Hindi stories in short with hindi stories motivational a boy
Hindi stories in short with hindi stories motivational a boy : एक लड़के की मोरल कहानी, गांव के सभी लोग इस बात को जानते थे की वह लड़का (boy) बहुत ही अच्छा है उन्हें लगता था की यह सभी का ध्याना रखता है और सब की बता भी मान जाता है क्योकि यह बहुत अच्छा है एक दिन की बात है वह लड़का (boy) जंगल से घर आ रहा था मगर उसके साथ कोई और भी था जिसके बारे में उसे खबर ही नहीं थी, वह तो चला आ रहा था जब वह घर आया तो उसने देखा की कोई उसके पीछे आ रहा है वह कौन है
एक लड़के की मोरल कहानी : Hindi stories in short with hindi stories motivational a boy
जब उसने देखा तो वह उसे देखकर बहुत खुश होता है क्योकि वह एक छोटा बच्चा था जो की शायद अपना रास्ता भूल गया था इसलिए वह उसे लेता है और कहता है की तुम मेरे पीछे किस जगह से आ रहे हो वह खरगोश का बच्चा बहुत छोटा था वह कुछ कह नहीं सकता था मगर वह लड़का जानता था की यह बहुत अच्छा है और छोटा भी है मुझे इसे घर लेकर जाना चाहिए वह उसे घर ले जाता है और अपनी माँ से कहता है की यह छोटा बच्चा पता नहीं मेरे पीछे किस जगह से आ गया होगा
लड़के की माँ कहती है की अब तुम्हे इसका ध्यान भी रखना होगा क्योकि यह बहुत छोटा है और तुम्हारे साथ में आया है वह लड़का जानता था की उसे अब इसका ख्याल भी रखना है वह उसका बहुत ध्यान रखता था सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था मगर एक दिन गांव में यह खबर आयी की एक शेर गांव के पास देखा गया था इसलिए सभी को ध्यान से रहने को कहा गया था क्योकि कोई नहीं जानता है, की शेर किस पर कब हमला कर दे,
रात हो गयी थी वह लड़का सो रहा था खिड़की से आज बहुत अच्छी हवा आ रही थी यह ठंडी हवा कहती है की अब मौसम बदल रहा है इसलिए वह लड़का अपने खरगोश को लेकर सो रहा था अब उसे पता था की ठंड बहुत परेशान करेगी, मगर खिड़की के पास कुछ आवाज हो रही थी यह आवाज किसकी थी लड़के की नींद खुल गयी थी और जब खिड़की की और देखा तो पता चल गया था की शेर बहार घूम रहा है यह शेर यहां तक आ गया है यह हमला कर सकता है उसने शोर मचा दिया था और शेर को भगाने सभी लोग आ गये थे
आज तो वह लड़का यही सोच रहा था की यह शेर हमारे घर तक आ गया है मगर यह यहां पर क्यों आया है उस लड़के को बात समझ नहीं आ रही थी, वह खिड़की के पास क्या कर रहा था दो दिन बाद फिर से वह शेर खिड़की के पास आता है और लड़के को अब समझ आ जाता है की यह शेर यहां पर क्यों आता है लगता है यह इस खरगोश के बच्चे के लिए आता है
लड़का यही सोचता है की मुझे ऐसा लगता है की यह शेर इस बच्चे के लिए आता है और जब में जंगल से आ रहा था तभी यह बच्चा मेरे साथ में आ गया था अब मुझे इस शेर का कुछ करना होगा नहीं तो यह बार बार ऐसा करेगा अगली सुबह ही वह लड़का सभी लोगो से मिलता है और शेर की बात करता है अब शेर का पकड़ा जाना अच्छा होगा क्योकि वह कुछ भी कर सकता है सभी लोग सहमत हो जाते है और शेर को पकड़ने के लिए योजना बनाते है
सभी लोग योजना बनाते है और शेर को पकड़ लेते है बहुत मुश्किल से वह शेर पकड़ में आता है मगर वह इस बात को जानते थे की अगर इसे नहीं पकड़ा गया तो यह सभी के लिए मुसीबत बन सकता था, वह लड़का सभी को बताता है की उसके पास एक खरगोश का बच्चा है, उसी के लिए यह शेर आया होगा जब में जंगल से आ रहा था तभी यह खरगोश का बच्चा अपनी माँ से अलग हो गया होगा
उसके बाद यह मेरे साथ में आ गया था यह शेर भी इसका पीछा करते हुए यहां तक आ गया था अब यह शेर पकड़ा जा चूका है अब इस शेर को बहुत दूर जंगल में छोड़ना होगा तभी यह हमारे गवा से दूर हो पायेगा कुछ समय बाद ही उस शेर को दूर किया जाता है इस तरह उस शेर से वह लड़का खरगोश को बचा लेता है वह खरगोश उसी के पास रहता है और जब तक वह बड़ा नही होता है तब तक उसका ख्याल रखता है
कहानी का मोरल : Hindi stories in short with moral
वह लड़का सब कुछ समझता है क्योकि वह जानता है की सभी हमारे लिए बहुत जरुरी है वह उस खरगोश की रक्षा करता है उसके लिए वह शेर को भी पकड़ता है क्योकि वह सब कुछ अच्छा करना चाहता है, Hindi stories in short with hindi stories motivational a boy, अगर आपको यह कहानी (hindi stories) पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.
Related Hindi Story :-