन हो जाता है इसलिए घर में जाने से पहले हमेशा तैयार होकर जाना चाहिए किसी दूसरे के घर में रहने से पहले अच्छी तरह देख लेना चाहिए कि वह घर रहने लायक है या नहीं एक बंद घर की नयी कहानी, horror story in hindi 2023, अगर आपको यह कहानी पसंद है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं.

Read More horror story in hindi :-

डरावनी जगह की कहानी

होटल का भूत कहानी

भूत पीछे पड़ गया कहानी

भूत का दर्पण कहानी

वह उसे ही दिखाई देता है एक कहानी

एक भूतिया हवेली की कहानी-1

एक भूतिया हवेली की कहानी भाग-2

एक भूतिया हवेली की कहानी भाग-3

डर का अहसास कहानी

डरावना पुतला एक कहानी

जंगल की भयानक रात कहानी

कोई मिल गया हॉरर कहानी

वह कौन थी हिंदी कहानी

राजकुमार की खोज हिंदी कहानी

राजा और भूत की कहानी

वो भूतिया रास्ता

डायन की डरावनी कहानी

डर की रियल कहानी

भूतिया अस्पताल

पीपल का भूत

खौफनाक जंगल की दास्तां

भयानक भूत

पानी का बढ़ता साया कहानियां

पुराने रास्ते की याद कहानी

उस भूत का डर आज भी है भूत कहानी