Hard work hindi story | Hindi kahani
Hard work hindi story, हमे कामयाबी पाने के लिए अपने जीवन में बहुत मेहनत करनी चाहिए, अगर हम सच्चे मन से मेहनत करते है तो उसका फल हमे जरूर मिलता है, इसलिए अगर आपको भी life में सफल होना है, तो अपने lifeमें बहुत hard work करनी है, हम इस कहानी से यह भी सीख सकते है, की जो life में मेहनत करते है उनको उसी के अनुसार फल मिलता है, hindi kahani
मेहनत का फल हिंदी कहानी :- Hard work hindi story
Hard work hindi story, बहुत ही साल पुरानी बात है. किशनगढ़ राज्य मैं विक्रमादित्य राजा का राज हुआ करता था. “राजा” ने एक बार अपने राज्य के लोगों की परीक्षा लेनी चाही. एक दिन उसने क्या किया कि सुबह सुबह जाकर रास्ते में एक बड़ा सा पत्थर रखवा दिया. अब तो सड़क से जो कोई भी निकलता उसे बड़ी परेशानी हो रही थी. but कोई भी पत्थर हटाने की कोशिश नहीं कर रहा था . “राजा” यह सब छुपकर देख रहा था. कुछ देर बाद उसके राज्य के मंत्री और अन्य बड़े बड़े और धनी लोग भी वहाँ आए.
कुम्हार की हिंदी कहानी
but किसी ने भी पत्थर हटाने की कोशिश नहीं की बल्कि सभी राजा को ही गालियाँ दे रहे थे. रास्ते में इतना बड़ा पत्थर पड़ा है और राजा इसे हटवा क्यूँ नहीं रहा है. कुछ देर बाद वहाँ एक ग़रीब किसान आया. जिसके सर पे बड़ा सा सब्जी का गट्ठर रखा हुआ था. जब वह पत्थर से गुज़रा तो उसे वजन की वजह से काफ़ी परेशानी हो रही थी. तो उसने अपने सर से गठरी उतारी और पत्थर को पूरी ताक़त से हटाने में जुट गया. वो पत्थर बहुत बड़ा था but किसान ने हार नहीं मानी और कुछ ही देर में रास्ते से पत्थर हटा दिया. जैसे ही वो वहाँ से चला उसने देखा की पत्थर वाली जगह पर एक थैला पड़ा हुआ था.
Hard work hindi story, Hindi kahani, जो कि “राजा” ने पत्थर के नीचे छुपा दिया था. किसान ने थैला खोला तो देखा उसमें सोने के सिक्के थे और एक पत्र था जिसमें लिखा था, पत्थर हटाने वाले को “राजा” की ओर से इनाम अब तो किसान फूला नहीं समा रहा था. तो हमे इस hindi kahani से ये सीख मिलती है की हमे कभी भी अपनी सोच को नकारात्मक नहीं बनाना चाहिए. Because जो लोग प्रयास करते है वो ही अपनी लाइफ मैं सफल हो पाते है , और जो दुसरो के सहारे बैठे रहते है. वो कभी भी सफल नहीं हो पाते.
मेहनत की एक नयी कहानी
Hard work hindi story, उसकी माता को सब कुछ पता था उसका लड़का बहुत मेहनत कर रहा था वह अपने कमा पर ध्यान दे रहा था, मगर उसे कामयाबी नहीं मिली थी, उसे लगता था की वह “hard work” करेगा तो उसे कामयाबी मिल सकती है वह life में हार नहीं मान रहा था उसकी माता भी जानती थी की वह बहुत “hard work” कर रहा है मगर अभी वह कामयाबी पर नहीं पहुंच रहा था, वह जीवन में अपनी परेशानी को भी देख रहा था, वह जानता था की जीवन में परेशानी आती है, मगर उनका हल होना समय पर निर्भर करता है
नैतिक शिक्षा नयी कहानी
उसका मन अपने काम पर था क्योकि काम ही उसे सफलता दिलवा सकता था, but यह सफलता कब मिलेगी यह बात उसे पता नहीं थी, वह तो सिर्फ इतना जानता था की मेहनत से सब कुछ हो सकता है वह अपने life में लगातार मेहनत कर रहा था एक दिन उसे सफलता भी मिल जाती है, वह उस सफलता से खुश भी था मगर उसे उस सफलता से ज्यादा ख़ुशी नहीं थी वह जानता था की जब उसे बहुत जरूरत थी तब भी वह मेहनत कर रहा उसे तो यही लग रहा था की भले ही में सफल हो गया हु,
Hard work hindi story, Hindi kahani, But यह सफलता जब मुझे चाहिए थी तब यह मी पास नहीं थी इस बता की ख़ुशी है की में सफल हो गया हु मगर मेरा समय बहुत ज्यादा लग चूका था यहां समय की कीमत है अगर आपका समय बीत रहा है अगर आप कुछ करना चाहते है तो आपको अपने समय पर ध्यान देना होगा क्योकि समय निकलने के बाद कमायबी भी फीकी लगती है, इसलिए जो करना है आपको समय रहते करना होगा यह बता बहुत जरुरी है अगर आपको यह Hard work hindi story, Hindi kahani, कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे
राजा की मेहनत की हिंदी कहानी
राजा की कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी राजा का इलाज कराया गया लेकिन फिर भी राजा ठीक नहीं हो पा रहे थे इस समस्या का निदान किसी को भी नहीं मिल रहा था सभी यही बात सोच रहे थे कि राजा की तबीयत ठीक क्यों नहीं हो रही है राजा भी अपनी तबीयत से बहुत परेशान थे तभी उनके पास एक सैनिक आता है और कहता है कि आप से मिलने के लिए एक आदमी आया है
गली नंबर तीन की कहानी
वह कहता है कि आप की तबीयत में वह बहुत मदद कर सकता है यह सुनकर राजा बहुत खुश हुए और कहने लगे कि उसे अंदर बुलाओ मैं कुछ देर बाद आता हूं राजा उस आदमी से मिलने के लिए आए राजा कहने लगे कि आप मेरी तबीयत ठीक कर सकते हैं ऐसा मैंने सुना है आप क्या कर सकते हैं मेरी तबीयत बहुत दिनों से खराब चल रही है कुछ ऐसा कीजिए जिसकी वजह से मेरी तबीयत ठीक हो जाए तभी वह आदमी कहता है कि आपको मेरे साथ एक जगह पर चलना होगा उसके बाद मैं आपको समझा पाऊंगा कि आप क्या कर सकते हैं
जिससे कि आपकी तबीयत ठीक हो जाए जब शाम हो गई तो वह आदमी राजा को लेकर एक किसान के पास गया वह किसान अपने खेत में काम कर रहा था और उसे बहुत पसीना आ रहा था जिसकी वजह से वह बहुत ही अच्छी तरह से काम कर पा रहा था वह काफी थका हुआ नजर आ रहा था राजा भी उस आदमी को देख रहे थे और कह रहे थे कि तुम मुझे इस किसान के पास क्यों लाए हो तभी वह आदमी कहता है कि आप यहीं पर रूके मैं उस किसान को बुला कर लाता हूं
मेरी अलग भाषा स्टोरी इन हिंदी
कुछ देर बाद वह किसान राजा के सामने आता है और वह आदमी पूछता है कि तुम्हें रात में कितनी अच्छी तरह से नींद आती है तभी वह किसान कहता है कि मैं पूरे दिन काम करके थक जाता हूं जिसकी वजह से मुझे बहुत अच्छी नींद आती है और सुबह मेरी आंखें खुलती हैं राजा ने जब यह सुना तो वह बहुत ही सोच में पड़ गए क्योंकि राजा कहते हैं कि मुझे रात भर नींद नहीं आती है तभी वह आदमी कहता है कि यही वजह है कि आप की तबीयत खराब चल रही है
क्योंकि आप ठीक से सो नहीं पा रहे हैं इसका मुख्य कारण यह है कि आप कुछ नहीं करते हैं अगर आप भी मेहनत करेंगे तो आपको भी बहुत अच्छी नींद आएगी उस दिन राजा ने सोचा कि शायद इसी वजह से उनकी तबीयत खराब चल रही है और वह रात में सो नहीं पाते हैं फिर अगले दिन राजा उस किसान के साथ खेत में काम करते हैं जिससे कि उन्हें बहुत परेशानी भी होती है लेकिन उन्हें बहुत अधिक पसीना आता है जिसकी वजह से उन्हें बहुत थकावट होती है राजा जब रात को राजा अपने महल में आते हैं तो वह बहुत थके हुए होते हैं और खाना खा कर सो जाते हैं
सुनना जरुरी है कहानी
उनकी सुबह ही आंखें खुलती हैं आज राजा बहुत अच्छा महसूस कर रहे थे उनका मन लग रहा था आज वह ऐसा महसूस कर रहे थे कि वह बिल्कुल ठीक हो चुके हैं फिर राजा उस आदमी को बुलाते हैं जो कि उन्हें पूरी तरह से समझा पाया कि उन्हें क्या करना चाहिए राजा उसे इनाम देते हैं और कहते हैं कि मुझे नहीं लगता था कि कोई भी वेद मुझे ठीक कर सकता है लेकिन तुमने तो यह एक तरह से चमत्कार कर दिया जिसके बाद मेरी तबीयत अचानक ही ठीक हो गई
वह आदमी कहता है कि मैंने कुछ नहीं किया मैं समझ गया था कि आप काम नहीं करते हैं आप सिर्फ बैठे रहते हैं जिसकी वजह से आपकी तबीयत खराब हो गई है अगर आप मेहनत करते हैं तो आपको अच्छी नींद भी आती है इसलिए जीवन में मेहनत करना बहुत जरूरी है अगर हम मेहनत करते हैं तो हमारा शरीर ठीक रहता है अगर आपको यह कहानी पसंद आए तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं
समय से काम कीजिये हिंदी कहानी
उस आदमी को बहुत अधिक समझाया गया था कि अगर तुम जीवन में काम नहीं करोगे तो इससे तुम्हारे जीवन में आने वाली समस्याएं बहुत अधिक बढ़ जाएंगी लेकिन वह मेहनत करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था उसे लगता था कि अगर वह मेहनत करेगा तो उसे परेशानी का सामना करना पड़ेगा और परेशानियों से वह हमेशा ही भागा करता था जिसकी वजह से वह कभी भी जीवन में कोई काम नहीं कर सका था
गांव अलग हुए हिंदी कहानियां
उसके घर वाले उसे समझा कर थक चुके थे कि तुम्हें काम करना चाहिए
अगर तुम काम नहीं करोगे तो जीवन में कभी भी कुछ नहीं कर पाओगे
लेकिन वह सोचता था कि अगर मैं मेहनत करूंगा
तो इससे मेरे सामने समस्याएं आएंगी मेरा शरीर थक जाएगा
जिसकी वजह से मैं काम नहीं कर पाऊंगा
शायद यही कारण था कि वह कोई भी काम नहीं करना चाहता था
वह सोचता था कि जब वह अधिक उम्र का हो जाएगा
तब धीरे-धीरे काम को करना सीख जाएगा
लेकिन फिलहाल वह काम करने के लिए तैयार नहीं था
धीरे-धीरे समय बीतता चला गया और वह सोच रहा था कि
वह एक दिन जरूर काम करेगा लेकिन जब तक उसका मन नहीं होगा
तब तक वह काम नहीं करेगा और जब उसका मन काम करने का हुआ
तो उसकी उम्र बहुत अधिक हो चुकी थी
जिसकी वजह से वह काम नहीं कर पा रहा था
जीवन में वह असफल ही हो पाया क्योंकि वह कुछ भी नहीं कर पाया था
हम भी जीवन में कुछ नहीं कर पाएं तो आगे चलकर भी हम कुछ नहीं कर सकते हैं
यहां बहुत शोर है नयी कहानी
जब तक हमें समझ आएगी तब तक हमारा हमारी उम्र अधिक बढ़ती चली जाएगी
जिसकी वजह से हम आगे काम नहीं कर पाएंगे इसलिए समय रहते
जो लोग काम करना सीख जाते हैं और अपने काम पर ध्यान देते हैं
तो आगे चलकर उन्हें अच्छा फल मिलता है
अगर कुछ लोग सोचते रहे कि हम इस काम को आगे चलकर करेंगे तो
वह सोचते ही रह जाते हैं समय निकल जाता और एक बार समय निकल गया
तो फिर वह वापस नहीं आता है काम कीजिए मेहनत कीजिए
जिसकी वजह से आप जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए तैयार हो सकते हैं
एक दिन सफल जरूर होंगे हिंदी कहानी
Hard work hindi story, जीवन में मेहनत से हमे बहुत कुछ मिलता है but कुछ लोग कहते है की ऐसा नहीं है Because वह बहुत मेहनत करते है but उन्हें कुछ भी हासिल नहीं होता है यह जीवन की प्रक्रिया है जिसमे सब कुछ होता है कुछ लोग कम मेहनत में ही सब कुछ हासिल कर लेते है but कुछ लोग बहुत मेहनत के बाद भी बहुत कम हासिल कर पाते है, सभी की अपनी मेहनत पर निर्भर करता है, ऐसी ही एक कहानी है, जिसमे एक परिवार में एक लड़का रहता था वह जानता था की अगर वह काम नहीं करेगा तो उसे कुछ भी हासिल नहीं होगा,
लड़के की मेहनत हिंदी कहानी
इसलिए वह बहुत मेहनत करता था but उसे उतना ही मिलता था
जितनी वह मेहनत करता था वह समझ गया था की
उसे बहुत अधिक मेहनत करनी है तभी उसे बहुत कुछ मिल सकता है
but ऐसा नहीं था वह बहुत मेहनत कर रहा था but कुछ भी अधिक हासिल नहीं हो रहा था
वह सोचता है की मेरी मेहनत में कोई भी कमी नहीं है
but फिर क्यों ऐसा हो रहा है वह एक जगह पर बैठ जाता है
सोचता है की ऐसा क्यों होता है, मुझे कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है,
उसके पास एक बूढ़ा आकर बैठ जाता है वह कहता है की
तुम मुझे बहुत परेशान लग रहे हो,
वह लड़का कहता है की में कितनी भी मेहनत कर लू
but कुछ भी नहीं होता है मुझे ऐसा लगता है की मेरी मेहनत बेकार जा रही है,
वह बूढ़ा उससे सब कुछ पूछता है तभी वह कहता है की
जब हम उस दिशा में मेहनत करते है जिसमे हमारी रूचि नहीं है
तभी हमारे साथ में ऐसा होता है, की हम कितनी भी मेहनत करे
but कुछ नहीं मिलता है इसलिए अगर तुम उस जगह पर अपनी रूचि दिखाते हो
तो बहुत कुछ हो सकता है,
जिम्मेदारी की नयी हिंदी कहानी
Hard work hindi story, Hindi kahani, अब वह लड़का सब कुछ समझ गया था, हम अगर चाहे तो बहुत कुछ कर सकते है, इसलिए वह अपनी मेहनत में अपनी रूचि दिखाता है जिससे वह अपने जीवन में सफल हो जाता है अब वह जितनी मेहनत कर रहा था उसे फल भी उतना ही मिल रहा था, इसलिए जीवन में मेहनत बहुत जरुरी होती है यह आपको अपनी मंजिल तक पहुंचा सकती है इसलिए यह सोचो की आपकी रूचि किस काम में है वही कीजिये आप जरूर सफल हो जायेंगे,
Related Hindi Story :-