Hindi kahani for Greedy beggar, भिखारी और चमत्कारी गुफा की हिंदी कहानी

Author:

Hindi kahani for Greedy beggar

Hindi kahani for Greedy beggar, भिखारी और चमत्कारी गुफा की हिंदी कहानी, उस भिखारी को बहुत भूख लग रही थी लेकिन उसके पास कुछ भी खाने के लिए नहीं था उस गांव में जाने वाला था तभी उसने सोचा कि मुझे जंगल की ओर जाना चाहिए शायद मुझे वहां पर कुछ फल खाने के लिए मिल जाए

Hindi kahani for Greedy beggar : भिखारी और चमत्कारी गुफा की हिंदी कहानी

Hindi kahani for Greedy beggar
Hindi kahani for Greedy beggar

इसलिए वह गांव में जाने से पहले जंगल में फल की तलाश करने के लिए जाता है वही beggar सभी पेड़ों की और देखता है वह सोचता है कि अगर मुझे फल खाने के लिए मिल जाए तो मेरी भूख दूर हो सकती है Because मैंने 2 दिनों से कुछ भी नहीं खाया है और मुझे खाने को कुछ भी नहीं मिला है इसलिए वह जंगल की सभी पेड़ों की ओर देख रहा था उसे अभी तक कोई भी पेड़ नहीं मिला था जिस पर फल लगे हो but उसने दूर से गुफा की ओर देखा जोकि उसे नजर आ रही थी

जिंदगी का सबक कहानी

beggar ने देखा की गुफा की ओर मुझे चलना चाहिए क्योंकि धीरे-धीरे बारिश पड़ रही है जिसमें वह भीग सकता था इसलिए गुफा में जाकर बैठ जाता है Because बारिश बहुत तेज हो गई थी वह बारिश से बचना चाहता था beggar सोच रहा था कि आज भी मुझे लगता है कुछ भी खाने के लिए नहीं मिलेगा मुझे गांव की और ही चलना चाहिए शायद कोई घर ऐसा होगा जो मुझे खाने के लिए दे सकता है but तभी गुफा से आवाज आती है भिखारी यही सोचने लगता है कि इस गुफा में से आवाज क्यों आ रही है यह गुफा के अंदर कुछ हो सकता है

कुम्हार की हिंदी कहानी

इसलिए भिखारी गुफा के अंदर की ओर देखता है तो वहां पर बहुत सारी रोशनी नजर आती है उस रोशनी की ओर आगे बढ़ने लगता है beggar रोशनी के पास पहुंच जाता है तो देखता है कि यहां पर बहुत सारा सोना रखा हुआ है और यह सोना मेरे काम आ सकता है इसलिए beggar सोचता है कि गुफा चमत्कारी है और अपना चमत्कार दिखा रही है Because जब मैं कुछ देर पहले यहां पर आया था तो यहां पर कुछ भी नहीं था वह बहुत ज्यादा अंधेरा हो रहा था उसके बाद मुझे आवाज आई और मैं सोने की और आगे बढ़ने लगा था

मेरा पिछला अतीत नयी कहानी

मुझे यह सोना लेना चाहिए और बाजार में जाकर इसे बेच देना चाहिए भिखारी ने ऐसा ही सोचा जब beggar ने सोना उठाना चाहा तभी गुफा से आवाज आती है कि यह सोना मेरा है मैं तुम्हें दे रहा हूं मुझे लगता है कि तुम्हें इसकी बहुत ज्यादा जरूरत है Because तुमने 2 दिन से खाना भी नहीं खाया इसलिए मैं तुमसे परेशान नहीं देख सकता हु उसके बाद मैं तुम्हें अपना सोना दे रहा हूं मैं भिखारी खुश हो जाता है और सोने को लेकर बाजार में चला जाता है वह सोने को बेच देता है बहुत सारा धन प्राप्त करता है

 नैतिक शिक्षा नयी कहानी

जिससे अपनी जिंदगी की शुरुआत करता है but beggar यह सोचता है कि जिस दिन मैं उस गुफा में गया था तो मुझे बहुत सारा सोना मिला था इसलिए मुझे फिर से दोबारा उसी जगह पर जाना चाहिए और हो सकता है मुझे वहां पर और अधिक सोना मिल जाए यह सोचकर beggar दोबारा से उस चमत्कारी गुफा के पास जाता है और सोने की तलाश करता है but वहां पर कोई भी सोना नजर नहीं आता है वह चमत्कारी गुफा फिर से बोलती हो और कहती है कि तुम दोबारा क्यों आए हो तुम्हें नहीं आना चाहिए

Hindi kahani for Greedy beggar

मुझे ऐसा लगता है कि तुम दोबारा सोना प्राप्त करना चाहते हो यह सुनकर beggar डर जाता है वह सोचता है कि जो मेरे पास है वह वापस ना चला जाए इसलिए वह गुफा से बाहर चला जाता है वह सोचता है कि मुझे लालच नहीं करना चाहिए उसके बाद उसी धन से अपना कार्य आरंभ करता हूं फिर कभी भी जीवन में लालच नहीं करता है क्योंकि जानता है कि अगर मैं लालच करूंगा तो हो सकता है जो मेरे पास है वह भी चला जाए इसलिए जिंदगी में कभी भी लालच नहीं करना चाहिए, अगर आपको यह भिखारी और चमत्कारी गुफा की हिंदी कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे

Related Hindi Story :-

संत और आदमी की नयी कहानी

जिम्मेदारी की नयी हिंदी कहानी

जीवन की मोरल हिंदी कहानियां

लड़के की मेहनत हिंदी कहानी

गली नंबर तीन की कहानी

सुनना जरुरी है कहानी

मेरी अलग भाषा स्टोरी इन हिंदी

गांव अलग हुए हिंदी कहानियां

यहां बहुत शोर है नयी कहानी

एक कामयाब की हिंदी कहानी

मेरी किस्मत अचानक बदल गयी हिंदी कहानी

एक मजाक की लघु कहानी

सच्चाई कितनी है एक कहानी

हिंदी कहानी जीवन की परेशानी

एक लड़के की मोरल कहानी

लालची दूध वाले की कहानियां