Hathi ki kahani | Hindi kids kahani
यह एक हाथी की कहानी (hathi ki kahani) है, जो आपने कभी नहीं सुनी होगी, एक जंगल में एक हाथी रहता था, वह हाथी बहुत ही बड़ा था सभी जानवर हारथी से हमेशा डरे हुए रहते थे, (Hindi kids kahani) कोई भी जानवर उसके पास नहीं आता था, पुरे जंगल में सिर्फ एक ही हाथी था,
Hathi ki kahani : बड़े हाथी की कहानी
जब वह जंगल में चलता था तो सभी जानवर उससे डरके भाग जाते थे, एक दिन सभी जानवर एक साथ आये और उन्होंने ने एक बैठक की, उस बैठक में एक ही सवाल था की हाथी को अपने जंगल से दूर कर दिया जाए, क्योकि वह सभी को परेशान करता है, सभी जानवर उससे बहुत परेशान हो गए थे, जब सभी जानवर एक जगह पर थे तभी गधा बोला की आपने शेर को यहां नहीं बुलाया है, गधे को देखकर सभी ने कहा की तुम यहां पर शेर को बुलाना चाहते हो, मगर हमे यह तो समझ ही नहीं आ रहा है, की तुम्हे यहां पर किस ने बुलाया है, गधे ने कहा की सब लोग एक ही जगह जा रहे थे, में भी साथ में आ गया,
सभी ने कहा की अब तुम आ ही गए हो तो चुप करके बैठो और सबकी बात सुनो, तुम जब भी बोलते हो तो हमेशा गलत ही बोलते हो, अब तुम कह रहे हो यहां पर शेर को क्यों नहीं बुलाया गया, अगर हम सभी शेर को बुला लेते तो वह हम पर हमला कर देता और हममे से एक को ले जाता, हम हाथी को तो भगा नहीं पा रहे और शेर आ गया तो वह समस्या को नहीं देखेगा बल्कि हम पर हमला बोल देगा, अब सभी उस Hathi को वहा से भगाने के लिए अपना प्लान बना रहे थे, सभी के तर्क भी सुने जा रहे ते, बहुत जानवरो ने अपना विचार रखा पर किसी की बात कुछ अच्छी नहीं लगी थी, तभी लोमड़ी ने कहा की हम हाथी को लालच देकर उस लकड़ी के पुल को पार करा देंगे और जब हाथी पार चला जाएगा तो हम सभी जानवर उस पुल को अपने यहां से तोड़ देंगे
Hathi ki kahani | Hindi kids kahani
विचार बहुत ही अच्छा लगा था, सभी जानवर ने ऐसा ही किया और हाथी को कुछ लालच देकर पुल को पार करा दिया था, पुल पार करके हाथी जैसे ही वहा पहुंचा तो लोमड़ी बहुत तेजी से वापिस आ गयी थी. और सभी जानवरो ने मिलकर पुल को तोड़ दिया था, इस तरह सभी जानवर उस हाथी से बच गए थे,
Hathi ki kahani : मुझे हाथी चाहिए हिंदी कहानी
मुझे यह Hathi चाहिए क्योकि मुझे यह बहुत पसंद है अपने बेटे की बात सुनकर वह आदमी कहता है की यह हाथी बहुत बड़ा है हम इसे अपने घर में नहीं रख सकते है, क्योकि यह Hathi बहुत बड़ा है, मगर अपने बेटे की बार बार जिद्द की वजह से वह आदमी सोचता है की कुछ देर के लिए हमे हाथी को घर ले जाना चाहिए वह आदमी उस बडे Hathi को घर ले जाता है जब दोनों घर आते है तो वह लड़का बहुत खुश हो जाता है क्योकि वह हाथी के साथ आता है
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
वह लड़का हाथी के साथ खेलना चाहता है मगर वह Hathi बहुत बड़ा है वह घर के अंदर भी नहीं आता है अब पिताजी उसे समझाते है की यह हाथी बहुत बड़ा है तुम इसके सतह में नहीं खेल सकते हो, वह बेटा निराश हो जाता है उसकी उम्मीद बहुत ज्यादा ही कम जोर हो जाती है वह बता नहीं करता है और कमरे में चला जाता है क्योकि वह Hathi को घर में नहीं ला सकता है उसके पिताजी को बहुत बुरा लगता है मगर वह कुछ नहीं कर सकते है वह अपने बेटे के पास जाते है और कहते है की अगर तुम्हे हाथी बहुत पसंद है तो हम हाथी को देख सकते है
Hathi ki kahani | Hindi kids kahani
इसके लिए Hathi को घर पर रखना जरुरी नहीं है तुम उसे हर रोज चिड़ियाघर में देख सकते हो तुम्हे निरसः होने की जरूरत नहीं है यह बता सुनकर लड़का बहुत खुश हो जाता है भले ही वह उसके सतह नहीं खेल सकता है मगर वह उसे देख सकता है उस लड़के को हतहि बहुत अच्छा लगता है अगर आपको यह Hathi ki kahani, Hindi kids kahani, पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे
Read More Hindi Kids Story :-
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी