Chacha chaudhary stories in hindi
chacha chaudhary stories in hindi, चाचा चौधरी की कहानी, अब मैं आपके लिए एक और चाचा चौधरी और साबू की मजेदार कहानी लेकर आया हु. जिसे पढ़कर आपको बहुत ही मज़ा आएगा. और आप चाहेंगे की आपको और मजेदार कहानिया प्रस्तुत की जाए. तो अब हम सीधे कहानी की और आते है. चाचा चौधरी को पहेली सुनाने और सुनने का बहुत शौक था. कहने का मतलब यह कि पक्के पहेली बाज थे. वे दूसरो से पहेली सुनते और समय समय पर अपनी पहेली भी लोगो को सुनाया करते थे.
चाचा चौधरी की कहानी : chacha chaudhary stories in hindi
एक दिन chacha chaudhary ने साबू को एक पहेली सुनायी, ऊपर ढक्कन नीचे ढक्कन, मध्य मध्य खरबूजा. मौं छुरी से काटे आपहिं, अर्थ तासु नाहिं दूजा. साबू ने ऐसी पहेली कभी नहीं सुनी थी. इसलिए वह चकरा गया. उस पहेली का अर्थ उसकी समझ में नहीं आ रहा था. अत प्रार्थना करते हुए चाचा से बोला. अगर मुझे कुछ दिनों की मोहलत दी जाये तो मैं इसका अर्थ अच्छी तरह समझकर आपको बता सकूँगा.
ऊंट और सियार की कहानी
chacha chaudhary ने उसका प्रस्ताव मंजूर कर लिया. साबू अर्थ समझने के लिए वहां से चल पड़ा. वह एक गाँव में पहुँचा. एक तो गर्मी के दिन, दूसरे रास्ते की थकान से परेशान व विवश होकर वह एक घर में घुस गया. घर के भीतर एक लड़की खाना बना रही थी. बेटी, क्या कर रही हो. लडकी ने जवाब दिया, आप देख नहीं रहे हैं. मैं बेटी को पकाती और माँ को जलाती हूँ. अच्छा, दो का हाल तो तुमने बता दिया, तीसरा तेरा बापू क्या कर रहा है और कहाँ है. साबू ने पूछा. वह मिट्टी में मिट्टी मिला रहे हैं. इस जवाब को सुनकर साबू ने फिर पूछा,
तेरी माँ क्या कर रही है. एक को दो कर रही है. साबू को लडकी से ऐसी आशा नहीं थी. but वह ऐसी पण्डित निकली कि उसके उत्तर से वह एकदम आश्चर्य चकित रह गया. इसी बीच उसके माता पिता भी आ पहुँचे. साबू ने उनसे सारा समाचार कह सुनाया. लडकी का पिता बोला, मेरी लड़की ने आपको ठीक जवाब दिया है. अरहर की दाल अरहर की सूखी लकड़ी से पक रही है. मैं अपनी बिरादरी का एक मुर्दा जलाने गया था और मेरी पत्नी पडोस में मसूर की दाल दल रही थी.
शेखचिल्ली की दुकान
साबू लडकी की पहेली भरी बातों से बड़ा खुश हुआ. उसने सोचा, शायद यहां चाचा की पहेली का भेद खुल जाये, इसलिए लडकी के पिता से उपरोक्त पहेली का अर्थ पूछा. यह तो बड़ी ही सरल पहेली है. “धरती और आकाश दो ढक्कन हैं. उनके अन्दर निवास करने वाला मनुष्य खरबूजा है. वह उसी प्रकार मृत्यु आने पर मर जाता है, जैसे गर्मी से मोम पिघल जाती है. उस किसान ने कहा.
साबू उसकी ऐसी बुध्दिमानी देखकर बड़ा प्रसन्न हुआ और उसे पुरस्कार देकर पाटलि के लिए प्रस्थान किया. वहाँ पहुँचकर साबू ने सभी के सामने चाचा चौधरी की पहेली का अर्थ बताया. चाचा ने प्रसन्न होकर साबू को ढेर सारे इनाम दिये.” तो दोस्तों आपको ये कहानी किसी लगी. जिसमे चाचा द्वारा पूछे गए जवाब को साबू ने कैसे आसानी से समझाया. की चाचा बहुत खुश होकर साबू को इनाम से ही तोल दिया.
चाचा चौधरी और दिन का उजाला हिंदी कहानी
चाचा चौधरी अपने घर में आराम कर रहे थे तभी उन्हें कोई आवाज आती है यह आवाज किसकी है चाचा चौधरी को कुछ समझ नहीं आता है वह उठ जाते है वह दरवाजे की और जाते है उस जगह पर कोई आदमी खड़ा होता है, वह कहता है, की मुझे आपकी मदद चाहिए कोई चोर मेरे घर आता है वह चोरी करता है चला जाता है but हमे नज़र नहीं आता है चाचा चौधरी कहते है की वह कब आता है, वह आदमी कहता है, की शायद रात के समय में ऐसा होता है,
राजा और सेवक की कहानी
चाचा चौधरी कहते है की अभी उजाला नहीं हुआ है, अभी रत हो रही है कल में सुबह तुम्हारे घर आता हु वह आदमी चला जाता है, उसके बाद सुबह को चाचा चौधरी आते है वह आदमी कहता है की जब मुझे बहुत सारा धन मिलता है वह चोरी हो जाता है मुझे नहीं पता चल रहा है की वह चोर कौन है Because मेने उसे कभी भी आते हुए नहीं देखा था कभी कभी ऐसा लगता है की वह चोर किस जगह पर होगा चाचा चौधरी कहते है की यहां पर कौन रहता है वह आदमी कहता है की मेरी पत्नी और एक नौकर जोकि शाम होते ही चला जाता है
छोटा भीम और जादूगरनी
chacha chaudhary को सब कुछ समझ आ गया था की यह सब कैसे होता है चाचा चौधरी कहते है की चोर का पता चल गया है कल में तुम्हारे घर आता हु कल भी तुम्हे यही कहना होगा की आज मेरे पास बहुत सारा धन आया है, जब वह आदमी कहता है, तो कुछ समय बाद चाचा चौधरी उसके घर आते है जब वह नौकर चला जाता है तभी चाचा चौधरी कहते है की चोर तुम्हारा नौकर है कुछ समय बाद ही वह नौकर फिर आता है, वह घर के सभी रस्ते जानता है
अकबर और बीरबल की कहानी
वह आदमी कहता है की तुम्हे कैसे पता है की वह नौकर ही चोर है, चाचा चौधरी कहते है की यह सब कुछ वही करता है, वह जाने से पहले दूसरे रस्ते को खोल जाता था जिससे वह घर के अंदर आ सके अब सब कुछ समझ आ जाता है की वह चोर कौन था, चाचा चौधरी का दिमाग बहुत तेज चलता है अगर आपको यह chacha chaudhary stories in hindi पसंद आयी है, तो शेयर करे,
Read More Hindi story :-
Read More kids story
https://www.naidunia.in/snow-white-ki-kahani-best-stories-in-hindi/