Best panchatantra stories in hindi | Panchatantra ki kahani
किसान का सफ़ेद कबूतर, बूढी अम्मा का अहसान और दो आदमी पंचतंत्र की हिंदी कहानी, Best panchatantra stories in hindi, panchatantra ki kahani, पंचतंत्र की सभी कहानियों में सबसे अच्छी कहानी है एक गांव में एक किसान रहता था उसके सामने बहुत सारी परेशानियां थी अपने घर की सभी परेशानियों को देखकर बहुत दुखी रहता था.
किसान का सफ़ेद कबूतर और बूढी अम्मा पंचतंत्र की कहानी : Best panchatantra stories in hindi
Best panchatantra stories in hindi, उसे ऐसा लगता था कि अगर उसके परिवार में सभी लोग ज्यादा परेशान हो गए हैं तो इससे उसकी चिंता बहुत बढ़ जाएगी उस किसान के पास धन की बहुत कमी थी वह अपने परिवार की सभी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा था, यही सोचता था कि अगर मैं अपने परिवार की जरूरत को पूरा नहीं कर सकता तो इससे उनकी परेशानी बढ़ेगी और धीरे-धीरे वह भी बहुत परेशान हो जाएंगे अपने खेत में बहुत मेहनत करता था but उसे इतना धन नहीं मिलता था जिससे कि वह अपने परिवार को सारी सुविधाएं दे पाए but फिर भी किसान हमेशा भगवान से यही कहता था कि अगर मुझे कुछ धन और मिल जाता है जिससे कि मेरे परिवार की सभी समस्या खत्म हो जाती तो बहुत अच्छा होता,
मैं भगवान से हमेशा यही बात कहता था but किसान जानता था कि शायद उसकी यह बात भगवान तक पहुंच जाए और वह मेरी मदद कर दे, because उसे भगवान पर बहुत ज्यादा विश्वास था एक दिन किसान अपने खेत पर काम कर रहा था तभी उसने देखा कि एक सफेद कबूतर उड़ता हुआ उसके खेत की ओर आ रहा था सफेद कबूतर देखने में बहुत ही अच्छा था किसान को भी उस कबूतर को देख कर बहुत अच्छा लग रहा था वह किसान कबूतर के लिए कुछ खाने के लिए लेकर आया और पानी भी पीने के लिए दिया कबूतर वहां पर बैठ गया खाना खाने लगा और उसने पानी भी पिया
ऐसा करके सफेद कबूतर उड़ कर चला गया किसान भी अपने घर चला गया था और घर जाकर उसने उस सफेद कबूतर वाली बात को सभी को बताया क्योंकि कबूतर देखने में बहुत ही सुंदर दिखाई दे रहा था ऐसा कबूतर उसने कभी नहीं देखा था अगला दिन बीत गया था किसान ने देखा कि फिर से वही कबूतर उड़ता हुआ आ रहा है किसान ने कल जैसा ही काम किया फिर से उसे खाने के लिए दिया और पानी दिया कबूतर ने खाना खाया और पानी पिया और उसके बाद जैसे ही कबूतर उड़ने लगा तो किसान ने देखा कि जिस जगह पर कबूतर बैठा है वहां पर एक सोने का सिक्का रखा हुआ है किसान ने जब ये देखा बहुत खुश हो गया कि कबूतर के पास सोने का सिक्का कैसे आ सकता है
वह सफेद कबूतर सोने का सिक्का कहां से लेकर आया है उसे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था but यह जानता था कि शायद भगवान ने मेरी मदद करने के लिए उसको भेजा है वह कबूतर हर रोज आता और किसान को एक सोने का सिक्का हर रोज मिलता एक दिन किसान के पड़ोसी ने देखा कि एक कबूतर उसके खेत पर आता है और किसान बहुत खुश हो जाता है वह भी उसे देखने के लिए उस जगह पर आया उसके पड़ोसी ने देख लिया था कि कबूतर के पैरों के नीचे सोने का सिक्का मिलता है जिससे किसान खुश हो जाता है और इस तरह तो बहुत धनी हो जाएगा इसलिए वह सोचने लगा कि यह कबूतर मेरे पास होना चाहिए
अगले दिन जैसे ही किसान ने खाना दिया और पीने के लिए पानी दिया तो वह पड़ोसी आया उस सफेद कबूतर को पकड़ कर ले गया किसान को बहुत गुस्सा आ रहा था because सफेद कबूतर भगवान का भेजा हुआ कबूतर था जो उसकी लगातार मदद कर रहा था और इस तरह मेरे पड़ोसी सफेद कबूतर को पकड़ लिया पता नहीं क्या होगा उसका पड़ोसी उसे अपने घर ले गया और देखने लगा की है सोने का सिक्का मुझे कब देगा पूरा दिन भी दिया था but उसने एक भी सोने का सिक्का नहीं दिया था जब पड़ोसी को गुस्सा आए तो फिर कबूतर को मारने के लिए चला जाए जैसे ही वह मारने के लिए गया कबूतर गायब हो गया और वह पड़ोसी डर गया उसके बाद वह कबूतर कभी भी वापस नहीं आया उस किसान की उसे इतनी मदद कर दी थी कि अब किसान को किस धन की जरूरत नहीं थी और उसके पास बहुत ज्यादा धन हो गया था
उसके बाद किसान का पड़ोसी आया और उसके खेत में देखने लगा कि वह वापस तो नहीं आया but उसने देखा कि कबूतर वापस नहीं आ रहा है काफी दिनों से कबूतर को देखते हुए हो गए थे but किसान के पास कबूतर नहीं आया था जबकि सामने उस पड़ोसी को देखा तो कहा कि तुम्हारी वजह से मेरा कबूतर भी चला गया भगवान का भेजा हुआ कबूतर था तुमने उसे पकड़कर बहुत बड़ी गलती की जिसकी वजह से वह कबूतर मुझे भी नहीं मिल पाया और तुम्हारे पास से भी वह गायब हो चुका है इसलिए तुम यहां पर देखने आए हो तुम्हें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए था
किसान का पड़ोसी समझ चुका था कि उसने ऐसा करके बहुत बड़ी गलती की है जो उसके भाग्य में ही नहीं है उसे वह मिल ही नहीं सकता वह अपने भाग्य को जानता है कि मेरे भाग्य में धन की बहुत बड़ी कमी है जो कभी शायद पूरी नहीं होगी वह यह बात भी जानता है कि वह बहुत ही लालची हूं लालच की वजह से ही मुझे परेशानी का सामना करना पड़ा था उसके बाद अपने घर लौट जाता है और कभी भी उसके खेत की तरफ नहीं आता है
किसान का सफ़ेद कबूतर पंचतंत्र की कहानी, Best panchatantra stories in hindi, panchatantra ki kahani, इस कहानी से हमें यही पता चलता है कि हमें कभी भी लालच नहीं करना चाहिए जो हमारे भाग्य में है वह हमें जरूर मिलेगा हमें कभी भी दूसरे के भाग्य से कुछ नहीं मिलता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप शेयर भी कर सकते है और हमे कमेंट करके भी बता सकते है
दो आदमी की हिंदी पंचतंत्र कहानी :- panchatantra ki kahani
Best panchatantra stories in hindi, वह दोनों आदमी अपने गांव में वापिस आ रहे थे उन्हें चलते हुए बहुत थकावट हो गयी थी, जिसकी वजह से वह एक पेड़ के नीचे आराम करने लगते है पहला आदमी कहता है, हम अपने गांव बहुत साल बाद आये है, हम धन कमाने गए थे because इस गांव में हमे कामयाबी नहीं मिल रही थी, तुम्हे क्या लगता है की अब भी गांव का जीवन अच्छा बन पाया होगा, दुसरा आदमी कहता है की यह बात तो हमे गांव में जाकर ही पता चल पायेगी,
सोने का तालाब पंचतंत्र की कहानी
उन दोनों आदमी को एक आवाज आती है वह पेड़ काटने वाला था, वह किससे बात कर रहा था उन्हें नहीं पता था but वह इस बात को जानना चाहते थे उन्हें एक आवाज आती है वह पेड़ काटने वाला कहता है की आज भी मुझे लगता है की हमारे घर में खाना नहीं बन पायेगा क्योकि मुझे धन नहीं मिलता है यह परेशानी भगवान को नज़र नहीं आती है, आज भी घर से भूखा आया हु, मुझे नहीं लगता है, यह समस्या दूर हो सकती है, उनकी बातें दोनों आदमी सुनते है, वह दोनों बता करते है, हमे इसकी मदद करनी चाहिए,
अकबर और बीरबल की सात नयी कहानी
हम इस गांव से धन कमाने निकले थे अब हमारे पास बहुत अधिक धन हो गया है, हमे उसकी जरूरत पूरी करनी चाहिए, मगर यह कैसे होगा, उसके बाद दोनों आदमी उसके पास जाते है because उन्हें पता है वह बहुत भूखा है वह दोनों कहते है की हम यहां से जा रहे थे आपको भूख लगी है, हमे यह बात पता चल गयी थी, हमारे पास खाना है, आप थोड़ा खा लीजिये but वह आदमी खाना नहीं खाता है क्योकि उसे यह ठीक नहीं लगता है, but उनके कहने से वह खा लेता है उसके बाद वह दोनों जानते है, उसकी मदद करनी बहुत जरुरी है,
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
जब वह आदमी पानी पी रहा था तभी उन्होंने बहुत अधिक धन उसके पास रख दिया था उसके बाद दोनों चले गए थे जब वह आदमी देखता है की उसके पास धन है, तो वह समझ जाता है की यह काम उन दोनों आदमी का है, वही मेरी मदद कर रहे थे उसके बाद वह आदमी घर जाता है घर जाकर सभी को यह बात बता दी थी, सभी ने कहा की इस दुनिया में मदद करने वालो की संख्या बहुत कम है हमे तो लगता है यह सब कुछ भगवान की वजह से हुआ था, because उन्होंने हमारी परेशानी को दूर करने के लिए उन दोनों आदमी को भेजा था
Best panchatantra stories in hindi, panchatantra ki kahani, वह दोनों आदमी घर पहुंच जाते है पहला आदमी कहने लगा की तुमने उस आदमी की मदद क्यों की थी, दुसरा कहता है की हम धन कमाने के लिए इस गांव से दूर गए थे अगर यह धन किसी के काम नहीं आ सकता है तो हमारा धन कमाने से कोई फायदा नहीं है उसकी बात से आज ज्ञान हो गया था अगर हमारा धन किसी के काम आ सकता है तो यह बहुत अच्छी बात है,
बूढी अम्मा का अहसान हिंदी पंचतंत्र कहानी
Best panchatantra stories in hindi, वह बूढी अम्मा अब अकेली पड़ गयी थी उसके घर में कोई भी नहीं था उसका जीवन अब समान्य से चल रहा था वह बहुत कम बात करती थी गांव के सभी लोग बूढी अम्मा से कहते है की जब भी आपको खाली समय मिलता है आप हमारे साथ बात कर सकती है because आपका मन अकेला कहा लगता है बूढी अम्मा कहती है की ऐसी कोई भी बात नहीं है, तुम सभी बहुत अच्छे हो, because तुम मेरी फ़िक्र करते हो,
तीनों दोस्तों की बकरी पंचतंत्र की कहानी
एक दिन की बात है वह बूढी अम्मा जंगल से लकड़ी लेने जाती है वह अभी कुछ लकड़ी ही ले पायी थी की शेर का बच्चा कही से आ जाता है वह बूढी अम्मा उसे देखते है because उसे लगता है की आस पास इसकी माँ भी हो सकती है बहुत समय तक इंतज़ार भी किया था मगर कोई भी नहीं आया था तभी उस बूढी अम्मा ने देखा की वह चल नहीं पाता है उसके पैर में काँटा लगा हुआ है वह बूढी अम्मा उस कांटे को निकाल देती है अब वह चल सकता था but वह देखती है यहां पर तो कोई भी नहीं है इसलिए वह उसे अपने घर ले जाती है,
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
जब बूढी अम्मा गांव में आती है तो सभी लोग कहते है की आप यह मुसीबत कहा से लायी है अगर यह गांव में रहेगा तो उसकी माँ भी आ सकती है वह गांव पर हमला कर सकती है वह बूढी अम्मा उन्हें कहती है की मुझे नहीं लगता है की वह यहां पर आयेगी because मेने जंगल में बहुत अधिक इंतज़ार किया था but वह नहीं आयी थी, इसलिए इसे अकेला देखकर में इसे ले आयी हु, सभी लोगो को डर था की कही इसकी माता न आ जाये, रात हो गयी थी, वह बूढी अम्मा उसे दूध देती है उसके बाद सोने चली जाती है, आधी रात हो गयी थी, तभी शेर की माता अपने बच्चे को खोज रही थी,
जब उसी आवाज होती है तो गांव में सभी डर जाते है because उन्हें पता था की वह अपने बच्चे की खोज में जरूर आएगी वह बूढी अम्मा बच्चे को बाहर लेकर आती है वह बच्चा अपने माता के पास चला जाता है but वह कहता है की यह बूढी अम्मा बहुत अच्छी है इसने मेरे पैर से वह काँटा निकाल दिया था जिसे आप भी नहीं निकल सकती थी, यह जानने के बाद वह अपने बच्चे को लेकर चली जाती है यह सब कुछ सभी लोग देखते है सोचते है की यह कैसे हुआ है,
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
Best panchatantra stories in hindi, panchatantra ki kahani, वह बिना हमला किये उसे लेकर चली गयी है, उसके बाद वह बूढी अम्मा सभी को बता देती है यह कैसे हुआ था यह समझकर सभी लोग कहते है हम भी कभी कभी अहसान भूल जाते है but यह जानवर उसे भी याद रखता है अगर आपको यह Best panchatantra stories in hindi पसंद आयी है तो शेयर करे
Read More Hindi Story :-
खाने की समस्या बच्चों की कहानी
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी