Bhutiya handpump story in hindi | भूतिया हैंडपंप की हिंदी कहानी
Bhutiya handpump story in hindi, भूतिया हैंडपंप की हिंदी कहानी, सभी लोग उसे भूतिया हैंडपंप कहते थे, उन्हें लगता था, उस हैंडपंप से पानी पीना ठीक नहीं है, सच क्या था, इस बारे में किसी को भी पता नहीं था, मगर सभी लोगो को उस दिन से वह “भूतिया हैंडपंप” के बारे में पता चल गया था, जिस दिन उन्होंने उसे चलते हुए देखा था, वह अपने आप ही चल रहा था कोई भी अब उस हैंडपंप के पास नहीं जाता था, वह खेत के पास एक कुआं था, अब कुआं का प्रयोग नहीं होता था but उस जगह पर हैंडपंप लगा हुआ था,
Bhutiya handpump story in hindi :- भूतिया हैंडपंप की हिंदी कहानी
Bhutiya handpump story in hindi, यह हैंडपंप बहुत साल से उस जगह पर लगा हुआ है, सभी को इस बारे में था इसलिए कोई भी उस जगह से पाने नहीं पीता था, एक दिन की बात है दो चोर उस गांव में आये थे उन्होंने गांव के बहुत से घर से चोरी की थी अब वह चोरी करके भाग रहे थे तभी उन्हें प्यास लगी थी, यह गर्मी का मौसम था, रात के समय में गांव में रुकना ठीक नहीं था वह खेत के पास चले गए थे तभी उन्हें उस जगह पर वह भूतिया हैंडपंप नज़र आता है, वह दोनों चोर सोचते है, यहां पर कोई नहीं आएगा हम ऐसा करते है,
यही पर रात के समय में रुक जाते है, हमे प्यास भी लगी है हमे पानी पीना चाहिए वह नहीं जानते थे की यह भूतिया हैंडपंप है, वह उस हैंडपंप के पास जाते है, उससे पानी को निकालते है, but पानी नहीं निकल रहा था यह कैसे हो सकता है वह बहुत कोशिश करते है but पानी नहीं आता है, वह सोचते है, यह शायद खराब होगा, वह दोनों वही पर बैठ जाते है, कुछ समय बाद ही पानी आने लगता है यह कैसे हो सकता है कुछ समय तक पानी नहीं आ रहा था, अब यह पानी अपने आप कैसे आ रहा है उन्हें प्यास लगी थी, वह पानी पीते हैं
उसके बाद दोनों चोर वही पर आराम करने लगते है Because उन्हें अभी यह से जाना ठीक नहीं लग रहा था, कुछ समय बाद एक आवाज आती है यह आवाज उस हैंडपंप से आती है वह दोनों सोचते है की यहां पर कुआं है मुझे लगता है की इस कुए में कोई है, जो हमे आवाज लगा रहा है वह कुए के अंदर देखते है मगर कुछ नज़र नहीं आता है Because बहुत रात हो गयी थी, वह दोनों आवाज भी लगाते है but कोई जवाब नहीं मिलता है, वह दोनों सोचते है,
हमे क्या करना है जो भी होगा हमे यह से चलना चाहिए Because इसकी आवाज सुनकर कोई और भी आ सकता है, वह जाने लगते है but कोई फायदा नहीं था वह आगे नहीं बढ़ पा रहे थे फिर आवाज आती है अब तुम कही भी जा नहीं सकते हो, Because तुमने मेरे हैंडपंप से पानी पीया है अब तुम मेरे गुलाम बन गए हो, तुम अब यही पर रहोगे यह सुनकर वह डर जाते है की हैंडपंप से पानी पीने पर कोई गुलाम कैसे बन सकता है, वह कहते है की हमे जाने दो, हम यहां पर नहीं रुक सकते है,
कुछ समय बाद ही वह दोनों कुए के अंदर चले जाते है वह नहीं जानते है की वह अंदर कैसे गिर गए है, वह दोनों बाहर आने की अपनी कोशिश करते है but कुछ नज़र नहीं आता है तभी उनमे से एक कहता है की यहां पर मुझे रास्ता नज़र आ रहा है यह रास्ता कहा जाता है वह दोनों उस रस्ते से बाहर आ जाते है वह रास्ता बहुत पुराने समय से होगा Because वह बहुत दूर निकलता है कोई भी उस रस्ते के बारे में नहीं जानता है क्योकि वह भूतिया हैंडपंप उन्हें उस जगह पर नहीं आने देता है,
जब सुबह होती है गांव वाले उठ जाते है वह देखते हैं की एक घर में चोरी हुई है, वह सभी लोग सोचते है की अब गांव में चोर भी आने लगे है, पता नहीं हमारा सामान किस जगह पर होगा, अब तो वह चोर भाग गए होंगे Because कोई भी नहीं जानता है की किसने चोरी की है, तभी एक आदमी आता है वह कहता है की चोरी हुआ सामान तो उस भूतिया हैंडपंप के पास रखा हुआ है मेने देखा है, यह सोचकर सभी लोगो के मन में सवाल आते है, वह उस हैंडपंप के पास जाते है,
वह देखते है, की यह तो सच है यहां पर तो सामान रखा हुआ है इसका मतलब यह है, की यह भूतिया हैंडपंप ही सब कुछ करता है वह अपना सामान उस जगह से लेते है उसके बाद वह सोचते है की यह भूतिया हैंडपंप सब कुछ कर सकता है यह तो घर से सामान भी लेने लगा है, बात कुछ समझ नहीं आ रही थी, but वह इतना समझ गए थे की यह सब कुछ वह हैंडपंप ही कर सकता है, उन्हें पता नहीं था की यह काम चोरो का है, मगर उन्हें कौन बताएगा यह काम चोर का है,
कुछ दिन बीत जाने पर एक घर में फिर चोरी होती है, मगर इस बार चोर सामान लेकर चल जाता है अगले दिन जब सभी को पता चलता है, यहां पर चोरी हुई है तो सभी मिलकर उस हैंडपंप के पास जाते है Because वह सामान उन्हें वही पर मिलेगा but सामान तो नहीं था, सभी को लगता है की वह सामना यहां से कही और चला गया है वह कुए की और देखते है उनमे से एक आदमी अचानक गिर जाता है वह कहता है की यहां पर एक रास्ता है कुछ लोग कुए के अंदर जाते है
चलती गुड़िया की सच्ची हिंदी कहानी
उन्हें बहुत अधिक सामान उस कुए से मिला था अब वह समझ गए थे यहां पर यह कुआं सभी सामान की रक्षा करता है यह “भूतिया हैंडपंप “ किसी को भी नहीं आने देता है वह सब कुछ समझ गए थे की चोरी करने वाले चोर थे वह इस कुए में गिरे थे तभी सामान मिल गया था, but कल का सामान लेकर चोर भाग गए थे वह जिस भूतिया हैंडपंप से डर रहे थे बल्कि उससे डरने की बात नहीं थी वह उनकी रक्षा भी कर सकता है अगर आपको यह Bhutiya handpump story in hindi, पसंद आयी है तो शेयर करे
Read More Bhoot ki kahani :-