शेर और भालू की कहानी, child story in hindi

Author:

child story in hindi | kids kahani

शेर और भालू की कहानी, child story in hindi, kids kahani, एक दिन अचानक ही शेर और भालू का आमना-सामना हो गया दोनों एक दूसरे को देख रहे थे और दोनों ही ताकतवर भी थे शेर ने भालू से कहा कि ऐसा करते हैं कि हमें दोस्ती कर लेनी चाहिए और हमें झगड़ों से दूर रहना चाहिए भालू को शेर की इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था Because शेर तो अपने शिकार को आसानी से छोड़ता नहीं है

शेर और भालू की कहानी : child story in hindi, kids kahani

child story.jpg
child story in hindi

but वह इस बात को जानता था कि अगर ऐसा दिन आया कि यह हमला करने लगा तो उससे पहले मुझे अपना बचाव कर लेना चाहिए इसलिए बालू ने कहा कि ठीक है मैं तुम्हारी बात मान जाता हूं आज के बाद हम दोनों झगड़ा नहीं करेंगे और एक साथ मिलकर रहेंगे एक दिन भालू अपने शहद खाने में व्यस्त था तभी शेर उसके पास आया और कहा कि मैंने शिकार देखा है

जादुई घड़े की नयी हिंदी कहानी

अगर तुम मुझसे शिकार को पकड़ने में मेरी मदद करते हो तो बहुत अच्छा होगा भालू ने सोचा कि यह तुमसे फिर से काम लेने के लिए आ गया है भालू ने कहा ठीक है हम दोस्त हैं इसलिए मैं तुम्हारी मदद करूंगा भालू ने शेर की मदद की और शिकार को पकड़ लिया गया शेर ने कहा कि तुम्हारी वजह से आज मुझे शिकार मिल गया नहीं तो यह बचकर निकल सकता था भालू ने कहा कि कोई बात नहीं हम दोनों दोस्त हैं

जादुई घोड़ा हिंदी कहानी

इसलिए दोस्त तो एक दूसरे के काम आना चाहिए तभी दूसरे दिन भालू मुसीबत में पड़ गया और उसने कहा कि शेर मुझे बचाओ यहां पर मुझे बहुत सारे शिकारियों ने घेर लिया है अब मुझे बचाओ, शेर ने कहा है कि मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता हूं अगर मैं तुम्हें बचाने आऊंगा तो मैं भी पकड़ा जायूँगा, शेर यह कह कर चला गया और भालू सोचता ही रहा कि मैंने इसकी दोस्ती स्वीकार करके बहुत बड़ी गलती की भालू जानता था कि शेर मुसीबत पड़ने पर कभी काम नहीं आएगा, इसलिए उसने पहले ही सोच रखा था ऐसा दिन कभी भी आ सकता है कि वह मेरी मदद नहीं करेगा और आखिरकार ऐसा दिन आ ही गया

जादुई कहानियां गांव में सोना

child story in hindi, kids kahani, भालू बहुत मुसीबत से वहां से बचकर निकल गया और शेर के पास जाने लगा जब भालू आते हुए देखा तो कहने लगा कि तुम्हें यहां आने की जरूरत नहीं है भालू ने कहा कि मुझे पता था कि तुम दोस्ती नहीं निभाओगे शेर भालू पर हमला करने आ रहा था कि अचानक शेर गड्ढे में गिर गया और भालू से कहने लगा कि मुझे बचाओ मुझे यहां से निकालो भालू ने कहा कि अगर तुम मेरी मदद करते तो मैं तुम्हारी मदद जरूर करता लेकिन तुमने मेरी मदद नहीं की इसलिए अपनी मदद अपने आप करो भालू यह कह कर चला गया इसलिए दोस्तों अगर तुम दूसरों की मदद करोगे तो दूसरे भी तुम्हारी मदद जरूर करेंगे

 

शेर और लड़के की कहानी : lion and boy kids kahani

kids kahani, शेर ने देखा कि एक लड़का जंगल में आ गया है शेर उसका शिकार कर सकता था, इसलिए इस लड़के को मैं इस जंगल से जाने नहीं दूंगा और उसका शिकार कर लूंगा, इसलिए शेर देख रहा था कि लड़का जब भी मेरे सामने आएगा तो मैं उस पर हमला कर दूंगा, शेर की आवाज जंगल में गूंज रही थी और लड़का भी समझ गया था कि यहां पर कोई शेर है. “kids kahani”

लालच की जादुई घंटी हिंदी कहानी

इसलिए लड़का सोच रहा था कि अगर शेर मेरे सामने आ गया तो मैं क्या करूंगा क्योंकि मैं उसका सामना भी नहीं कर सकता हूं लड़का कुछ भी सोच नहीं पा रहा था सोच रहा था कि शेर कहां पर है मुझे इस बात का ध्यान रखना होगा और जब वह आएगा तो मैं उससे दूर हो जाऊंगा तभी लड़के ने देखा कि शेर सामने खड़ा है और लड़का उसे देख रहा है शेर भी सोच रहा था कि यह लड़का यहां पर अकेला है और मैं इस पर हमला कर सकता हूं और यह मेरा शिकार होगा,

लड़के की मेहनत नयी कहानी

यह सोचकर शेर पर हमला करने वाला था कि लड़का पेड़ पर चढ़ गया और वहीं पर जाकर बैठ गया शेर सोच रहा था की अब में पेड़ पर नहीं चढ़ सकता हु क्योंकि यह लड़का तो पेड़ पर बैठ गया है वह मेरा शिकार था और मैं अपने शिकार को कैसे ले पाऊंगा शेर को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था लड़का भी इस बात को समझ गया था कि शेर पेड़ पर नहीं चल सकता इसलिए लड़का पेड़ पर ही आराम से बैठा रहा ऊपर से ही जो फल पेड़ पर लगे रहते उन्हें तोड़कर शेर पर फेंक रहा था.

child story in hindi, kids kahani

शेर सोच रहा था कि मेरा शिकार मुझसे दूर हो गया है इसलिए मुझे यहां से चले जाना चाहिए शेर वहां से चला गया और लड़का भी अपने घर की और वापस आ गया अगर लड़का अपनी समझदारी ना दिखाता तो शायद शेर उस पर हमला करके उसका शिकार कर सकता था इसलिए जीवन में हमेशा ही सतर्क रहना चाहिए क्योंकि कोई नहीं जानता कि खतरा कहां पर बैठा हुआ है अगर आपको यह child story in hindi, kids kahani पसंद है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं 

Read More Hindi Story :-

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

जादुई चेहरा राजकुमारी की कहानी

बारह राजकुमारी की हिंदी कहानी

नन्ही चुहिया और राजकुमारी की कहानी

डायनासोर की नयी कहानी

टुनि और कौआ की नयी कहानी

टाइगर और एक गांव की कहानी

राजकुमार और राजकुमारी की काहनी

शेर और बकरी की कहानी

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

कौवा की दो नयी कहानी

बुढ़िया और बच्चो की कहानी

पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी

सबसे अच्छी जातक कथा

सोने की हिंदी कहानी

चूहे और बिल्ली की नयी कहानी 

बंदर और मगरमच्छ की नयी कहानी

बच्चो की दो कहानी

परियों की कहानी में राजकुमार

छोटे बच्चों के साथ मछली की कहानी

छोटा जादूगर किड्स कहानी

राजा और रानी की अच्छी कहानी

आठ सबसे अच्छी कहानी

दो शेर की नयी कहानी

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

चींटी और कबूतर की कहानी

पेड़ के भूत की जातक कथा

Little red riding hood story