baccho ki kahani
बाघ और पंडित की कहानी
आज मैं आप लोगो को एक चतुर बंदर की कहानी सुनाने जा रहा हूँ, की किस तरह से उस बंदर ने एक पंडित की जान को बचाया और एक बाघ को बेवकूफ भी बनाया. एक गांव जिसका नाम अम्बोली है के नजदीक एक घना जंगल था. उस घने जंगल में एक बाघ रहता था. बाघ रोज गांव में जाकर गांव वालों की बकरियां, मुर्गी आदि को मार कर खा जाता था. बाघ के ऐसा करने पर गांव वाले बहुत परेसान थे.
बाघ से छुटकारा पाने के लिए गांव वालों ने एक पिंजरा बनवाया और उस पिंजरे को जहाँ से बाघ आता था. उस रास्ते में रख दिया. जब बाघ रात को अँधेरे में गांव की तरफ जा रहा था. तो गलती से पिंजरे के अन्दर चला गाया. बाघ के भार से पिंजरे का दरवाजा अपने आप बंद हो गाया.
बाघ बहुत चिल्लाया पर वहां उसकी सुन ने वाला कोई नहीं था. काफी देर बाद एक पंडित वहां से किसी दूसरे गांव में पूजा करने जा रहा था. रास्ते में बाघ को देख कर डर गाया. जैसे ही वह वापस होने लगा, बाघ ने बहुत मासूमियत में गिडगिडाते हुए पंडित से कहा में काफी देर से इस पिंजरे में बंद हूँ, कृपा करके मुझे बाहर निकाल दीजिए. में आप का अहसान मंद रहूँगा. बाघ के गिडगिडाने पर पंडित को बाघ पर दया आ गई.
Read more-ऊंट और सियार की कहानी
पंडित ने दरवाजा खोल दिया. बाघ बाहर आते ही पंडित पर झपट पड़ा. बाघ ने कहा में तुझे खा जाउगा . पंडित बाघ के आगे गिडगिडाने लगा तो ऊपर पेड़ पर बैठा एक बन्दर जो इनकी सारी बातें सुन रहा था बोला, पंडित देव क्या बात हो गाई है. इस पर पंडित ने बन्दर को सारी बात बता दी. बन्दर ने कहा पंडित देव क्या बात करते हो भला जंगल का राजा बाघ इतना ताकतवर होते हुए, इस चूहे के पिंजरे में कैसे आ सकता है.
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
बाघ को अपनी बेइज्जती होती दिखी तो बाघ बोला, यह ठीक बोल रहा है. में काफी देर से इस पिंजरे में था, अगर यकीन नहीं होता है, तो में फिर से पिंजरे में जाकर दिखा देता हूँ. बन्दर ने कहा पिंजरे में घुस कर तो दिखाओ में भी देखता हूँ आप कैसे इस पिंजरे में आते हैं. जैसे ही बाघ दुबारा पिंजरे मे गाया पिंजरे का दरवाजा फिर से बाघ के वजन से बंद हो गाया.
Read More-राजा और सेवक की कहानी
Read More-दरबारियों की परीक्षा
बन्दर ने पंडित से कहा पंडित देव अपनी जान बचाइए और भाग लीजिए. पंडित ने बन्दर का धन्यवाद किया और वहां से भाग लिया. देखा कैसे एक बंदर ने एक बाघ को उल्लू बनाया और उस पंडित की जान को जान को बचाया. उसके बाद पंडित ने दोबारा से ऐसा करने की कभी भी नहीं सोची. तो दोस्तों आपको बाघ और पंडित की ये कहानी कैसी लगी, हमे जरूर बताये.
Read More-मोटू पतलू और नगर की सफाई
Read More-अकबर और बीरबल की कहानी
Read More-राजा का गुस्सा एक कहानी
Read More-अलादीन का जादुई चिराग
Read More-कौवे और मैना की बाल कहानियां
Read More-चालाक लोमड़ी और भालू की कहानी
Read More-मोटू पतलू और साधू बाबा
Read More-मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग
Read More-मोटू पतलू और जादुई फूल
Read More-मोटू पतलू और जादुई टापू
Read More-मोटू पतलू और मिलावटी दूध
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-छोटा भीम और क्रिकेट मैच
Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी
Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती
Read More-मोटू और पतलू का जहाज
Read more-ऊंट और सियार की कहानी
Read More- धनवान आदमी हिंदी कहानी
Read More-सेब का फल हिंदी कहानी
Read More-ढोंगी पंडित की कहानी
Read More-बेवकूफ दोस्त की कहानी
Read More-मोटू और पतलू के समोसे
Read More-अमरूद किस का हिंदी कहानी