Full story in hindi | Hindi Kahani
full story in hindi, दोस्तों ये कहानी अच्छी सोच की है , क्योकि यदि अगर आपकी सोच ही गलत होगी, तो आपके सम्पूर्ण काम ही गलत सोच की और अग्रसित होंगे. मैं मुकेश यादव जिला भीलवाड़ी राजस्थान का रहने वाला हु और आपके लिए इसी सोच पर एक कहानी लेकर आया हु, जो की इस प्रकार है. महेश कुमार का पूरा जीवन जरूरत मंदों की सहायता के लिए समर्पित हुआ था, जब उनका अंतिम समय नजदीक आया. तो उन्होंने अपने बेटे विकास कुमार को पास बुलाया. बेटा पास आ गया तो उन्होंने उससे कहा,
Full story in hindi : अच्छी सोच की कहानी
दोस्तों ये कहानी अच्छी सोच की है, Because यदि अगर आपकी सोच ही गलत होगी, तो आपके सम्पूर्ण काम ही गलत सोच की और अग्रसित होंगे. मैं मुकेश यादव जिला भीलवाड़ी राजस्थान का रहने वाला हु और आपके लिए इसी सोच पर एक कहानी लेकर आया हु, जो की इस प्रकार है. महेश कुमार का पूरा जीवन जरूरत मंदों की help के लिए समर्पित हुआ था, जब उनका अंतिम समय नजदीक आया. तो उन्होंने अपने बेटे विकास कुमार को पास बुलाया. बेटा पास आ गया तो उन्होंने उससे कहा,
देखो बेटा, मैंने अपना सारा life दुनिया को शिक्षा देने में गुजार दिया. अब अपने अंतिम समय में मैं तुम्हें कुछ जरूरी बातें बताना चाहता हूं. लेकिन इससे पहले जरा तुम एक कोयला और चंदन का एक टुकड़ा उठा कर ले लाओ. बेटे को पहले तो यह बड़ा अटपटा लगा, but उसने सोचा कि अब पिता का आदेश है, तो यह सब लाना ही होगा. उसने रसोई घर से कोयले का एक टुकड़ा उठाया.
संयोग से घर में चंदन की एक छोटी लकड़ी भी मिल गई. वह दोनों को लेकर अपने पिता के पास पहुंच गया. उसे आया देख महेश कुमार बोले, बेटा, अब इन दोनों चीजों को नीचे फेंक दो. बेटे ने दोनों चीजें नीचे फेंक दीं और हाथ धोने जाने लगा तो महेश कुमार बोले, जरा ठहरो बेटा. मुझे अपने हाथ तो दिखाओ. बेटे ने हाथ दिखाए तो वह उसका कोयले वाला हाथ पकड़ कर बोले, देखा तुमने.
कोयला पकड़ते ही हाथ काला हो गया. लेकिन उसे फेंक देने के बाद भी तुम्हारे हाथ में कालिख लगी रह गई. गलत लोगों की संगति ऐसी ही होती है. उनके साथ रहने पर भी दुख होता है और उनके न रहने पर भी जीवन भर के लिए बदनामी साथ लग जाती है. दूसरी ओर सज्जनों का संग इस चंदन की लड़की की तरह है जो साथ रहते हैं तो दुनिया भर का ज्ञान मिलता है और उनका साथ छूटने पर भी उनके विचारों की महक जीवन भर बनी रहती है. इसलिए हमेशा अच्छे लोगों की संगति में ही रहना.
Full story in hindi | Hindi Kahani
तो दोस्तों इसलिए बड़ो का कहना कभी भी गलत नहीं होता है, की अच्छी सोच और अच्छी संगती एक अच्छे जीवन के लिए बहुत ही जरूरी होती है. इसलिए हमेशा ही आपको अच्छे लोगो की संगती मैं ही बैठना चाहिए. यही इस Full story in hindi, Hindi Kahani, अच्छी सोच की कहानी, का सम्पूर्ण सार है.
Full story in hindi : दूसरी कहानी आराम कहा है
तुम कब तक अपना life ऐसे ही बर्बाद करते रहोगे तुम्हे कुछ काम करना चाहिए अगर तुम काम नहीं करते हो तो जीवन में परेशानी ही नज़र आएगी, वह अपने पिता की बात सुनता है और घर से बाहर चला जाता है Because उसे लगता है की काम करने की जरूरत नहीं है वह अपने दोस्तों के पास जाता है और कहता है की मुझे आराम करना है मगर पिताजी काम के लिए कहते है मुझे अच्छा नहीं लगता है
वह मुझे हर रोज कहते है की मुझे खेत में काम करना चाहिए but मुझे आराम करना है अपने दोस्त की बात सुनकर वह कहता है की वह सच कहते है की तुम्हे काम करना चाहिए कल की बात है मुझे भी यही बात कही थी पहले तो में कुछ भी समझ नहीं पाया था but जब मेने देखा की पिताजी काम करते हुए थक जाते है वह कुछ नहीं कहते है फिर भी काम करते है तब मेरी समझ में आ गया था की हमे भी काम करना चाहिए अब आराम करने का समय नहीं है काम करने का समय है
Full story in hindi | Hindi Kahani
अपने दोस्त की बात सुनकर वह काम करने लगता है जो पहले आराम करना चाहता था अब काम कर रहा है उसे काम करते हुए देख पिताजी कहते है की तुमने कमा शुरू तो कर दिया है but एक बात का ध्यान रखना जब भी समय मिले बीच में आराम जरूर कर लेना उसके बाद पिताजी चले जाते है मगर वह आज समझ गया था की जीवन में काम जरुरी है अगर हम काम करते है तो जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर पाते है अगर आपको यह Full story in hindi, Hindi Kahani, पसंद आती है तो शेयर जरूर करे
Related Hindi Story :-
Nice post