राजा के लालच की कहानी, hindi ki kahaniya

Author:

hindi ki kahaniya

हमे कभी भी लालच (राजा के लालच की कहानी, hindi ki kahaniya) की वजह से सेवा नहीं करनी चाहिए क्योकि अगर हम ऐसा करते है तो हमारी सेवा का फल हमे कभी नहीं मिलता है,

राजा के लालच की कहानी : hindi ki kahaniya

hindi story.jpg
hindi ki kahaniya

एक बार साधु महाराज जी अपने शिष्यों के साथ एक गांव में जा रहे थे उसी गांव से गुजरते हुए राजा ने साधु महाराज जी को देखा और अपने घोड़े को रोक दिया राजा घोड़े से उतरे और साधु महाराज जी के सामने आए और कहने लगे कि आप हमारे साथ चलिए राजा ने कहा कि मैं आप को साथ में ले जाने के लिए आया हूं क्योंकि मेरा मन सेवा करने का कर रहा है और मैं आपकी सेवा करना चाहता हूं

 

इसलिए मैं आपको यहां से ले जाने आया हूं साधु महाराज जी ने कहा कि मेरे साथ मेरे शिष्य हैं मैं इन्हें भी अपने साथ लेकर जाऊंगा राजा ने कहा कि जैसी आपकी मर्जी हो वैसा ही करे महाराज जी राजा के महल में गए तो देखा कि राजा का महल बहुत बड़ा है यहां पर बहुत कुछ है फिर भी राजा के मन में मुझे नहीं लगता है कि किसी प्रकार का लालच है राजा ने साधु महाराज जी की सेवा की है और उनके लिए भोजन का प्रबंध कराया

Read More-नदिया के पार की कहानी

Read More-थोड़ा सोचिये एक हिंदी कहानी

संत महाराज जी ने राजा से पूछ लिया कि आखिर उन्हें क्या परेशानी है क्योंकि साधु महाराज जी को उनके चेहरे पर परेशानी नहीं नजर आ रही थी राजा ने कहा कि मुझे यही चिंता रहती है कि मुझे और धन की आवश्यकता है क्योंकि मुझे बहुत सारा धन चाहिए जिससे मेरे आने वाली पीढ़ी को कोई परेशानी ना उठानी पड़े आखिरकार महाराज जी समझ गए थे कि राजा सेवा नहीं करना चाह रहा था कि वह तो अपने धन की व्यवस्था कर रहा है तभी साधु महाराज जी ने कहा कि तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए

Read More-ज़िन्दगी में महक की कहानी

Read More-एक बुढ़िया की लघु कहानी

महाराज जी ने कहा कि मुझे ऐसा लगता था कि तुम्हें धन का लालच नहीं है इसलिए तुम मेरी सेवा कर रहे हो लेकिन तुम्हारी बातों से यह लग रहा है कि तुम लालच कर रहे हो जिससे कि धन की प्राप्ति हो जाए राजा ने साधु महाराज जी के आगे हाथ जोड़कर कहा कि मैं ऐसा नहीं सोचता लेकिन मैं यह जानता हूं कि आप हमारी समस्याओं का निदान कर सकते हैं साधु महाराज ने कहा कि तुम्हारे पास तो पहले से ही बहुत सारा धन है तुम्हें धन की आवश्यकता क्यों है राजा ने बताया कि मुझे धन की आवश्यकता इसलिए है क्योंकि यह धन भी समाप्त हो जाएगा मेरे पास और अधिक धन नहीं है साधु महाराज जी ने कहा कि अगर तुम अपने सच्चे मन से सेवा करते तो तुम्हें सब कुछ प्राप्त हो सकता था

Read More-अजीब आदमी की कहानी

Read More-बूढ़े आदमी का जीवन हिंदी कहानी

लेकिन तुम्हारे मन के अंदर लालच आ गया है जिसके कारण तुम्हें बहुत सारी परेशानियां हो सकती है क्योंकि तुम्हारी इच्छा पूरी हो ऐसा हो नहीं सकता जब इंसान के अंदर लालच आ जाता है तो उसकी कोई भी इच्छा पूरी नहीं होती है धान का लालच सेवा भाव को अलग कर देता है इसलिए तुम्हें अपने जीवन में कुछ भी करना है तो सच्चे मन से करिए राजा ने उनकी की बात सुनी हो वह समझ गए कि लालच करना बुरी बात है साधु महाराज अपने शिष्यों के साथ महल से चले गए राजा को इस बात का ज्ञान हो गया था कि हम किसी भी लालच में आकर कोई भी काम पूरा नहीं कर सकते हैं.

अगर आपको यह कहानी (राजा के लालच की कहानी, hindi ki kahaniya) पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है,

Read More:-

Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी

Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

Read More-एक मदद से जीवन सफल कहानी

Read More-जादुई लड़के की हिंदी कहानी

Read More-दोस्त की सच्ची कहानी

Read More-आईने की हिंदी कहानी

Read More-जादुई कटोरा की कहानी

Read More-एक चोर की हिंदी कहानी

Read More-जीवन की सच्ची कहानी

Read More-छज्जू की प्रतियोगिता

Read More-दो पंडित की हिंदी कहानी

Read More-तोते की अनोखी कहानी

Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

Read More-जीवन अनमोल है हिंदी कहानी

Read More-साईकिल की कहानी

Read More-बाहुबली के क्रोध की कहानी

Read More-निस्चन ऋषि की कहानी

Read More-क्रोध से दूर रहे कहानी

Read More-दो मूर्खों की कहानी

Read More-बुद्धि की परीक्षा की कहानी

Read More-एक सच्ची मदद की हिंदी कहानी

Read More-गलतफहमी की कहानी

Read More-देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी