Hindi kahaniya for good moral stories in hindi
Hindi kahaniya for good moral stories in hindi, साधु बाबा उस गांव में आए हुए थे सभी लोग उनका स्वागत कर रहे थे साधु बाबा इस तरह स्वागत देखकर बहुत खुश हो रहे थे but साधु बाबा ने देखा कि एक आदमी जो कि बहुत परेशान था उनके पास भी नहीं आ रहा था उनका स्वागत भी नहीं कर रहा था और दूर बैठा हुआ था
Hindi kahaniya for good moral stories in hindi : जीवन की मोरल हिंदी कहानियां
साधु बाबा साधु पास जाते हैं और उससे बात करते हैं वह उनकी ओर देखता वह कहता है कि मेरे जीवन की परेशानियां इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाली है मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लगता मैं यह तो यही बात सोच रहा था कि शायद मेरा life बहुत जल्दी ही बदल जाएगा और इन सभी परेशानियों से मैं दूर हो जाऊंगा but मुझे नहीं लगता यह परेशानी मेरा पीछा छोड़ने वाली है साधु बाबा पूछते हैं कि तुम्हें किस तरह की परेशानी है आदमी कहता है कि आप समझ कर क्या करेंगे
क्योंकि आप तो ब्रह्मचारी है और मेरे घर की समस्या बहुत अधिक है परिवार में बहुत सारी समस्याएं होती हैं जिनका समाधान में नहीं कर पा रहा हूं साधु बाबा कहने लगे कि मैं तुम्हारी समस्याओं को ध्यान से सुन लूंगा उसके बाद तुम्हारी सहायता करूंगा यह बात सुनकर वह आदमी थोड़ा खुश हो गया but जानना चाहता था कि साधु महाराज जी ऐसी क्या बात कहेंगे साधु बाबा ने सारी समस्याएं सुनी में आदमी अपने परिवार में खुश नहीं था क्योंकि सारी परेशानी उसके सामने आकर खड़ी हो गई थी
वह जो भी काम करता था वह सफल नहीं होता था जिसकी वजह से परिवार में परेशानियों का माहौल बन चुका था और वह परेशानी से दूर भाग रहा था महाराज जी कहते हैं कि तुम्हारी परेशानियां बहुत ज्यादा बढ़ गई है जिसकी वजह से परिवार में परेशानियां धीरे-धीरे बढ़ती नजर आ रही है but तुम्हें उन परेशानियों पर ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि अपने काम पर ध्यान देना चाहिए अगर तुम्हारा काम अच्छा होगा तो परेशानी तो अपने आप ही दूर हो जाएंगे
कुछ लोग यह सोचते हैं कि अगर हम परेशानी के बारे में सोचेंगे तो वह दूर हो जाएगी जबकि ऐसा नहीं होता आपको परेशानी को समझना चाहिए किस वजह से आई है उसकी कमी को दूर करना चाहिए जब उसकी कमी पर ध्यान देंगे तो परेशानी अपने आप ही चले जाएंगे life किसी का भी आसान नहीं होता है हमें जीवन को समझना चाहिए उसमें आई कमियों को दूर करना चाहिए और जितना हो सके परिवार के साथ वक्त बिताना चाहिए शायद यही परेशानियों को दूर करने का एकमात्र रास्ता हो सकता
आदमी साधु महाराज जी की बातें सुन रहा था उसे लग रहा था कि शायद एक तरीका हो सकता है जिससे मेरे जीवन में खुशहाली आ सकती है साधु जी को प्रणाम करता है और कहता है कि शायद मैं अपने आपको ठीक रख सकता हूं बाद में घर चला गया और अपनी समस्याओं पर ना ध्यान देकर अपने काम पर ध्यान दिया जिसकी वजह से परेशानी बन रही थी जीवन को समझना जरूरी होता हैं अगर हम जीवन को समझ जाते हैं तो कोई भी परेशानी आपके पास रुक नहीं सकती है इसलिए जीवन को पहचानिए समझिए और आगे बढे अगर आपको यह कहानी पसंद आए तो आगे भी शेयर करके हमें
जीवन का मूल्य पहचाने हिंदी कहानियां : Hindi kahaniya for good moral stories in hindi
हमारा जीवन अनमोल है हमें इस पर ध्यान देना चाहिए और समय को बिल्कुल भी बर्बाद नहीं करना चाहिए समय बहुत कीमती है जो व्यक्ति समय पर अपना काम करते हैं जीवन में आगे बढ़ते चले जाते हैं और सभी परेशानियों को पीछे छोड़ जाते हैं अगर आपने समय से सब कुछ कर लिया तो आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा
अगर आपने अपने समय रहते बहुत से काम नहीं किया जो कि जीवन में बहुत जरूरी होते हैं तो समय निकलने के बाद में पछताने के अलावा कुछ नहीं होगा इसीलिए अपने जीवन को सही दिशा में लगाएं को सही समय पर काम करें तभी हम जीवन का सही मूल्य समझ सकते हैं एक आदमी किसी पर भी ध्यान नहीं देता था उसे तो यही लगता था कि अगर मैंने अपना काम कर लिया तो समझ लो सब कुछ हो गया वह अपने काम को बिल्कुल भी नहीं छोड़ता था
Hindi kahaniya for good moral stories in hindi
कभी-कभी ऐसा समय भी आता था किसकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो जाती थी but फिर भी मैं अपने काम को बंद नहीं करता था अपनी तबीयत खराब होने के बाद भी उस काम को करता ही रहता था जबकि उसे आराम करना चाहिए शायद उसके जीवन में यही था कि अगर मैं काम करूंगा तो life के सभी लक्ष्य को प्राप्त कर पाऊंगा इसलिए हमें उसी आदमी की तरह अपने काम पर ध्यान देना चाहिए जितना हो सके उतना काम जरूर करें जो कि आपके लिए बहुत ही उपयोगी है
Related Hindi Story :-