hindi health tips
ओस की बूंदो के फायदे
hindi health tips, health hindi, health care tips in hindi, ओस की बूंदो के फायदे, ओस को हम सभी ने देखा है ओस रात में पडती है और सुबह घास और पेड़ पौधों पर लगी रहती है हम में से कोई भी ओस नहीं जानता कि और हमारी कितनी बीमारियों में काम आती है और बीमारियों को दूर भगाती है
ओस की बूंदें जितनी छोटी होती हैं उतनी ही लाभकारी होती हैं यह छोटे-छोटे बूंदे हमारे शरीर के अनेक रोगों को दूर करती हैं और हमारे शरीर को स्वस्थ रखती हैं मुंह के छाले जब हमारा पेट खराब होता है तो हमारे मुंह में जीभ में हो तो पर मोटे मोटे छाले पड़ जाते हैं जो हमें खाना खाने पानी पीने में बहुत परेशान करते हैं
और हम सही से बोल भी नहीं पाते अपने मुंह के छालों को ठीक करने के लिए सुबह-सुबह ओस की कुछ बूंदे मुंह पर लगाए थोड़ी देर मुंह बंद करें और बाद में कुल्ला कर लें तीन-चार दिन तक ऐसा करने से छाले ठीक हो जाएंगे और हमें बहुत जल्दी आराम भी मिलेगा
आंखें आना
गर्मियों में अक्सर हम बडो और बच्चों की आंखे आ जाते हैं धूप से आंखें लाल हो जाती हैं और देखने में आपस में चिपक जाती हैं और खुलती भी नहीं है उन्हें बहुत दर्द होता है सुबह सुबह 4:00 बजे ओस की कुछ बूंदे अपनी आंखों पर चारों तरफ लगाएं और इससे आंखों धीरे-धीरे चुपके की भी नहीं और बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगी
Read More-एलोवेरा का प्रयोग
पैरों में सूजन
हमारा वजन ज्यादा बढ़ जाने पर क्या हमारे पैरों में दर्द होने पर हमारे पैरों में सूजन आ जाती है जो हमें चलने फिरने में बहुत परेशान करती है सुबह सुबह हरी हरी घास पर ओस की बूंदें पड़ी हो उन पर नंगे पैर हमें चलना चाहिए हर रोज 20 से 25 मिनट ऐसा करने से हमारे पैरों की सूजन चली जाती है और हमारे पैरों में जो दर्द होता है वह भी नहीं होता हरी घास और उस पर पड़ी ओस की बूंदें हमारे शरीर को हमारे पैरों को बहुत अच्छा और लाभ देती हैं
होठों का फटना
अक्सर तेज हवा और धूप धूल मिट्टी के कारण हमारे होंठ फट जाते हैं और हमें बहुत परेशान करते हैं उन में दर्द भी होता है सुबह सुबह ओस की बूंद लेकर उसमें थोड़ी सी मलाई मिलाकर होठों पर लगाने से होंठ कोमल बनते हैं और फटते भी नहीं है तथा मुलायम हो जाते हैं
Read More-स्किन के लिए नींबू के फायदे
हाई ब्लड प्रेशर
हाई ब्लड प्रेशर एक ऐसी बीमारी है जिसमें हमें ना तो खाना अच्छा लगता है और ना ही कुछ बेचैनी सी होती है और हमारा जी घबराता रहता है ऐसे में सुबह सुबह हरी घास पर नंगे पैर चलना चाहिए इससे हमारा ब्लड सही दिशा में चलता है और हमारा ब्लड प्रेशर भी नॉर्मल रहता है हमारे पूरे शरीर को एक समान चलाते हैं और हमारी मांसपेशियों में रक्त का सही संचार होने लगता है
Read More-तनाव को कैसे दूर करे
थकान दूर करना
पूरे दिन काम करते करते चाहे घर हो या बाहर हम इतने थक जाते हैं कि हमारे हाथ पैरों में दर्द होने लगता है और हमें नींद भी नहीं आती पूरे शरीर में दर्द रहता है इससे बचने के लिए सुबह हरी घास पर पड़ी उस पर नंगे पैर 10 से 15 मिनट तक चलना चाहिए इससे हमारी थकान दूर होती है और हमें रात में अच्छी नींद भी आती है
चेहरे के दाग धब्बे
अक्सर हमारे चेहरे पर कुछ फुंसियां या पिंपल्स निकल आते हैं जो ठीक हो जाते हैं लेकिन उनके निशान रह जाते हैं सुबह-सुबह हरे हरे घास या पेड़ों पर पड़ी उस को लेकर उसमें थोड़ा सा बेसन और हल्दी मिलाकर चेहरे पर लेप लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद चेहरा को धो दें चेहरे पर चमक आएगी और दाग धब्बे दूर हो जाएंगे हम चाहें तो सीधे उसको ऐसे भी हुए से लेकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं इससे चेहरे की थकान दूर हो जाती है और चेहरे पर चमक आती है
जले के निशान
hindi health tips, health hindi, health care tips in hindi, जले के निशान को मिटाना जब हमारा हाथ या कहीं से भी कुछ भी शरीर का अंग जल जाता है तो उस पर बहुत जलन होती है और वह लाल हो जाता है ऐसे में ओस की बूंदों को जले हुए स्थान पर लगाएं इससे निशान भी नहीं रहेगा और जलन भी नहीं होगी एक ऐसी चमत्कारी भूमि है जिसके प्रयोग से हम अपने शरीर की सारी बीमारियों को दूर कर सकते हैं वह की बूंदें पेड़ों पर पडती हैं और हरे भरे पेड़ ही हमारे जीवन में बहुत महत्व रखते हैं ओस की बूंदों से हम अपने शरीर को बीमारियों से दूर रख सकते हैं.
Read More-बच्चों की सेहत का ख्याल कैसे रखे
Read More-क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे
Read More-वजन कम करने के उपाय
Read More-घंटो काम करने का नतीजा
Read more-मानसून में बीमारी का इलाज
Read More-सफ़ेद बालों का इलाज
Read More-दिमाग को तेज करे
Read More-हैजा बीमारी का इलाज
Read More-घेंघा रोग के उपचार
Read More-मिर्गी का दौरा
Read More-मांसपेशियों का दर्द
Read More-डेंगू के लक्षण
Read More-स्वाइन फ्लू का इलाज
Read More-दमा का इलाज करे
Read More-खांसी का इलाज
Read More-पीलिया का इलाज
Read More-सर्दी झुकाम का इलाज
Read More-पथरी का इलाज कैसे करे
Read More-शरीर की कमजोरी