dosti quotes in hindi
एक सच्चे दोस्त की कहानी (dosti quotes in hindi) हमे यही बताती है की जीवन में हमे सभी का साथ देना चाहिए क्योकि ऐसा करने से हम सभी के चेहरे पर खुशिया ला सकते है.
एक सच्चे दोस्त की कहानी : dosti quotes in hindi
नदी के किनारे अक्सर कुछ दोस्त घूमा करते थे यह नदी उनके गांव के ही पास में बहती थी और सभी लोग उस नदी के रास्ते दूसरे गांव में जाया करते थे नदी के पास एक पगडंडी थी जिस पर सभी लोग वहां से जाकर दूसरे गांव में पहुंच जाया करते थे उनके पास दूसरे गांव में जाने का और कोई भी रास्ता नहीं था तीन दोस्तों को हमेशा साथ में रहने की आदत थी और वह उस नदी को बहुत ही पसंद करते थे.
Because जब भी वह उस के किनारे चलते थे तो उन्हें ठंडी हवा का एहसास होता था और वह उस एहसास का अनुभव करके बहुत ही खुश हो जाया करते थे 1 दिन मौसम का रंग बिल्कुल काला हो चुका था ऐसा लग रहा था कि बरसात कुछ ही क्षण में होने ही वाली है सभी गांव वाले अपना काम निपटा कर घर वापस जा रहे थे उन्हें ऐसा लग रहा था कि अगर बारिश शुरू हो गई तो काफी देर तक नहीं रुकेगी तीनों दोस्त साथ में दूसरे गांव गए हुए थे जब उन्हें भी मौसम का अंदाजा हुआ तो वह गांव से वापस आने के लिए बहुत ही जल्दी कर रहे थे
Because वह गांव में जल्दी पहुंचना चाहते थे कि इससे पहले कि बरसात शुरू हो जाए लगभग सभी गांव वाले अपने घर पहुंच गए थे but तीनों दोस्त भी रास्ते में ही थे कुछ ही देर बाद हवाएं चलने लगी और हल्की हल्की बरसात शुरू हो गई थी गांव के कच्चे रास्ते पर पानी अगर पड़ जाए तो चलना बहुत मुश्किल हो जाता है इसलिए तीनों दोस्त जल्दी-जल्दी अपने कदमों को आगे बढ़ा रहे थे उन्हें यह नहीं पता था कि बारिश इतनी तेजी से और बहुत जल्द आ जाएगी और बारिश भी पूरी तेजी से बरसने लगी
वह तीनों दोस्त एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए और सोचने लगे जब बरसात धीमी हो जाएगी तभी हम आगे बढ़ेंगे but उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि बारिश कितनी तेज शुरू होकर कब रुकेगी और उन्हें कितना इंतजार करना पड़ेगा तभी उन तीनों दोस्तों में से एक दोस्त बोला कि मुझे तो जाना ही पड़ेगा मैं यहां पर इंतजार नहीं कर सकता अगर मैं यहां पर इंतजार ही करता रहा तो घर में कोई भी काम मेरे बगैर नहीं हो पाएगा सभी लोग ऐसे ही बैठे रहेंगे
दोनों दोस्तों ने पूछा कि तुम ऐसा क्यों कह रहे हो उसने कहा कि शाम होते ही मुझे दूध निकालने का काम करना होता है जबकि घर में कोई भी इस काम को कर नहीं पाता है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो बहुत परेशानी होगी हमें चलना चाहिए दोनों दोस्त यह सोच रहे थे कि बारिश रुक जाए तो ज्यादा अच्छा है but अपने तीसरे दोस्त की बात सुनकर उन्हीं भी लगा कि मुसीबत हो सकती है इसलिए हमें धीरे-धीरे भीगते हुए बारिश में यहां से निकल जाना चाहिए
उसके कुछ देर बाद ही धीरे-धीरे तीनो दोस्त आगे बढ़ने लगे बरसात बहुत तेजी से हो रही थी उनकी नदी का पानी भी बहुत तेजी से बढ़ रहा था ऐसा लग रहा था कि नदी बहुत तेजी से बह रही है बरसात लगातार हो रही थी but बरसात में चलना आसान नहीं था धीरे-धीरे उनके पैर फिसल रहे थे Because मिट्टी गीली हो चुकी थी और उस पर चलना बहुत ही मुश्किल हो रहा था
तभी अचानक तीसरे दोस्त का पैर फिसल गया और वह नदी में जाने लगा दोनों दोस्त अपने तीसरे दोस्त को नदी में जाते हुए देख बहुत ज्यादा घबरा गए थे उन्हें डर लग रहा था कि नदी में पानी इतना बढ़ चुका है कि वहां पर अगर कोई गया तो शायद वह बच नहीं पाएगा but इससे पहले कि दोनों दोस्त दूसरे दोस्त को पकड़ पाते तीसरा दोस्त नदी में चला गया दोनों दोस्त के सामने एक ही समस्या थी कि कैसे भी करके उसे बचाना पड़ेगा नहीं तो वह अपने तीसरे दोस्त को खो सकते हैं दोनों दोस्तों ने हिम्मत करके नदी में छलांग लगा दिए और अपनी तीसरे दोस्त का हाथ पकड़ने के लिए उसी के साथ बहते हुए आगे बढ़ने लगे
इतनी तेज बरसात में पानी पर उनकी पकड़ नहीं हो पा रही थी बड़ी मुश्किल से दोनों दोस्तों ने अपने तीसरे दोस्त का हाथ पकड़ लिया और तीनों ने आपस में एक दूसरे के हाथ पकड़ लिए जिससे कि कोई भी कहीं छूट न जाए उसके बाद तीनों दोस्त पानी के सहारे बहते हुए आगे बढ़ रहे थे तभी उनकी नजर एक गिरे हुए पेड़ पर गई और वह उन्हें पकड़ने के लिए आगे बढ़ते रहे जैसे उस पेड़ के पास पहुंचे तीनों दोस्तों ने पेड़ की जड़ को पकड़ लिया Because वह पेड़ की जड़ वही पर से निकल रही थी
कुछ देर तक तीनों दोस्त इसी तरह मुसीबत का सामना करते हुए वहीं पर ही रुके हुए थे Because वह यह चाहते थे कि अगर पानी थोड़ा सा कम हो जाए यह बरसात हल्की हो जाए तो हम बाहर निकल सकते हैं लेकिन बरसात को देखकर ऐसा लग नहीं रहा तो बरसात तो लगातार तेजी से हो रही थी उसका रुकना शायद अभी संभव नहीं था
तभी कुछ आदमी भीगते हुए रास्ते से जा रहे थे उनकी नजर उन तीनों दोस्तों पर पड़ गई और उन्हें बचाने के लिए उन आदमियों ने काफी कोशिश की और इस तरह तीनो दोस्त बच गए और बाहर निकल गए जब तीनो दोस्त घर पहुंचे तो तीसरा दोस्त उनका धन्यवाद देने लगा कि हमारी दोस्ती बहुत अच्छी है तुमने मेरी जान बचाई दोनों दोस्तों ने कहा कि तुम्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए दोस्त होता ही सब की मदद करने के लिए है.
एक सच्चे दोस्त की कहानी (dosti quotes in hindi) अगर आपको पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बताये.
Read More Hindi Story :-