कौवे और मैना की बाल कहानियां-bal kahaniyan

Author:

bal kahaniyan

कौवे और मैना की बाल कहानियां

bal kahaniyan.jpg
bal kahaniyan

मैं आज आप लोगो को कौवे और मैना की कहानी के बारे मैं बताने जा रहा हु. ये कहानी कुछ कौवे और एक मैना की है, जो की बहुत ही दिलचप्स है. वो कैसे एक पेड़ पर बैठे रहते है, ये सब आपको इस कहानी मैं बताया गया है. सूर्य डूब हो चला था. आकाश में बादल छाए हुए थे. आम के एक पेड़ पर ढेर सारे कौवे रात बिताने के लिए बैठे हुए थे.

 

कौवे अपनी आदत के अनुसार, आपस में एक दूसरे से काँव काँव करते हुए झगड़ रहे थे. उसी समय एक मैना वहाँ आ गयी, आम के उस पेड़ की एक डाल पर बैठ गई. मैना को देखकर सभी कौवे उसकी ओर देखने लगे. बेचारी मैना सहम गई. डरते हुए बोली, अँधेरा हो गया है. आसमान मे बादल छाए हुए है. किसी भी समय पानी बरस सकता है.

मैं अपना ठिकाना भूल गई हूँ. आज रात भर मुझे भी इस पेड़ की एक डाल के एक कोने में जगह दे दो. कौवे भला कब उसकी बात मानते. उन्होंने कहा, यह नहीं हो सकता. यह पेड़ हमारा है. तुम इस पेड़ नहीं बैठ सकती हो. भागो यहाँ से. कौवों की बात सुनकर बड़े ही दीन स्वर में मैना बोली, पेड़ तो सभी भगवान के हैं. यदि बरसात होने लगी और ओले पड़ने लगे, तो भगवान ही सबको बचा सकता है. मैं बहुत छोटी हूँ. तुम लोगों की बहन हूँ. मेरे ऊपर दया करके रात बिता लेने दो.

Read More-मोटू पतलू और चिराग

Read More-मोटू पतलू और नगर की सफाई

मैना की बात सुनकर सभी कौवे हँसने लगे. फिर बोले, हम लोगों को तेरी जैसी बहन की कोई जरूरत नहीं है. तू भगवान का नाम बहुत ले रही है, तो भगवान के सहारे यहाँ से जाती क्यों नहीं. यदि तू यहाँ से नहीं जाएगी, तो हम सब मिलकर तुझे मार भगाएँगे. और सभी कौवे मैना को मारने के लिए उसकी ओर दौड़ पड़े. कौवों को काँव काँव करते हुए अपनी ओर आते देखकर मैना वहाँ से जान बचाकर भागी.

Read More-शेखचिल्ली की दुकान

Read More-छोटा भीम और जादूगरनी

वहाँ से थोड़ी दूर एक आम के पेड़ था, एक कोने में छिपकर बैठ गई. रात में तेज हवा चली. कुछ देर बाद बादल बरसने लगे और इसके साथ ही बड़े बड़े ओले भी पड़ने लगे. ओलों की मार से बहुत से कौवे घायल होकर जमीन पर गिरने लगे. कुछ तो मर भी गए. मैना आम के जिस पेड़ पर बैठी थी, उस पेड़ की एक डाल टूट गई. आम की वह डाल अन्दर से खोखली थी. डाल टूटने की वजह से डाल के अन्दर के खाली स्थान में मैना छिप गई. डाल में छिप जाने की वजह से मैना को न तो हवा लगी और न ही ओले ही उसका कुछ बिगाड़ पाए. वह रात भर आराम से बैठी रही.

Read More-जल परी की कहानी

Read more-ऊंट और सियार की कहानी

सुबह होने पर जब सूरज निकला, तो मैना उससे निकली और खुशी से गाती नाचती हुई भगवन को नमस्कार किया. फिर आकाश में उड़ चली. मैना को आराम से उड़ते हुए देखकर, जमीन पर पड़े घायल कौवों ने कहा, अरी मैना बहन, तुम रात को कहाँ थीं. तुम्हें ओलों की मार से किसने बचाया. मैना बोली, मैं आम की डाली पर बैठी ईश्वर से प्रार्थना कर रही थी कि हे ईश्वर! दुखी और असहाय लोगों की रक्षा करना.

Read More-बोलने वाले पक्षी

Read More-अलादीन का जादुई चिराग

उसने मेरी प्रार्थना सुन ली और उसी ने मेरी भी रक्षा की. मैना फिर बोली, हे कौवों सुनो, भगवान ने केवल मेरी रक्षा ही नहीं की. वह तो जो भी उस पर विश्वास करता है और उसकी प्रार्थना करता है, उसे याद करता है, तथा भरोसा करता है, ईश्वर उसकी रक्षा अवश्य ही करता है और कठिन समय में उसे बचाता भी है. तो दोस्तों आप लोगो को कौवे और मैना की ये कहानी कैसी लगी, हमे जरूर बताये.

Read More-चालाक लोमड़ी और भालू की कहानी

Read More-खरगोश की कहानी 

Read More-बच्चों का पार्क

Read More-अकबर बीरबल और युद्ध

Read More-बड़े हाथी की कहानी

Read More-एक शिक्षाप्रद कहानी

Read More-शेर और खरगोश

Read More-मोटू पतलू और साधू बाबा

Read More-मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग

Read More-मोटू पतलू और जादुई फूल

Read More-मोटू पतलू और जादुई टापू

Read More-मोटू पतलू और मिलावटी दूध

Read More-छोटा भीम और जादूगरनी

Read More-छोटा भीम और क्रिकेट मैच

Read More-मोटू-पतलू का सपना

Read More-चाचा चौधरी और साबू

Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी

Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती

Read More-शेखचिल्ली का मजाक

Read More-मोटू और पतलू का जहाज

Read More-अकल की दवाई

Read More-कौवे का पेड़

Read More-छोटू का पार्क कहानी 

Read more-ऊंट और सियार की कहानी

Read More-राजा और लेखक

Read More- धनवान आदमी हिंदी कहानी

Read More-सेब का फल हिंदी कहानी

Read More-ढोंगी पंडित की कहानी 

Read More-बेवकूफ दोस्त की कहानी

Read More-मोटू और पतलू के समोसे

Read More-अमरूद किस का हिंदी कहानी

Read More-छोटा भीम और नगर में चोर

Read More-छोटा लड़का और डॉग