कला का ज्ञान हिंदी कहानी, hindi kahani

Author:

hindi kahani

कला का ज्ञान हिंदी कहानी, (hindi kahani) यह कहानी हमे यही बताती है की अगर आप किसी भी वास्तु का ज्ञान रखते है और वह आप अच्छी तरह से जानते है तो आपको उससे सबका भला करना चाहिए जिससे वह सबके काम आ सके और सभी लोग उसका प्रयोग कर पाए,

कला का ज्ञान हिंदी कहानी : hindi kahani

hindi kahani.jpg
hindi kahani

एक आदमी भागता हुआ आया और वह थकने के कारण वही पर रुक गया क्योंकि अब उस से भागा नहीं जा रहा था वह बहुत ज्यादा थक चुका था अब आगे भी नहीं चल पा रहा था तभी सामने से एक व्यक्ति आया और उसने देखा कि वह आदमी गिरा हुआ है वह उसे उठाने के लिए उसके पास गया और पूछा कि तुम यहां पर क्या कर रहे हो

 

तभी उस आदमी ने बताया है कि हमें अपने गांव को बचाना चाहिए गांव पर बहुत बड़ी मुसीबत आने वाली है मैंने अभी ही देखा है कि वह मुसीबत हमारे गांव की ओर बढ़ रही है मैं यही खबर देने के लिए आ रहा था वह आदमी पूछने लगा कि किस तरह की मुसीबत हमारे गांव में आने वाली है वह कहने लगा कि मैं जंगल की ओर लकड़ियां काटने जा रहा था तभी मैंने देखा की दो शेर हमारे गांव की ओर आ रहे हैं तभी मैं वहां से भागा बड़ी मुश्किल से मैं अपनी जान बचाकर यहां तक पहुंचा हूं और मैं रास्ते में बिल्कुल भी नहीं रुका

 

मुझे ऐसा लगता है कि अगर जल्दी ही कुछ नहीं किया तो वह शेर  हमारे गांव में आ जाएंगे और हम पर हमला बोल देंगे हमें जल्दी ही तैयार हो जाना चाहिए तभी वह आदमी बोला कि हमें इसकी खबर राजा को देनी चाहिए कि हमारे गांव की और शेर बढ़ रहे हैं और राजा ही हमारी रक्षा कर सकते हैं तभी एक आदमी बोला कि हमें यहां से चलना चाहिए जैसे ही राजा के दरबार पहुंचे तो बाहर सैनिक खड़े हुए कुछ सैनिकों को जब यह बात बताई गई तो सैनिक अंदर गया और राजा से इस बारे में बात की राजा ने कहा कि उन दोनों आदमियों को अंदर बुलाओ और उनसे सारी बात पूछेंगे

Read More-अद्भुत पेड़ की हिंदी कहानी

वह दोनों अंदर आ गए और उनसे पूछा गया कि शेर कहां पर देखा है वह आदमी कहने लगे कि हमारे गांव की ओर बढ़ने वाले दोनों शेरों को मैंने खुद देख रहा है और वह हमारे गांव पर जल्दी पहुंच सकते हैं राजा ने कहा कि तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है हम इस बारे में जरूर कुछ करेंगे तभी राजा ने सेनापति को बुलाया और कहा कि अपने सैनिक लेकर गांव की ओर जाओ शेर को पकड़कर पिंजरे में बंद करो वह सेनापति गांव की ओर गया और देखा कि गांव के कच्चे रास्ते की तरफ दोनों शेर आ रहे थे सेनापति ने अपने सैनिक भेजे लेकिन कोई भी सैनिक उन दोनों शेरों को नहीं पकड़ पाए

 

तभी सेनापति ने सोचा कि यहां से हमें और सैनिकों की जरूरत पड़ेगी इसलिए राज दरबार की ओर भागा और वहां पर राजा को यह सूचना देकर वह बहुत से सैनिक भेजें और उस शेर को पकड़कर लाने के लिए कहा गया लेकिन कोई भी पकड़ कर नहीं ला पा रहा था वह शेर हमला करके सभी सैनिकों को मार रहे थे सेनापति को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था उसी गांव में एक आदमी रहता था और जब उसे यह बात पता चली तो वह शेर को पकड़ने के लिए चला गया वह आदमी किसी भी जानवर को आसानी से काबू कर सकता था वह आदमी शेर को काबू करने के लिए शेर की तरह बढ़ रहा था

Read More-एक राजा की हिंदी कहानी

सेनापति यह सब कुछ देख रहा था और कह रहा था कि तुम्हें आगे नहीं बढ़ना चाहिए जब हमारे इतने सारे सैनिक कुछ नहीं कर पाए तो तुम अकेले क्या कर सकते हो लेकिन वह आदमी आगे बढ़ता रहा और कुछ नहीं पता कैसे उन शेरों को काबू कर लिया और उन्हें पकड़ कर पिंजरे में डाल दिया यह सेनापति सब कुछ देखा तो उसे बहुत अजीब लगा क्योंकि इतने सारे सैनिक भी शेर का सामना नहीं कर पा रहे थे लेकिन उस आदमी ने पता नहीं कैसे उन शेरों को काबू कर लिया था उनसे उन दोनों शेरों को दरबार की ओर ले जाया गया और राजा ने जब यह पूछा कि यह कैसे हुआ

Read More-आप कैसे हो एक कहानी

तभी सेनापति ने बताया कि गांव में एक आदमी रहता है जिसने यह सब कुछ किया राजा ने कहा कि इस आदमी को हमारे सामने पेश किया जाए अगले दिन ही वह आदमी राजा के पास आया राजा ने पूछा जो काम हमारे सैनिक नहीं कर पाए थे तुमने अकेले ही कर दिया तुमने ऐसा कैसे किया वह आदमी बोला कि मैं बहुत सालों से शेर को काबू करने के लिए बहुत तैयारी कर रहा हूं और मैंने बहुत सारे शेरों को पकड़ा भी है अपने हुनर की वजह से ही में शेरों को पकड़ पाया राजा ने कहा कि यह तो बहुत अच्छी बात है

Read More-विचित्र हिंदी कहानियां

किसी को अगर कोई कला आती है तो उस कला का प्रयोग करके हम इंसानों की मदद कर सकते हैं राजा ने उसे बहुत सारा धन दिया राजा से धन पाकर गांव की ओर लौट गया सभी गांव वालों ने उसकी तारीफ की और कहने लगा कि अगर तुम ना होते तो कोई भी शेर को नहीं पकड़ सकता था तुम्हारी वजह से ही हमारी जान बची है यह आदमी कहने लगा कि हमें जीवन में बहुत सारे अच्छे काम करने चाहिए और जिन कामों को हम जानते हैं उन्हें जनता की भलाई के लिए करना चाहिए

Read More-जादू का भ्रम कहानी

अगर हमें कोई काम आता है तो उससे हम दूसरों का भला कर सकते हैं अगर हम उसे अपने पास ऐसे ही रखेंगे तो किसी को भी इस बारे में पता नहीं चलेगा और हमारा जीवन व्यर्थ हो जाएगा इसलिए जीवन में हमेशा अच्छे काम करने चाहिए और जो आपको काम आता है उसे भी आप को आगे बढ़ाना चाहिए.

Read More-पुराने दोस्त की कहानी

Read More-सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

Read More-घर बेचने की हिंदी कहानी

Read More-पानी की समस्या हिंदी कहानी

अगर आपका यह कला का ज्ञान हिंदी कहानी, (hindi kahani) पसंद आयी तो आप इसे लाइक करें और शेयर करें. अगर आप कुछ भी पूछना चाहते है तो आप पूछ सकते है, 

Read More Hindi Story :-

Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

Read More-जीवन की सफलता की कहानियां

Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी

Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी

Read More-सुखमय जीवन की कहानी

Read More-राजा की प्रजा हिंदी कहानी

Read More-राजकुमार की कहानी

Read More-परिश्रम की हिंदी कहानी

Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है

Read More-मन की जीत एक कहानी

Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी

Read More-आईने की हिंदी कहानी

Read More-जादुई कटोरा की कहानी

Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी

Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी