Sawal jawab | आपके सवाल और उनके जवाब | मेरी समस्या खत्म नहीं हो पा रही है

Author:

sawal jawab

sawal jawab, आपके सवाल और उनके जवाब, मेरा राम नाम रोहन है सर मेरी समस्या बिल्कुल भी खत्म नहीं हो पा रही है मैं तो यह सोचा करता था कि जीवन बहुत अच्छा चल सकता है. but जैसे-जैसे परेशानी आती गई मेरा जीवन बहुत ज्यादा परेशानी से गुजरने लगा मेरा एक छोटा लड़का है और वह भी बहुत शैतानी करता है  उसकी शैतानी देखकर पिता जी हमेशा ही हंसते रहते हैं

sawal jawab : आपके सवाल और उनके जवाब

sawal jawab.jpg
sawal jawab

सवाल :- पिताजी को साथ में रखना चाहता हू

sawal jawab, but ऐसा दिन भी आया है जो कि मेरे सामने कभी नहीं आया था मेरी पत्नी ने कहा कि मैं अब इन्हें अपने साथ नहीं देखना चाहती हूं Because घर के काम के साथ-साथ इनका काम भी बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से परेशानी का सामना नहीं कर सकती पहले ही बहुत ज्यादा काम हो रहा था उसके ऊपर आपके पिताजी भी यहां पर आकर रहने लगे जिसकी वजह से मेरी समस्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी आप ऐसा करें कि गांव में ही छोड़ जाए Because यह गांव के ही माहौल में रह सकते हैं इन्हें शहर के माहौल में रहने की आदत नहीं है (sawal jawab)

 

जिसकी वजह से यह परेशान हो गए हैं और हमें भी परेशान कर रहे हैं जब से यह बात सुनी है मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है उनसे मैं कैसे कहूं कि आप गांव में चले जाइए Because गांव में तो कोई और रहता नहीं है उनका जीवन बुढ़ापे की ओर जा रहा है मैं उन्हें नहीं छोड़ सकता है इसलिए मेरे इन सवालों का जवाब दीजिए शायद मेरा मार्गदर्शन हो सके मुझे नहीं मालूम था कि मेरे जीवन में ऐसी भी कोई समस्या आकर खड़ी हो जाएगी जिसका उपाय मुझसे नहीं हो पाएगा, (sawal jawab)

 

sawal jawab, मैं अपने पिताजी के साथ रखना चाहता हूं Because गांव में उनकी देखभाल करने के लिए कोई भी नहीं है अगर वह गांव जाते हैं तो वह बहुत ही मुश्किल से अपना जीवन बिता पाएंगे अगर गांव में कोई और होता तो अच्छा होता है but गांव में और कोई भी उनकी देखभाल करने के लिए ही नहीं है इसलिए मैं उन्हें परेशानी में नहीं देख सकता मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है वह 2 दिन से वही बात कह रही है कि इन्हे गांव में छोड़ कर आये जब तक यह यहां पर आएंगे तब तक कोई भी काम नहीं हो सकेगा Because इनका काम बढ़ता जा रहा है कम नहीं हो रहा है मुझे घर के भी काम देखने होते हैं और ऊपर से यह भी यहां पर है जिसकी वजह से मुझे परेशानी हो रही है हर बार वही बात कह रही है मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं मैं उनसे इस बारे में कोई बात नहीं कर सकता.

 

समाधान :- रोहन जी मुझे लगता है की आप भी इन बातो से बहुत परेशान हो रहे होंगे Because आपकी पत्नी इस बारे में कुछ भी सुनना नहीं चाहती है Because उन्हें लगता है की उन पर समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गयी है वह और काम नहीं करना चाहती है या उन्हें आपके पिताजी से कुछ परेशानी हो सकती है जैसे की बार बार काम बताना या समस्य समय पर कुछ सामान लेना आदि Because अब वह बूढ़े हो गए है उन्हें भी परेशानी होती है हमे ऐसा भी लगता है की वह अधिकतर घर पर ही रहते होंगे यह बात आपने शायद हमे बताई नहीं है

 

यह भी एक कारण हो सकता है मेरा यह मानना है की आपको अपने पिताजी अकेले नहीं छोड़ने चाहिए Because वह अब बूढ़े हो गए है अब उन्हें किसी सहारे की जरूरत है अगर आप उनकी देखभाल नहीं करते है तो उन्हें बहुत दुःख पहुंचेगा Because यह समय उनके साथ रहने में है न की दूर करने में, अगर यह परशानी कम करनी है तो आप कुछ काम कर सकते है जिससे कुछ हद तक समस्या को कम किया जा सकता है आप उनके काम कर सकते है आप उनकी सेवा कर सकते है

 

आपको कुछ समय निकालना होगा जिससे आप उनकी सेवा कर सकते है यह भी बात हो सकती है की आपकी पत्नी यह देखती होगी की आप कुछ भी नहीं करते है और सारा काम मुझे ही करना पड़ता है ऐसा देखा गया है की जब पत्नी को लगता है की वह बहुत ज्यादा काम करके थक जाती है तो उन्हें गुस्सा भी आने लगता है अगर उस वक़्त कोई काम बताया जाता है तो वह नाराज हो जाती है कुछ बताओ का ध्यान भी रखना होता है Because छोटी सी बातो से ही बड़े झगड़े होते है इसलिए गुस्सा करना इसका हल नहीं है 

 

अगर यह समस्या सिर्फ काम को लेकर है तो इसको कम किया जा सकता है Because काम बाटे जा सकते है, अगर काम को बाटने से यह समस्या कम हो सकती है तो आपको यही करना चाहिए Because अगर आप यह नहीं कर पाते है तो यह भी हो सकता है की समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाए जिससे परेशानी बहुत अधिक न हो जाए, आपको यही करना चाहिए अगर इससे कुछ भी फर्क पड़ता है तो यह आपके लिए अच्छा होता है

 

ऐसी बहुत सी समस्या जीवन में आती है जिनका हल हमारे पास ही होता है but हम उन्हें खोज नहीं पाते है अगर हम अपना नजरिया थोड़ा बदला सकते है तो बहुत कुछ हो सकता है जीवन भी बदल सकता है इसलिए हर समस्या को पहले समझे और उसके नतीजे पर ध्यान दे, अगर आप ऐसा कर सकते है तो बहुत कुछ बदल सकता है हमे ऐसा लगता है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको यह जवाब अच्छा लगा है तो आप इसे शेयर भी कर सकते है Because ऐसा भी हो सकता है की आपकी जैसी परशानी का सामना कोई और भी कर रहा हो,  

 

sawal jawab, आपके सवाल और उनके जवाब, अगर आप भी कोई सवाल पूछना चाहते है या आपको किसी सवाल का सही जवाब नहीं मिल रहा है तो आप हमसे पूछ सकते है हम यहां पर आपके सभी सवालो के जवाब सही तरिके से देने की कोशिश करेंगे जिससे आप अपने जीवन में अच्छे से निर्णय ले पाए.

Read Reader Problems :- 

घर में कोई बात नहीं करता है क्या करे

मुझे परेशान किया जाता है क्या करे

पत्नी का बार बार घूमने जाना  

लड़का हमारी बात नहीं मानता है

नये काम से डर लगता है 

मेरी अपनी परेशानी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.