Gyan ki kahaniya

Author:

Gyan ki kahaniya

gyan ki kahaniya, gyan ki bate hindi,  hindi story, एक गांव में एक आदमी रहता था यह आदमी बहुत ही ज्ञानी था और इस आदमी को इतना ज्ञान था कि सभी लोग अपनी अपनी समस्या लेकर इस आदमी के पास आया करते थे और ज्ञान सभी आदमियों को समाधान देने के लिए हमेशा ही तैयार रहते थे.और जो भी कोई आता था उसे पूरा पूरा समाधान दिया जाता था जिससे कि वह अपने जीवन में आगे बढ़ सके ज्ञानी को इतना ज्ञान था कि वह लगभग सब कुछ जानता था एक दिन ज्ञानी अपने गांव में बैठे हुए थे

 ज्ञान का भंडार हिंदी कहानी :- Gyan ki kahaniya

gyan ki kahaniya
gyan ki kahaniya

तो कुछ लोग उनके पास आए और अपनी समस्या का समाधान ले रहे थे तभी कुछ लोग आपस में बात कर रहे थे कि यह तो बहुत बड़ा ज्ञानी है या मूर्ख बनाता है सभी को और यह सभी आदमियों का बेवकूफ बना रहा है क्यों ना इसे मजा चखाया जाए, इस बात को सुनकर उस आदमी ने जिसे बहुत ज्ञान था बड़ा ही विचित्र लगा कि यह लोग मुझ पर विश्वास करते हैं या मेरा मजाक बना रहे हैं और इस तरह उसे इनकी बात बहुत बुरी लगी और सोचा कि मैं आज के बाद मैं किसी को भी ज्ञान नहीं दूंगा

छोटी सी मुलाकात कहानी

क्योंकि यह सब लोग ज्ञान लेकर और मेरे पीछे बुराइयां करते हैं तब उस आदमी ने सोचा कि मैं सारा ज्ञान अपने एक मटके में भर लेता हूं और इस मटके को कहीं छुपा दूंगा और ना मैं ज्ञान दे पाऊंगा और लोगों को और ना ही ज्ञान लोगों को मिल पाएगा, तो वह सारा ज्ञान मटके में छुपाकर अपने साथ जंगल की ओर चलने लगा

कितनी जमीन नापी

मेरा पिछला अतीत नयी कहानी

जब वह जंगल में जा रहा था तो सोच रहा था कि से ऐसी जगह छुपाऊंगा जिससे मैं बाद में इसे ले लूंगा लेकिन उसे कोई भी ऐसी जगह दिखाई नहीं दे रही थी, तो उसने सोचा कि अगर मैं कोई गड्ढा खोदता हूं तो कोई भी जानवर इसे खोद के बाहर निकाल देगा क्यों ना मैं इसे किसी ऐसी जगह छुपाऊं जहां पर इसे कोई जानवर भी न ढूंढ पाए और मैं भी उसे आसानी से ढूंढ हूं

रामनाथ की साइकिल हिंदी कहानी

gyan ki kahaniya, gyan ki bate hindi, hindi story, जंगल बहुत बड़ा था तो उसने सोचा कि मैं किसी पेड़ पर चढ़ कर देखता हूं कि कोई ऐसी जगह मुझे मिल जाए जिस पर मैं इस मटके को छुपा हुआ हूं और जैसे ही वह किसी पेड़ पर चढ़ा तो मटका उसके हाथ से छूट गया और गिर गया इस तरह संसार में ज्ञान फैल गया वह सभी लोग ज्ञानी हो गए और आज लोगों को सभी को ज्ञान है कि क्या चीज कैसी है.

ज्ञान के साथ व्यवहार हिंदी कहानी
Gyan ki kahaniya
Gyan ki kahaniya

gyan ki bate hindi, सुरेश अभी ज्ञान की बाते कर रहा था उसकी बाते सुनकर बहुत अच्छा लगता है

मगर उसका काम देखकर थोड़ा अजीब लग रहा

क्योकि वह सभी को ज्ञान की बातें बता रहा था,

तभी उसके घर के दरवाजे पर कोई आया था मगर यह कौन था

तभी सभी लोग जोकि सुरेश के घर आये थे वह सभी देखते है की

दरवाजे पर एक लड़का खड़ा था

वह भीख मांग रहा था सुरेश भी उसे देखता है और अनदेखा करता है

वह फिर से अपनी बातें करने लगता है

जिंदगी का सबक कहानी

सुरेश हर रविवार को कुछ लोग को ज्ञान की बातें बताता है जीवन में आने वाली परेशानी को दूर करने के लिए नए रास्ते बताता है जिन्हे सुनने के लिए कुछ लोग जोकि उसके मकान के पास रहते है वह भी आ जाते है क्योकि उस दिन सभी घर रहते है और उनकी बताए सुनने आ जाते है अभी भी बहुत अच्छा लगता है की जो ज्ञान की बातें कहता है क्योकि इससे जीवन में काफी प्रभाव देखने को मिलता है मगर उस दिन की बातें ने मुझे सोचने पर विचार पर मजूबर कर दिया था

कुम्हार की हिंदी कहानी

वह गरीब लड़का खाने को मांग रहा था मगर सुरेश को पता नहीं क्या हुआ था वह उसे कुछ देने की बजाये गुस्सा करना लगता है वह लड़के को कहता है की तुम्हे यहां नहीं आना चाहिए क्योकि तुम परेशान करते हो हम यहां पर बहुत जरुरी ज्ञान की बातें कर रहे है और तुम यह पर सभी को परेशान करने आ गए हो वह उस लड़के पर गुस्सा करता है, वह लड़का वह से चला जाता है सुरेश के इस व्यवहार से सभी लोग सोच में पड़ जाते है क्योकि एक तरफ तो हम ज्ञान की बातें करते है और दूसरी और हम अपना व्यवहार भी अच्छा नहीं करते है जबकि यह सभी नहीं है

जिम्मेदारी की नयी हिंदी कहानी

Gyan ki kahaniya | Hindi Story | Gyan ki bate hindi,  हमे ज्ञान की बातें करनी चाहिए मगर अपना वयवहार भी देखना चाहिए अगर हम अपने व्यवहार को अच्छा रखते है तो हम जीवन में सभी को राह दिखा सकते है अगर आपको लगता है की यह सही बात है तो आप हमे जरूर बताये है,

Related Hindi Story :-

गली नंबर तीन की कहानी

सुनना जरुरी है कहानी

मेरी अलग भाषा स्टोरी इन हिंदी

बीरबल की समझ नयी कहानी

गांव अलग हुए हिंदी कहानियां

यहां बहुत शोर है नयी कहानी

एक कामयाब की हिंदी कहानी

मेरी किस्मत अचानक बदल गयी हिंदी कहानी

एक मजाक की लघु कहानी

सच्चाई कितनी है एक कहानी

हिंदी कहानी जीवन की परेशानी

एक लड़के की मोरल कहानी

2 thoughts on “Gyan ki kahaniya”

  1. raj sahani says:

    बहुत अच्छी कहानी इस कहानी से मुझे कुछ सिखने को मिला धन्यबाद

Comments are closed.