desi health tips
कानों का बहरापन दूर करने के घरेलू उपाय
desi health tips, kaan ka bahrapan, देसी हेल्थ टिप्स , कुछ लोगो को कानो से काम सुनाही देता है इसके बहुत से कारण हो सकते है, आजकल का जीवन बहुत ही व्यस्त होता जा रहा है पहले लोग बहुत ही अच्छा खान पान करते थे पर आज ऐसा नहीं है आज कल की ज़िन्दगी बहुत ही बिजी हो गयी है हर आदमी आज जल्दी में रहता है और अपने खाने पर भी ध्यान नहीं देता है, कुछ लोगो में ये समस्या बचपन से ही होती है और कुछ में समय के साथ धीरे धीरे जैसे हमारी उम्र बढ़ती है वासे ही ये समस्या और भी बढ़ती जाती है,
बहरापन होने के बहुत से कारण हो सकते है जैसे हमारी उम्र का बढ़ना, हमारे काम का कानो पर असर पड़ना, हमारे कानो में इन्फेक्शन होना, अधिक देर तक फ़ोन पर बाते करना, ऐसे इलाके में रहना जहाँ पर शोर बहुत ही अधिक होता है, बहुत ज्यादा दवाई का सेवन करना, कानो का पूरा विकास न होना,
जब कानो में बहरापन आता है तो हमे एकदम पता नहीं चलता है अगर आपको ये लक्षण अपने अंदर दिखाई दे तो हमेसा ध्यान रखे और अपना तुरंत इलाज करे और इसे बिलकुल भी नज़र अंदाज़ न करे, जब कानो में बहरापन आता है तो ये कारण सामने आते है,
Read More-चेहरे से तिल कैसे हटाये
1-हमारे कानो में एक सिटी जैसी आवाज सुनाई देती है,
2-या तो हमे बहुत ज्यादा सुनाई देता है या बिलकुल भी नहीं,
3-टेलीफ़ोन की आवाज पूरी सुनाई न देना,
4-दूसरे से बात सुनने में परेशानी और उनकी बातो को समझने में दिक्कत आना है,
हम यह पर कुछ देसी हेल्थ टिप्स देने जा रहे है जिसके उपयोग से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते है,
तुलसी का प्रयोग– सबसे पहले आप तुलसी के पत्तो का रस निकाल ले और उसमे सरसो का तैल मिलकर गर्म करे और फिर जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तो आप इसे अपने कानो में डाले इससे आपको धीरे धीरे सुनने लगेगा,
सरसो का तैल– जब आप सरसों के ताली में कुछ दाने धनिये के दाल कर पका ले और फिर धंदा होने पर इसे अपने कानो में डाले ऐसा करने से भी आपको धीरे धीरे सुनाई देने लगेगा,
प्याज के फायदे- अगर हम प्याज के रस को अपने कानो में डालते है तो इससे भी इस समस्या का निदान हो सकता है,
दूध का प्रयोग- बहरेपन को दूर करने के लिए हमे दूध में थोड़ा सा हींग डालकर अपने कानो में ये मिश्रण डालना चाहये इससे भी काफी फायदा होता है,
लहसुन के फायदे- लहसुन की कुछ कालिया लेकर उसमे सरसों का तैल डालकर गर्म करे और फिर जब लहसुन काली हो जाए तो इस मिश्रण को उतार ले और ठंडा करके इसे अपने कानो में डाले इसे आप स्टोर करके भी रख सकते है,
बल का प्रयोग- अनार के पत्तो का रस और बेल के पत्तो का रस सरसों के तैल में डालकर पकाये जब यह मिश्रण पक जाए तो आप इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दे और फिर इस मिश्रण का प्रयोग अपने कानो में डालकर करे इसी भी बहरापन में बहुत आराम मिलता है,
इन्हें भी पढ़े:-किशमिश बेनिफिट्स
दालचीनी का प्रयोग:- दालचीनी का तैल अगर आप अपने कानो में डालते है तो इससे भी बहुत फायदा होता है,
कानो के बहरापन से बचने के लिए कुछ उपाय:-
1- जब भी हम नहाते है तो हमे हमेशा ध्यान रखना चाहिए की हमारे कानो में पानी बिलकुल भी न जाए.
2-बच्चो पर भी हमेशा ध्यान रखना चाहिए क्योकि जब बच्चे नहाते है तो उनके कानो में पानी जाने का डर हमेशा लगा रहता है,
3-जब भी आप घर में टीवी देखते है तो ऊँची आवाज न करे और जब भी आप आपस में बाते करते है तो आराम से ही बात करे,
4-जब भी आप भहर जाते है तो शोरगुल इलाके में ज्यादा देर तक न ठहरे.
desi health tips, kaan ka bahrapan, अगर आपको यह अतिक्ले पसंद आया है तो हमे कॉमेंट करके जरूर बातये.
Read More-बच्चों की सेहत का ख्याल कैसे रखे
Read More-क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे
Read More-वजन कम करने के उपाय
Read More-घंटो काम करने का नतीजा