जीवन की सफलता की कहानियां, hindi kahaniya

Author:

hindi kahaniya

जीवन की सफलता की कहानियां (hindi kahaniya) आपको जीवन में सफल होने के बारे में जानकारी देती है अगर आप जीवन में सफल होना चाहते है तो आपके लिए यह कहानी अच्छी साबित होगी.

जीवन की सफलता की कहानियां : hindi kahaniya

hindi story.jpg
hindi kahaniya

एक बार की बात है एक गांव में गुरु जी आए हुए थे सभी लोग उनका आदर करने के लिए उनके साथ बैठकर बात करना चाह रहे थे जब गुरु जी आए तो सभी लोग इकट्ठे होकर वहीं पर खड़े हो गए जब गुरु जी ने देखा कि सभी लोग आ गए हैं तो वह सोचने लगे कि आज बहुत सारे लोग मुझसे मिलने आए हैं सभी लोग यह कह रहे थे कि हम अपने जीवन में बहुत सारी परेशानियों का सामना करते हैं

 

आप हमें एक ऐसा रास्ता बताइए जिससे कि हमारे सामने परेशानी ना आए और हम अपने जीवन को अच्छे से व्यतीत करने लगे गुरूजी ने पूछा कि तुम लोग सभी क्यों परेशानियों का सामना करते हो ऐसा क्यों सोचते हो तुम्हें ऐसा नहीं सोचना चाहिए जीवन तो हमेशा निरंतर चलता रहता है और हमें जीवन में हमेशा संभलकर चलना चाहिए तभी एक आदमी बोला है कि आप हमें यह बताइए कि हमें जीवन में परेशानियों से कैसे मुक्ति मिल सकती है

 

अगर हमारे जीवन में परेशानियां होंगी तो हम कुछ भी निर्णय नहीं ले पाएंगे यह बात तो आप समझ सकते हैं गुरुजी ने कहा कि तुम्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि परेशानियां क्या है परेशानियां कहां से आती हैं सभी यह अगर सोचते रहेंगे तो हमेशा यही लगेगा कि परेशानियां हमें हमेशा रहती हैं गुरुजी ने कहा कि जब लोग परेशान होते हैं तो वह इधर उधर घूमने लगते हैं और बहुत सारी परेशानियों को समझने की बजाए वह उन से भागना शुरु कर देते हैं जिसे की परेशानियां बढ़ती रहती हो जीवन बहुत ही कठिनाई से गुजरता है जबकि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए

Read More-विचित्र हिंदी कहानियां

जीवन में परेशानियां तो आती रहती हैं हमें उनका सामना कर के आगे बढ़ना चाहिए अगर हम उनके बारे में सोचते रहेंगे तो कोई भी काम नहीं कर पाएंगे तभी एक आदमी खड़ा हुआ और पूछने लगा की गुरुजी आपके सामने परेशानियां नहीं आती क्योंकि आप बहुत ही ज्ञानी हैं हम लोग इतना ज्ञान कहां से लाएंगे जिससे कि हम अपनी परेशानियों को दूर कर सकें गुरुजी ने कहा कि तुम्हें ऐसा नहीं सोचना चाहिए परेशानी है सबके सामने आती हैं सभी को भी परेशान करती है लेकिन परेशानियों को समझने की बजाए आप लोग हमसे दूर रहते हैं

 

जबकि सबसे बड़ी समस्या यही है कि जो परेशानियों को अपने पास रखते है तो उससे परेशानियां और परेशान करते हैं मैं तुम्हारी ही भाषा में तुम्हें समझाने की कोशिश करता हूं मैं जैसे कि आप लोग से फसल उगाते हैं और आप चाहते हैं कि समय समय पर बारिश हो और समय-समय पर धूप निकले जिससे कि आप की फसल अच्छी हो सके ऐसा है ना, गांव वालों ने कहा कि आप बिल्कुल सही कह रहे हैं हमें अपनी इच्छा अनुसार ही मौसम का चयन करना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो हमारी परेशानियां पड़ती है इससे हमारी फसल नष्ट हो जाती है

Read More-जादू का भ्रम कहानी

गुरुजी ने कहा कि तुम्हारा यही सोचना सबसे बड़ी परेशानी है हर व्यक्ति परेशानियों से दूर रहना चाहता है अगर आप सोचते हैं कि मौसम आपकी इच्छा के अनुसार चलेगा तो ऐसा तो हो नहीं सकता मौसम आपकी इच्छा के अनुसार नहीं चल सकता है इसलिए इस बारे में सोचना ही सबसे बड़ी परेशानी है आप अपना काम करते रहिए मौसम अपना काम करता रहेगा और जीवन में परेशानियां तो आती ही रहेंगी परेशानियों के साथ ही जीवन का सही मूल्य मापा गया है मान लीजिए कोई व्यक्ति परेशान ही नहीं होता उसके सामने कोई परेशानियां ही नहीं आती इसका मतलब वह कुछ भी नहीं करता है जो व्यक्ति काम करेगा परेशानी तो उसके सामने आकर खड़ी ही रहेंगे

 

हमें उन्हें देखना नहीं है बल्कि उन्हें सही समझ कर आगे बढ़ना है उनके बारे में सोचना नहीं है उनको हल करने का प्रयास करना है जब तुम ऐसा सोचते हो तभी तुम जीवन में सफल हो सकते हो अगर जीवन में सफल होना चाहते हैं तो परेशानियों को आने दो उन्हें दूर रहने की आवश्यकता नहीं है उन्हें समझने की आवश्यकता तुम्हें होनी चाहिए अगर तुम सही तरह से समझ गए तो जीवन में कभी भी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा गुरुजी के बाद सुनकर सभी गांव वाले हैं सोचने लगे कि गुरु जी ने सही राह दिखाया

Read More-अद्भुत पेड़ की हिंदी कहानी

अगर परेशानी के बारे में सोचेंगे तो कभी भी काम नहीं कर पाएंगे अगर हम काम करना चाहते हैं तो परेशानियों का सामना करें और हमें आगे बढ़ने के लिए परेशानियां बिल्कुल भी नहीं रोक सकते उसके बाद गुरुजी ने कहा कि आप सभी लोग यही सोचते रहेंगे की परेशानियां किस किस के पास आती है या फिर आज हम आगे भी बढ़ेंगे क्योंकि मैं अभी अभी आया हूं और आप लोगों के सवाल ही समाप्त नहीं हो पा रहे हैं गुरुजी की बात सुनकर सभी लोग कहने लगे कि आप आराम कीजिए आप अभी अभी आए हैं और थक चुके हैं और हम अपनी परेशानियां लेकर आपके सामने आ गए

Read More-एक राजा की हिंदी कहानी

 गुरुजी ने कहा कि आप अगर परेशान हैं आप सब कुछ पूछ सकते हैं आप का हल आपको अपने आप ही मिलेगा कोई दूसरा आपकी मदद नहीं कर पाएगा आप स्वयं ही अपनी मदद कर सकते हैं जो व्यक्ति आगे चलता है और आगे बढ़ता रहता है तो जीवन में उसके सामने परेशानियां तो आती ही रहती हैं एवं परेशानियों के साथ ही जीवन को सफल बनाने के लिए हमेशा आगे बढ़ते रहना है अगर तुम ऐसा सोचते हो तो तुम भी जीवन में जरूर सफल हो जाओगे इसलिए परेशानियों से दूर मत भागो उन्हें समझने की कोशिश करो हर परेशानियों के पीछे एक विचार छुपा होता है जिसको समझना आपके लिए बहुत जरूरी अगर कोई व्यक्ति समझ जाता है तो जीवन में कभी भी वह असफल नहीं हो सकता.

Read More-पुराने दोस्त की कहानी

Read More-सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

अगर आपको जीवन की सफलता की कहानियां (hindi kahaniya) पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है अगर आप कुछ भी पूछना चाहते है तो आप पूछ सकते है,

Read More Hindi Story :-

Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी

Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी

Read More-सुखमय जीवन की कहानी

Read More-राजा की प्रजा हिंदी कहानी

Read More-राजकुमार की कहानी

Read More-परिश्रम की हिंदी कहानी

Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है

Read More-मन की जीत एक कहानी

Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी

Read More-आईने की हिंदी कहानी

Read More-जादुई कटोरा की कहानी

Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी

Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी