Akbar birbal ke kisse
Akbar birbal ke kisse, akbar and birbal short stories in hindi, एक बार अकबर बहुत ही परेशान बैठे हुए थे उनको एक बात बहुत ही परेशान कर रही थी जिसके बारे में सोच-सोच कर “अकबर” को रात में नींद भी नहीं आ रही थी अगले दिन जब “अकबर” अपने महल से बहार गए तो उन्हें एक गरीब आदमी मिला और वह अपने खेत में काम कर रहा था
अकबर की परेशानी अकबर बीरबल के किस्से :- akbar birbal ke kisse
“अकबर” अपने मन में यही सोच रहे थे की यह गरीब आदमी बहुत ही मेहनत करता है और मुझे तो ऐसा लग रहा है की यह बहुत ही खुश है और एक हम है जो हमेशा किसी न किसी बात को लेकर परेशान रहते है “अकबर” उस आदमी को दूर से देखकर चले गए और अगली सुबह बीरबल को बुलाया गया और “बीरबल” से पूछा गया की आप हमेशा खुश रहते है, इस पर बीरबल ने “अकबर” से कहा की ये बात तो परिस्थि पर निर्भर करती है तभी पता लगया जा सकता है की हम खुश है या नहीं, इस बात को सुनकर राजा अकबर ने “बीरबल” को एक ऐसा आदमी खोजने को कहा की जो हमेशा खुश रहता हो और दुखी बिलकुल भी नहीं
अगर दो दिन बाद तक भी बीरबल ने ऐसा कोई आदमी नहीं खोजा तो “बीरबल” को काम से निकाल दिया जाएगा “बीरबल” इस बात को सुनकर वह से चले गए और उस आदमी को तलाश करने लग गए जो हमेशा खुश रहता हो “बीरबल” जानते थे की इसका पता लगाना बहुत ही मुश्किल है लेकिन जब राजा ने बोला है तो पता लगाना पड़ेगा
“बीरबल” एक नगर से दूसरे नगर तक गए और उनकी नज़र एक आदमी पर पड़ी जो बहुत ही बूढ़ा लग रहा था वह बूढ़ा आदमी अपने खेत में काम कर रहा था बीरबल उनके पास गए और उनसे बात की, अब “बीरबल” को ऐसा आदमी मिल ही गया था जो हर तरह से खुश था दो दिन भी अब पुरे हो गए
“बीरबल” का इन्तज़ार महल में किया जा रहा था. अकबर ने “बीरबल” को आवाज लगायी और जैसा कहा गया था उस आदमी को बुलाओ. “बीरबल” ने उस आदमी को आवाज लगायी और राजा ने उस आदमी से कुछ सवाल पूछे, राजा ने बूढ़े आदमी से पूछा की आप हमेशा खुश रहते है, बूढ़े आदमी ने कहा की हां में हमेशा खुश रहता हू.
“अकबर” ने उस आदमी से पूरी बात पूछी, उसके बाद उस बूढ़े आदमी ने कहा की में हर रोज अपने काम पर जाता हू और मन लगा कर काम करता हू, जो मुझे मिलता है वो में खा लेता हू और भगवान् का हमेशा स्मरण करता हू, Because उनके कारण ही मुझे सब कुछ मिला है, इसलिए मेरे मन में इच्छा नहीं है यही कारण है की में खुश रहता हू
akbar birbal ke kisse, akbar and birbal short stories in hindi, “बीरबल” ने राजा को बताय की हमरी अगर बहुत सारी इच्छा होंगी तो हम उन्हें पाने के लिए हमेशा योजना बनाएंगे उनमे से कुछ पूरी हो जाएंगी और कुछ नहीं, जो इच्छा पूरी नहीं होगी उसके लिए हम दुखी हो जाएंगे इसलिए हम सभी दुखी रहते है और यही कारण है की आज हर आदमी दुखी ही है इस बात को सुनकर “अकबर” अब समझ चुके थे की हम दुखी क्यों होते है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.
बीरबल और एक आदमी की कहानी के किस्से :- akbar birbal ke kisse
“अकबर” ने देखा की “बीरबल” अभी तक नहीं है, अकबर “बीरबल” का इंतज़ार कर रहे थे तभी कुछ देर बाद एक आदमी के साथ में “बीरबल” आते है, अकबर देखते है की “बीरबल” किसी आदमी को साथ में लाया है, वह आदमी और “बीरबल” “अकबर” के सामने खड़े रहते है, “बीरबल” कहते है की यह आदमी बहुत परेशान है इसे समस्या हुई है, इसलिए इसे में आपके सामने लाया हु, “अकबर” कहते है की इसकी समस्या को में दूर कर सकता हु, लेकिन उससे पहले मुझे पता होनी चाहिए की इसे क्या समस्या है,
वह आदमी कहता है की मुझे धन की जरूरत थी में धन लेने के लिए अपने दोस्त के पास गया था, वह दूसरे नगर में रहता है, जब में उसके पास गया तो उसने मुझे धन दे दिया था, क्योकि मुझे यकीन था, वह मेरी मदद जरूर करेगा जब में धन लेकर वापिस आ रहा था, तभी रास्ते में कुछ लोगो ने मुझसे धन माँगा था, उन्होंने बताया की “अकबर” ने यह धन तुमसे माँगा है पहले तो मुझे कुछ समझ नहीं आया था, वह सभी आपने भेजे है, लेकिन मुझे यह भी डर था, अगर मेने मना किया तो आप मुझे सजा दे सकते है,
इसलिए मेने वह धन उन्हें दे दिया था, अब मुझे पता चल गया है, की वह लोग आपने नहीं भेजे है, मगर मेरा धन तो चला गया है, अब में क्या कर सकता हु, “अकबर” ने उसकी बात सुनी थी, उसके बाद “अकबर” ने कहा की मेरा नाम लेकर कोई भी धन नहीं ले सकता है, इसका मतलब वह चोर होंगे क्योकि आपके धन का हम क्या कर सकते है, अब अकबर ने “बीरबल” से कहा की अब आपको क्या करना है समझ गए होंगे, “बीरबल” कहता है आप चिंता न करे वह चोर जल्दी ही पकड़े जायँगे
इस बार “बीरबल” बहुत अधिक धन लेकर उस नगर से आ रहा था वह सभी लोग “बीरबल” को रोकते है धन की मांग करते है, “बीरबल” समझ जाते है की वह सभी चोर है, “बीरबल” कहते है की अब आप सभी को बहुत अच्छा इनाम मिलने वाला है उसके बाद सभी चोर पकड़े जाते है “बीरबल” उन्हें अपने साथ महल में लेकर आते है, “अकबर” को बहुत गुस्सा आता है क्योकि उनके नाम पर उस आदमी से धन लिया गया था उस आदमी को धन वापिस किया जाता है वह सभी चोर को सजा दी जाती है, यह सब कुछ “बीरबल” की वजह से हुआ था
यह काम आसान नहीं है अकबर बीरबल के किस्से :- akbar birbal ke kisse
akbar birbal ke kisse, “अकबर” ने देखा की एक गरीब आदमी बहुत दूर से कुए का पानी ला रहा था Because उसके पास कोई दुसरा कुआ भी नहीं था “अकबर” उसे देखते है वह बीरबल से सवाल करते है की यह पानी को बहुत दूर तक ले जा रहा है, यह काम मुझे बहुत आसान लग रहा है “बीरबल” कहते है की यह काम आसान नहीं है Because उसे पानी लाने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है,
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
“अकबर” इस बात को नहीं मानते है वह उस काम को करना चाहते है “बीरबल” उस आदमी के पास जाते है बीरबल उससे कहते है की “अकबर” यह काम करना चाहते है, वह आदमी कहता है की मुझे नहीं लगता है की वह यह काम कर सकते है “बीरबल” कहते है की यही बात तो हमे देखनी है उसके बाद “अकबर” उस कुए के पास जाते है उससे पानी लेकर आते है but यह काम आसान नहीं है वह इस बात को समझ जाते है Because वह बहुत थक जाते है,
akbar birbal ke kisse, akbar and birbal short stories in hindi, “अकबर” बीरबल के पास आते है, वह कहते है की तुम सही कह रहे हो Because वह पानी बहुत अधिक था उसके बाद वह रास्ता भी मुझे परेशान कर रहा था क्योकि वह रास्ता बहुत बड़ा था “बीरबल” अकबर से कहते है की मेने आपसे पहले ही कहा था की यह काम आसान नहीं है, अकबर इस बात को समझ जाते है जो आसान नज़र आता है वह आसान नहीं होता है
अन्य कहानिया भी पढ़े:-
Read More- धनवान आदमी हिंदी कहानी
Read More-सेब का फल हिंदी कहानी
Read More-ढोंगी पंडित की कहानी
Read More-बेवकूफ दोस्त की कहानी
Read More-मोटू और पतलू के समोसे
Read More-अमरूद किस का हिंदी कहानी
Read More-छोटा भीम और नगर में चोर
Read More-एक नटखट परी की कहानी
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती