Good king hindi story | Hindi stories
राजा और नगर में दावत कहानी, Good king hindi story, आज यहां पर कोई उत्सव मनाया जा रहा है मैं भी यहां पर यही देखने आया था मैंने देखा कि गांव में उत्सव मनाया जा रहा है but यह किस बात के लिए है मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है इसलिए मैं यहां पर इसको देखने के लिए आया हूं क्या आप जानते हैं कि यह उत्सव क्यों मनाया जा रहा है
राजा और नगर में दावत कहानी : Good king hindi story
दूसरे व्यक्ति ने जवाब दिया कि आज हमारे राजा बहुत खुश हैं इसी वजह से ऐसा हो रहा है Because राजा ने युद्ध करके उस पर जीत हासिल की है जिसकी वजह से वह सभी को यहां पर दावत दे रहे हैं और सभी लोग यहां पर आए हुए हैं आदमी दूसरे गांव से आया था उसे इस बारे में कोई भी ज्ञान नहीं था कि यहां पर उत्सव क्यों मनाया जा रहा है but अब उसे पता चल चुका था कि राजा की जीत की खुशी में ऐसा हो रहा है इसलिए वह भी इस उत्सव में शामिल होने के लिए आ गया था सभी लोग खुशियां मना रहे थे Because राजा युद्ध के बाद जीत चुके थे और सभी को इस बात की खुशी थी कि है राजा अब सभी के लिए भोजन तैयार करवा रहे हैं और उन्हें दावत दी जाएगी, (Good king hindi story)
राजा अपनी दावत में कोई कमी नहीं रखना चाहते थे इसलिए उन्होंने सभी को बुलाया था और शायद ही कोई ऐसा होगा जो वहां पर नहीं आया हो Because सभी लोग राजा की खुशी में शामिल होने के लिए वहां पर आ गए थे उन सभी लोगों में से एक आदमी ऐसा भी था जो कि राजा की जीत से खुशी महसूस नहीं कर रहा था वह इस बात को लेकर परेशान था कि राजा क्यों जीत गए जबकि वह चाहता था कि हमारे राजा हार जाएं उसे कोई खुशी नहीं हो रही थी इसलिए वह उत्सव को खराब करने के लिए वहां पर आया हुआ था इस बात की खबर किसी को भी नहीं थी कि वह आदमी उत्सव में कुछ ऐसा करने वाला है जिससे कि सभी लोगों को परेशानी हो जाए
दावत में सभी लोग आ चुके थे सभी लोग खुशियां मना रहे थे but वह आदमी भी वहीं पर घूम रहा था शायद वह किसी मौके की तलाश में था जिसके बाद वह किसी को भी निशाना बना सकता था वह किसी आदमी के पास जाकर बैठ जाता है और उत्सव में आए हुए लोगों को देखता रहता है वह इंतजार करता है कि राजा कब वहां पर आएंगे Because जब भी राजा आएंगे वह उन पर हमला कर सकता है इसी विचार से वह वहां पर बैठा हुआ था मगर अभी तक राजा नहीं आए थे इसलिए वह इंतजार कर रहा था
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
वही सोच रहा था कि राजा अभी तक क्यों नहीं आए हैं वह दूसरे आदमी से पूछने लगा कि राजा कितनी देर में आएंगे वह आदमी कहने लगा कि राजा कुछ ही देर बाद आ जाएंगे सभी लोग उन्हीं का इंतजार कर रहे हैं Because यह उत्सव उन्हीं की खुशी में मनाया जा रहा है थोड़ी देर तक वह इंतजार करता है और सोचता है कि जब भी राजा आएंगे तभी उन पर मैं हमला कर सकता हूं और मुझे ऐसा करने के लिए किसी से पूछने की जरूरत नहीं है Because जो राजा ने मेरे साथ किया है वह अच्छा नहीं किया था उस आदमी के पास एक दूसरा आदमी बैठा हुआ था
वह पूछ रहा था कि आज तो बहुत अच्छा दिन है राजा जी जीत गए हैं और अपनी खुशी के लिए वह यह उत्सव मना रहे हैं और सभी को यहां पर दावत दी है तुम्हारा इसमें क्या विचार है वह आदमी कहता है कि मेरा विचार तो यही है कि जब राजा आएंगे तो मैं उन्हें पकड़ लूंगा और उन पर हमला कर दूंगा यह बात सुनकर वह आदमी हंसने लगता है और कहता है कि तुम क्या मजाक की बात कर रहे हो Because हमारे राजा तो बहुत अच्छे हैं उनके बारे में ऐसा विचार कोई कर ही नहीं सकता but तुम मजाक कर रहे हो इसलिए ऐसा कह रहे हो तब यह आदमी कहता है कि मैं मजाक नहीं कर रहा हूं जब राजा आएंगे तब मैं उन्हें पकड़ लूंगा और तब तुम सब लोग इस बात के लिए देखने के लिए तैयार रहना
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
वह आदमी उस पर यकीन नहीं करता है सोचता कि शायद मजाक कर रहा है और वह बैठा रहता कुछ देर बाद राजा आते हैं सभी लोगों को पता चल चुका है कि राजा आने वाले हैं सभी लोग उनकी खुशी में शामिल होने के लिए खड़े हो जाते हैं कुछ देर बाद राजा अपनी गद्दी पर बैठ जाते हैं और सभी को कहते हैं कि अब दावत शुरू की जाए जब सभी लोग दावत की तैयारियों में लगे हुए थे तभी वह आदमी राजा के पास जाने की कोशिश करता है but उसे उस जगह पर जाने के लिए कोई रास्ता नजर नहीं आता है but वह रास्ता खोज लेता है और राजा के पास जाकर खड़ा हो जाता हो राजा को पकड़ लेता है और कहता है कि अब मैं तुम्हें नहीं छोड़ने वाला तुम्हारी वजह से ही मुझे परेशानी का सामना करना पड़ा था
सभी सैनिकों रोकने के लिए आगे बढ़ते हैं but वह राजा के पास खड़ा रहता है इसलिए कोई भी सैनिक राजा के पास नहीं आता है राजा कहते हैं कि सभी सैनिक आराम से खड़े रहे और मुझे इसकी बात सुनने होंगी की क्यों परेशान है आदमी कहता कि तुम्हारी वजह से ही मुझे परेशानी का सामना करना पड़ा था तुमने मुझे चोरी करते हुए सजा दी थी जिसकी वजह से मैं परेशान हो गया हूं और बहुत साल तक मेरा समय खराब हो गया और इसका कारण तुम ही हो तुम्हारी वजह से ही मुझे परेशानी का सामना करना पड़ा था यह बात सुनकर राजा कहते हैं कि जो कोई चोरी करता है उसे सजा जरूर मिलती है और तुम्हे भी मिली तो इसमें ऐसी कोई बात नहीं
अगर तुमने गलती नहीं की होती तो मैं तुम्हें सजा मिलती है, वह आदमी कहता है कि मुझे से कोई मतलब नहीं है तुमने मुझे सजा दी इसलिए मैं भी तुम्हें सजा दूंगा सभी लोग यह सुनकर डर जाते हैं और सोचने लगते हैं कि राजा आज खतरे में पड़ गए हैं कोई भी उस आदमी को पकड़ने के लिए आगे नहीं बढ़ पा रहा था सभी लोग डरे हुए वहां पर खड़े थे और देख रहे थे वह आदमी राजा को अपने साथ ले जाना चाहता था और सभी लोगों से कह रहा था कि कोई भी मेरे रास्ते में नहीं आएगा मैं राजा को लेकर जा रहा हूं वह आदमी राजा को लेकर चला जाता है और कोई भी आदमी रोकने की कोशिश नहीं कर रहा था Because राजा को उसने पकड़ रखा था जिससे की परेशानी का सामना करना पड़ सकता था
इसलिए कोई भी आदमी आगे नहीं पढ़ पाया था वह राजा को लेकर चला गया था कुछ देर बाद सेनापति आते हैं Because सेनापति वहां पर मौजूद नहीं थे तभी सेनापति पूछते हैं कि हमारे राजा कहां चले गए हैं सैनिक बताते हैं कि राजा को एक आदमी पकड़ कर ले गया है और हम उसे रोक भी नहीं पाए यह बात सुनकर सेनापति कहता है कि मैं राजा को वापस लाने की कोशिश करता हूं तुम मेरे साथ चलो सेनापति बहुत ही काबिल इंसान थे वह जल्दी ही पता कर पाए थे कि राजा को वह आदमी कहां पर ले गया है वह आदमी राजा को एक झोपड़ी में बंद करके कुछ समय के लिए वहां से चला गया था तभी सेनापति वहां पर पहुंच गए और राजा को वहां से बचा लिया गया
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
राजा ने सब कुछ सेनापति को बता दिया था और कहा कि उस आदमी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए Because अगर वह बाहर रहा तो बहुत कुछ कर सकता है सेनापति ने कहा कि आप उत्सव की ओर चलिए मैं उस आदमी को पकड़ कर लाता हूं सेनापति उस आदमी की खोज में आगे जाता है और उसे पता चल जाता है कि वह आदमी किस और गया है तभी सेनापति उसे पीछे से पकड़ लेता है और पकड़कर राजा के सामने पेश करता है आदमी राजा के सामने उपस्थित होता है और कहता है कि मुझे इस बात का कोई डर नहीं है कि तुम ने मुझे पकड़ लिया लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि मैं तुम्हें पकड़कर झोपड़ी में ले गया यह बात सुनकर राजा कहते हैं कि तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए
तुम गलती करते हो तभी तुम्हें सजा मिलती है अगर तुम गलती नहीं करोगे तो तुम्हें सजा कोई नहीं दे पाएगा but तुम इस बात को मानने को तैयार नहीं हो इसलिए तुम्हें फिर से सजा दी जाएगी क्योंकि तुमने दोबारा फिर वही गलती की जबकि तुम्हें गलती नहीं करनी चाहिए थी उस आदमी को सजा दी गई और फिर से उसे बंद कर दिया गया उत्सव में सभी लोग फिर से खुशियां मनाना लगे और राजा भी उन सब के साथ मिलकर दावत का इस्तेमाल करने लगे हैं सभी लोग इस बात को जानते हैं कि राजा बहुत अच्छे हैं सही तरीके से फैसला करते हैं
Good king hindi story | Hindi stories
but कुछ लोग गलती करने के बाद भी नहीं सुधारना चाहते हो और वह चाहते हैं कि हमेशा गलती करते रहे और उन्हें इस बात के लिए सजा नहीं मिले तो ऐसा कभी भी नहीं होता इसलिए अगर जीवन में कभी गलती हो ही जाती है तो उसमें सुधार करना चाहिए जब तक आप बार बार गलती करते रहेंगे तब तक आप जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे और आपकी सोच भी वहीं पर ठहर जाएगी अगर आपको यह कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं
दूसरी कहानी :- राजा का लालच : Hindi Story | Hindi stories
एक बार राजा घूमते भी जंगल की ओर जा रहे थे तभी उन्होंने देखा कि जंगल में एक आदमी बैठा हुआ है राजा ने उससे पूछा कि तुम यहां पर क्या कर रहे हो वह आदमी कहने लगा कि मैं इस जगह पर किसी चीज की तलाश करने आया हूं मुझे बताया गया था कि यहां पर कोई ऐसा पेड़ है जो जादुई है उसे तुम कुछ भी मांग सकते हो वह अपने जादू से सब कुछ कर सकता है राजा को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था राजा कहने लगे कि ऐसा कोई पेड़ नहीं होता है
तुम्हें शायद गलतफहमी हुई है जिसकी वजह से तुम यहां पर आ गए हो आदमी कहने लगा कि ऐसा नहीं है मैंने उस आदमी के बारे में सब कुछ पता किया था वह कभी भी झूठ नहीं बोलता है इसका मतलब उसे इस बारे में कैसे पता चला यह बात मैं नहीं जानता but मैं यह जानना चाहता हूं कि यहां पर जादुई पेड़ है जो मेरी सहायता कर सकता है मुझे बहुत समस्या आ रही है जिसकी वजह से मैं कुछ भी नहीं कर पा रहा हूं इसी कारण मैं यहां पर आया राजा ने कहा कि हो सकता है कि ऐसी बातों में सच्चाई छुपी हो but मुझे ऐसा लगता नहीं है कि यहां पर कोई जादुई पेड़ होगा
तुम्हें यहां पर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए और अपने घर चले जाना चाहिए तभी वह आदमी कहता है कि मैं जब तक उस पेड़ को नहीं देख लेता हूं तब तक मैं यहां से नहीं जाऊंगा राजा ने पूछा कि उस पेड़ की क्या पहचान है जिससे कि तुम उसे आसानी से पहचान सकते हो तभी वह आदमी कहने लगा कि पेड़ बिल्कुल अलग दिखाई देगा और हमें अपने आप पता चल जाएगा कि वह जादुई पेड़ है तभी राजा कहने लगे कि मुझे नहीं लगता है कि ऐसा कोई पेड़ होगा कुछ देर बाद ही राजा शिकार पर चले गए और जब शाम को वापस लौट रहे थे उसके बाद उस आदमी को देखा तो वह वहीं पर खड़ा हुआ था
राजा उसके पास गए और कहने लगे कि क्या तुम्हें जादू का पेड़ मिल गया तभी आदमी कहने लगा कि आप चले गए थे उसके कुछ देर बाद ही मुझे जादुई पेड़ दिखाई दे गया था और मैंने उससे कुछ मांगा था शायद वह मेरी सभी मनोकामनाएं पूरी कर सकता है राजा को यकीन नहीं हो रहा था कि वह आदमी सच बोल रहा है तभी राजा ने पूछा कि इस बात का क्या सबूत है कि वह पेड़ तुम्हें दिखाई दिया था तभी वह आदमी अपने थैले में से सोने की चीजें निकालता है और कहता है यह सभी सोना मुझे दिया था राजा उस पेड़ की ओर ध्यान से देखते हैं but राजा को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है कि जादुई पेड़ है but वह आदमी कह रहा था इसका मतलब यह जादू का हो सकता है
तभी राजा ने कहा कि अगर मैं भी कुछ मांगू तो इससे मुझे मिल सकता है आदमी कहने लगा कि आप जो चाहोगे वह मिल जाएगा राजा खुश हो जाते हैं और उस आदमी को बहुत सारा धन देते हैं और कहते हैं कि तुमने मुझे इस पेड़ के बारे में बता दिया और अब मैं इससे बहुत सारी चीजें मांग सकता हूं यह धन मैं तुम्हें इसलिए दे रहा हूं Because तुमने मुझे पेड़ के बारे में बताया उसके बाद वह वहां से चला गया जब कुछ देर बाद राजा ने उस पेड़ से कुछ मांगना चाहा तो राजा के हाथ में कुछ भी नहीं आया काफी देर इंतजार करने पर भी कुछ नहीं हो रहा था
Good king hindi story | Hindi stories
तभी सैनिक ने कहा कि राजाजी मुझे ऐसा लगता है कि वह आदमी हमें धोखा दे गया है और आप से धन ले गया यह पेड़ कुछ भी नहीं कर रहा है इसका मतलब यह कोई जादुई पेड़ नहीं है कोई साधारण पेड़ है राजा समझ चुके थे कि वह आदमी उन्हें धोखा देकर उनसे धन ले गया है but अब कुछ नहीं हो सकता था वह आदमी जा चुका था राजा परेशान थे और सोच रहे थे कि मैंने उस आदमी पर कैसे यकीन कर लिया जबकि मुझे उस पर यकीन नहीं करना चाहिए था, इसलिए दोस्तों कभी भी हमे लालच नहीं करना चाहिए Because वह हमे परेशानी में डाल सकता है, राजा और नगर में दावत कहानी, Good king hindi story, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Kids Story :-
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी
खाने की समस्या बच्चों की कहानी
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
Read More Tenaliram ki kahani :-
तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी