Boat story for kids in hindi 2023
Boat story for kids in hindi 2023, अक्सर वह नाव नजर आ जाया करती है वह जादू की नाव किसी पर भी अपना असर दिखा सकती है अगर कोई इसमें बैठ जाता है तो वह जादुई नाव (story for kids in hindi) अपना असर दिखाना शुरू कर देती है.
जादुई नाव की कहानी : Boat story for kids in hindi 2023
लेकिन ऐसा दिन में कभी भी नहीं होता है यह जादू ही नाव का असर रात में ही नजर आता है, इस बात को कोई नहीं जानता था (Best story for kids in hindi) क्योंकि कोई भी उस गांव में रात के समय में सफर नहीं करता था नाव का प्रयोग दिन के समय में ही किया जाता था और एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने के लिए ऐसा किया जाता था,
(Good story for kids in hindi) उस नाव को कोई भी चला सकता था इस बात पर कोई पाबंदी नहीं थी कि वह नाव किसी की है उसी गांव में एक भोला नाम का आदमी रहता था (nice story for kids in hindi) वह अपने नाम जैसा ही प्रतीत होता था भोला सब की मदद करने वाला सब का भला चाहने वाला था लेकिन भोला के पास कुछ भी ऐसा नहीं था जिससे कि वह घमंड कर सके क्योंकि भोला बहुत ही साधारण आदमी था.
बीरबल और नगर की कहानी
वह सभी की मदद किया करता था उसके पास ज्यादा धन भी नहीं था वह अपनी परेशानियों से गुजर रहा था लेकिन उसके परेशानियां कम नहीं हो रही थी भोला इस बात को जानता था कि जो होगा वह अच्छे के लिए ही होता है इसलिए उसे इस बात की चिंता नहीं थी कि उसके पास धन नहीं है मगर उसका यही मानना था कि हमें सब की मदद करनी चाहिए मदद करने से ही सब कुछ हासिल हो सकता है बोला कि मां ने कहा कि घर में सामान खत्म हो रहा है इसलिए तुम्हें सामान लेने के लिए चले जाना चाहिए लेकिन भोला कि मां ने यह भी कहा कि इतना ही सामान लाना ही जीतने की हमें जरूरत है.
तुम जानते हो कि हमारे पास ज्यादा धन नहीं है भोला कहने लगा कि भोला आप चिंता ना करें मैं उतना ही सामान लाऊंगा जितने की हमें जरूरत है भोला सामान लेने के लिए चला गया भोला इस बात को जानता था कि उस सामान को लाने के लिए उसे दूसरे नगर में जाना पड़ता है जिसकी वजह से उसे नदी पार करनी पड़ती है और वह नाव ही सबकी मदद कर सकती है भोला नाव में बैठा और दूसरी ओर जाने लगा है जब नाव दूसरी और पहुंच गई तो भोला उतरकर बाजार की ओर निकल गए.
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
भोला जैसा कि वह अपने नाम से ही बहुत भोला था वे सब की मदद करने के लिए यह भी भूल गया कि उसे समान लेकर समय से अपने गांव पहुंच जाना था वह सब की मदद कर रहा था जिस व्यक्ति को बहुत ही जल्दी थी सामान लेने कि वह उसे सामान लेने के लिए आगे बढ़ा रहा था इसी तरह भोले को सामान लेने में काफी समय लग गया जिसकी वजह से रात हो गई और वह रात के समय अपने गांव वापस आ रहा था भोला जानता था कि आज उसे देर हो गई है लेकिन क्या कर सकता है वह सब की मदद करने के लिए तैयार रहता है जिसकी वजह से उसे देर हो गई थी.
नदी किनारे पास पहुंचा और नाव को अपने पास लेकर आया जब भोला नाव में बैठा तो वह साधारण लग रही थी उसने अपना सामान रखा और दूसरी ओर जाने लगा नाव अभी थोड़ी ही दूरी पर पहुंची थी कि नाव सोने में बदल गई भोला यह समझ नहीं पा रहा था कि नाव सोने की कैसे हो गई है लगता है यह जादू ही नाव है उसके बाद भोला के पास रखा हुआ सारा सामान भी सोने में बदल गया भोला सब कुछ देखकर डर गया क्योंकि उसे लग रहा था कि यह क्या हो रहा है उसके साथ ऐसा कभी नहीं हुआ था रात के समय में ही जादू नाव अपना असर दिखा दी थी जिससे कि भोला को सब कुछ नजर आ गया
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
भोला किनारे पर पहुंच चुका था और जैसे ही उसने अपना सामान उठाया तो सोने का ही लग रहा था और सोने में बदल गया था नाव दोबारा से साधारण बन चुकी थी और वह साधारण ही नजर आ रही थी भोले के पास रखा हुआ सारा सामान सोने में बदल गया था वह अपने घर पर जल्दी जल्दी जा रहा था क्योंकि उसके साथ ऐसा हुआ था जो कि पहले कभी नहीं हुआ था सब कुछ देख कर डर भी गया था वह घर पहुंचा और अपनी मां को सब कुछ दिखाया मां ने पूछा कि यह सोने जैसी चीजें कहां से लेकर आए हो
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
भोला ने अपनी मां को सब कुछ बता दिया कि वह जब नाव में बैठा तो सारा सामान ही सोने का बदल गया भोले की मां ने कहा कि लगता है भगवान हम पर प्रसन्न हो गए हैं जिसकी वजह से उन्होंने आशीर्वाद के रूप में हमें सोना दिया है भोला के पास धन की कोई कमी नहीं थी भोला धनवान हो गया था उसके बाद भोला उस नाव से बहुत बार सफर किया लेकिन वह नाव साधारण ही नजर आए क्योंकि वह रात का समय था भोला इस बात को नहीं जानता था कि रात के समय में ही नाव जादुई बन जाती है
राजकुमारी और जंगल की गुफा कहानी
वह तो यही सोचा करता था कि उस दिन भगवान का आशीर्वाद होगा जिसकी वजह से हमें धन प्राप्त हो गया है इस तरह उस जादू नाव के बारे में कभी पता नहीं चला और भोला भी इस बारे में किसी को भी नहीं बताया था, (story for kids in hindi) मगर जब भी भोला उस नाव में बैठता था उसे डर जरूर लगता था क्योकि उसे लगता था की कही यह फिर से अपना जादू न देखा दे, वह नाव से डरने भी लगा था उसके बाद जब भी दूसरी और जाता था तो जब ही जाता था जब कोई उधर जाता था, जादुई नाव की कहानी, Boat story for kids in hindi 2023, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है
Read More Hindi Story :-
Read More-अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी
Read More-राजकुमारी और तितली की कहानी
Read More-राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
Read More-जामुन की तलाश बच्चों की कहानी
Read More-खाने की समस्या बच्चों की कहानी
Read More-अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
Read More-अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी
Read More-नानी की पुरानी कहानी
Read More-साथ देना जरुरी एक कहानी
Read More-भाषाओं का ज्ञान कहानी
Read More-अनोखी भाषा की हिंदी कहानी
Read More Tenaliram ki kahani :-
तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी