Child story in hindi
child story in hindi, एक बार भीम और छुटकी दोनों नगर में घूम रहे थे तभी एक आदमी भागता हुआ आया और कहा की भीम वहा पर एक भूत है भीम ने कहा की कोई भूत नहीं होता है पर वो आदमी कह रहा था की उसने एक भूत की तरह बिल्ली देखी है
भूत बनी बिल्ली की हिंदी कहानी :- child story in hindi
सभी लोग इस तरह की बाते कर रहे थे जब बहुत से लोग बात कर रहे थे तो भीम को भी कुछ शक हुआ और वह इस बात का पता लगाने के लिए रात को नगर में घूमने लगा जब भीम नगर में घूम रहा था तभी उसकी नज़र एक अजीब सी बिल्ली पर पड़ी भीम को लगा की ये वही बिल्ली हो सकती है जिसके बारे में लोग बात कर रहे थे
छोटा भीम और नगर में चोर
जब भीम बिल्ली को पकड़ने के लिए गया तो वह बिल्ली छुटकी के घर में छिप गयी भीम भी उस घर में गया तो वह बिल्ली छिपी हुई थी तभी छुटकी ने बिल्ली को शीशा दिखाया तो वह बिल्ली और भी डर गयी और डर के कारण वहा से भाग गयी
जब वह बिल्ली वहा से भागी तो सभी लोग उस बिल्ली के पीछे भागे और बिल्ली एक कुए में गिर गयी सभी लोग बिल्ली को देखने लगे बिल्ली भी उन सभी से डर रही थी और वह बिल्ली बोल रही थी की मेरे सामने से इस शीशे को हटा दो
छोटा भीम और जादूगरनी
भीम ने जब वह शीशा हटाया तो बिल्ली ने बताया की वह पहले एक आदमी था तुम सबके तरह, एक दिन वह एक गुफा में गया और वहा पर बहुत सारे भूत थे और उन्होंने मुझे अपने जादू से एक बिल्ली बना दिया और तब से में ऐसा ही घूम रहा था और तुम सबने मुझे देख लिया
अब इस समस्या से मुझे जल्दी छुटकारा चाहिए पर कुछ भी समझ नहीं आ रहा तभी भीम उस आदमी को उस गुफा की और ले गया और भूतो को देखा, भूत ने कहा की यहां से चले जाओ नहीं तो अच्छा नहीं होगा पर भीम ने कहा की इस आदमी को ठीक कर दो नहीं तो तुम सब कुछ भूल जाओगे
मोटू पतलू और नगर की सफाई
पर भूत ने उनकी बात नहीं सुनी और अपना जादू चलाने लगे, इस पर भीम ने उनकी पिटाई शुरू कर दी और भूत अब परेशान होने लगे थे भीम अब रुक नहीं रहा था और आखिर भूत ने उस बिल्ली को पहले की तरह आदमी बना दिया और फिर उस आदमी ने भीम का धन्यवाद दिया
child story in hindi, इस तरह दोस्तों भीम ने उस आदमी की मदद की और उसे परेशानी से बचा लिया हमे भी सबकी मदद करनी चाहिए अगर आपको यह hindi kids story पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.
छोटा भीम और आम की हिंदी कहानी :- stories in hindi for kids
छोटा भीम ने जब देखा की गांव में लोग कुछ अजीब व्यवहार कर रहे है.
उसे कुछ समझ नहीं आया था. छोटा भीम सैनिक के पास जाता है.
क्योकि यह बात राजा को बतानी बहुत जरुरी हो गयी थी.
जब राजा को यह सब कुछ पता चल गया था. वह छोटा भीम से कहते है.
हमे इस बात का पता लगाना होगा. क्योकि गांव के लोग कुछ गलत कर सकते है.
छोटा भीम कहता है. आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.
मोटू पतलू और चिराग
उसके बाद वह छोटा भीम इस बात का पता लगाना चाहता है. वह देखता है. एक आदमी सभी को आम बेच रहा था. उसके खाने के बाद लोग अपना धन उस आदमी को देते है. अब छोटा भीम सब कुछ समझ गया था. यह सब कुछ वह आदमी करता है. छोटा भीम उस आदमी के पास जाता है. उसके बाद वह आदमी छोटा भीम को भी आम देता है. मगर छोटा भीम उसे नहीं खाता है. वह आदमी की बहुत पिटाई करता है. उसके बाद राजा के पास लेकर जाता है.
मोटू-पतलू का सपना
child story in hindi, अब राजा को सब कुछ पता चल गया था. वह छोटा भीम को कहते है तुमने बहुत जल्दी समस्या को दूर कर दिया है. क्योकि यह आदमी उसके बाद अगर यहां से कही और चला जाता तो हम उसे पकड़ नहीं सकते थे. यह सब कुछ उस छोटा भीम ने कर दिखाया था. वह आदमी सभी का धन लेकर भागना चाहता था. मगर वह छोटा भीम की वजह से कुछ नहीं कर पाया था. उसके बाद छोटा भीम को इनाम मिलता है. यह कहानी हमे सिखाती है. जीवन में सभी की परेशानी दूर करने के बारे में सोचना बहुत जरुरी है.
Read More stories in hindi for kids :-