Hindi Story | Hindi kahani
Hindi story, एक बार राज्य में एक चोर घुस आया यह चोर राज्य में बहुत चोरियां कर रहा था हर रोज रात को चोरियां होती थी राजा बहुत परेशान हो गया और परेशान होकर राजा ने अपने मंत्री को अपने पास बुलाया और पूछा कि इस “चोर” के बारे में पता लगाओ.
चालाक चोर की हिंदी कहानी : Hindi story
जो हमारे राज्य के नागरिकों को परेशान कर रहा है और उनको लूट रहा है मंत्री ने पहरा बहुत ही सख्त करवा दिया और “चोर” को ढूंढने के लिए सिपाहियों को भेजा लेकिन बहुत ढूंढने पर भी “चोर” का पता नहीं लगा मंत्री जी परेशान हो गए राजा ने मंत्री को बुलाया और पूछा कि क्या चोर पकड़ा गया
मंत्री ने कहा कि अभी तक “चोर” के बारे में कोई भी जानकारी हमें नहीं मिली है कुछ दिनों बाद नागरिक राजा के पास पहुंचे और उन्होंने शिकायत की कि राजा जी हमारे घर में भी रोज चोरियां हो रही है धीरे-धीरे सभी लोग परेशान हो गए चोरी करने वाला चोर बिल्कुल भी नहीं पकड़ा जा रहा था, फिर राजा ने मंत्री को बुलाया और कहा कि 2 दिन के अंदर अंदर “चोर” को पकड़ लो नहीं तो सभी को सजा मिलेगी मंत्री जी घबरा गए और चोर की तलाश शुरू हो गई पूरे नगर में सिपाहियों का एक जाल सा बिछा दिया जिससे कि चोर कभी भी आए पकड़ा जाए
Hindi story | Hindi kahani
अब “चोर” पकड़ा नहीं जा सका तो राज्य में यह ऐलान किया गया कि अगर चोर खुद अपने आप राजा के सामने आता है तो उसे कोई भी सजा नहीं मिलेगी और अगर वह पकड़ा गया तो उसे सजा सुनाई जाएगी और अगले दिन उस दरबार में चोर आया और कहा कि मैं ही चोर हूं तब राजा ने कहा कि तुम इतनी सफाई से चोरी करते हो किसी से कोई भी तुम्हें नहीं पकड़ पाया इसलिए अगर मैं तुम्हें बहुत सारा धन दूं तो तुम्हें चोरी करना छोड़ना होगा चोर ने राजा की बात मानी और चोर को बहुत सारा धन मिला चोर धन को लेकर चला गया और उसने कभी भी चोरी नहीं की.
राजा की सूझभूज का परिणाम हिंदी कहानी :- Hindi story
राजा ने अपने नगर में यह एलान करवा दिया था की कोई भी “चोर” अगर चोरी करता है तो उसे सजा मिल सकती है, जिसके बाद वह “चोरी” नहीं कर पायेगा यह सुनकर सभी चोर बहुत परेशान हो जाते है क्योकि राजा का आदेश बहुत ही सख्त नज़र आ रहा था, अब कोई भी “चोर” “चोरी” नहीं करने वाला था तभी कुछ समय बाद चोरो का सरदार आता है सभी चोर उन्हें सब कुछ बता आदते है यह सुनकर वह सरदार कहता है की इसका मतलब हम कुछ नहीं कर सकते है
लेकिन “चोर” का सरदार कहता है की अब हमे राजा को ही सबक सिखाना होगा क्योकि उन्होंने यह आदेश दिया था वह सरदार रात के समय में महल में जाते है राजा को उठा देते है राजा “चोर” के सरदार को देखता है उसके बाद कहता है की तुम कौन हो यहां पर क्या कर रहे हो तुम्हे पता नहीं है की हम राजा है तुम्हे सजा मिल सकती है, “चोर” का सरदार कहता है की तुम्हे शायद पता नहीं है, हम चोर के सरदार है तुमने यह एलान करवा दिया है की नगर में चोरी नहीं होगी, लेकिन में तुम्हे ही सतह लेकर जाता हु
उसके बाद तुम्हे पता चल जायेगा की तुमने यह सही नहीं किया है राजा बहुत डर गए थे क्योकि वह किसी को नहीं बुला सकते थे उसके बाद राजा कहते है की तुम्हे क्या चाहिए, तुम लोगो को क्यों परेशान कर रहे हो, सरदार कहता है की में परेशान नहीं करता हु मुझे तो थोड़ा धन चाहिए जिसके बाद में वह ऐसे चला जाता हु राजा ने कहा कि तुम यह काम छोड़ सकते हो, अगर तुम ऐसा करते हो तो में तुम्हे नौकरी दे सकता हु उसके बाद सरदार कहता है की यह तो मेरे लिए काम है मेरे साथी का क्या हो सकता है
वह सभी तो मेरे भरोसे रहते है उसके बाद राजा कहते है की में सभी को काम दे सकता हु जिससे तुम यह काम बंद कर सकते उसके बाद तुम्हारा जीवन भी अच्छा हो सकता है, यह सुनकर सरदार कहता है की आज पहली बार किसी ने कुछ काम की बात की है, हम भी चोरिया नहीं करना चाहते है मगर क्या करे हमारी मजबूरी होती है, आज आपने काम की बात करके हमे यह समझा दिया है हम जो काम कर रहे थे, वह गलत था, अगले दिन सरदार अपने साथी के महल में आता है
Hindi story, Hindi kahani, राजा उन्हें बैठने के लिए कहते है राजा समझ गए थे उनके लिए कौन सा काम बहुत अच्छा हो सकता है वह उन्हें दूसरे राज्य में जाकर जानकारी लाने का काम देते है जिससे उन्हें काम भी मिल जाएगा और साथ ही राजा को जानकरी भी मिल जायेगी, इस तरह राजा ने अपनी सूझभूज से “चोरो” को सुधर दिया था उन्हें काम भी दिया था, जिससे उनका जीवन बहुत अच्छा बन सकता है, राजा को सभी फैसले सही तरिके से करने चाहिए क्योकि उनकी समझ से बहुत से काम आसान बन सकते है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, शेयर करे
राजा का धन हिंदी कहानी :- Hindi story
राजा आप परेशान क्यों लग रहे है, हमे अपनी परेशानी बताये तो कुछ समाधान निकल सकता है, राजा कहते है की हमारे पास बहुत समय से एक कमरा बना हुआ है, उसी में एक संदूक रखा हुआ है, उस पर ताला लगा हुआ है, हम उसे खोलना चाहते है, मगर उसकी चाबी कही पर भी नहीं मिल रही है, हमने बहुत खोजा but चाबी नहीं मिल पायी है, अब उसे खोलना चाहते है, but वह खुल नहीं रहा है, तभी सेनापति कहते है, की हम उस ताले को तोड़ देते है, उसके बाद खुल जायेगा,
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
but राजा कहते है की यह कमा तो हम भी कर सकते है, but हम जानते है, की अगर ऐसा हुआ तो यह भी हो सकता है जो उसमे सामान है वह टूट सकता है, इसलिए हमने यह काम अभी तक नहीं किया है, यह तो परेशानी की बता हो गयी है, Because वह संदूक अब नहीं खुल सकता है, राजा कहते है, की हमे उस चाबी की तलाश करनी होगी, तभी यह काम हो सकता है, कुछ समय बाद सेनापति के पास सैनिक आता है, वह कहता है की हमारे पास कुछ लोग आये है वह कहते है की उनके घर में “चोरी” हुई है
सेनापति कहते है की हम उनके पास अभी आ रहे है, राजा कहते है की तुम उन लोगो की समस्या को दूर करो उसके बाद चाबी की तलाश करनी है सेनापति उन लोगो से बात करते है उन्हसे पता चलता है की वह “चोर” सभी घर में “चोरी” करता है, वह सभी ताले को आराम से खोल देता है यह सुनकर सेनापति राजा के पास जाते है वह कहते है की हमारे नगर में एक “चोर” आया है वह सभी जगह चोरी कर रहा है, but वह बहुत ही तेज है वह सभी ताले आराम से खोल देता है,
यह सुनकर राजा कहते है की उस “चोर” को जल्दी ही पकड़ा जाये सेनापति उस “चोर” को जल्दी ही पकड़ना चाहते थे कुछ दिन के बाद वह चोर पकड़ा गया था राजा उससे मिलते है सभी जगह पर चोरी करने की सजा मिल सकती है यह बात तुम्हे पता है फिर भी “चोरी” कर रहे हो सेनापति राजा के पास आते है वह कहते है यह “चोर” उस संदूक को खोल सकता है यह सुनकर राजा कहते है की तुम ठीक कहते हो, राजा “चोर” से कहते है की यह संदूक तुम्हे खोलना है वह चोर कहता है की अगर में इसे खोल देता हु तो मुझे छोड़ दिया जाये
यह सुनकर राजा कहते है की तुम “चोर” हो सभी का नुक्सान किया है तुम्हे छोड़ा नहीं जा सकता है but राजा भी यह बात जानना चाहते थे की वह संदूक किस काम आ सकता है राजा “चोर” की बात मानते है चोर उसे खोल देता ह, राजा देखते है, की उसमे बहुत अधिक हिरे रखे हुए थे राजा चोर को छोड़ देते है सभी लोगो का नुक्सान राजा ही भरते है Because उन्हें बहुत अधिक धन मिल गया था, वह बहुत समय से यह बात नहीं जानते थे की इसमें क्या रखा हुआ है
Hindi story, Hindi kahani, यह सब कुछ उस चोर की वजह से पता चल गया था उस चो“चोर” को भी धन दिया जाता है Because आगे से वह कभी भी चोरी नहीं करेगा, “चोर” उस दिन के बाद चोरी नहीं करता है, Because अब उसके पास बहुत अधिक धन था,
Read More Hindi Kids Story :-
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी
खाने की समस्या बच्चों की कहानी
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
Read More Tenaliram ki kahani :-
तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी