आपके सवाल हमारे जवाब, Aapke sawal hamare jawab in hindi

Author:

Aapke sawal hamare jawab in hindi

आपके सवाल हमारे जवाब, Aapke sawal hamare jawab in hindi, सर मेरा नाम रंजीत है मेरे दो बच्चे है अभी वह बहुत छोटे है मगर मेरी समस्या यह है की मेरी पत्नी यह कहती है की मुझे अपने बच्चों को भी संभालना चाहिए मगर जब भी में घर आता हु.

आपके सवाल हमारे जवाब : Aapke sawal hamare jawab in hindi

 

Aapke sawal hamare jawab.jpg
Aapke sawal hamare jawab in hindi

पहला सवाल :- मुझे परेशान किया जाता है क्या करे

तब यह काम करता हु मगर मेरे पास प्रयाप्त समय नहीं है जिससे में उनकी देखभाल पुरे दिन कर सकू, जबकि मेरी पत्नी पत्नी यह सोचती है की में उनका ध्यान नहीं रखना चाहता हु, में बहुत बार समझा चूका हु की अगर में घर पर रुकता हु तो हमारा घर नहीं चल सकता है,

 

मगर मेरी बात का उस पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है बल्कि उसे तो यही लगता है की जब भी में ऑफिस से घर आता हु तो मुझे बच्चों का ख्याल रखना चाहिए मेरा काम ऐसा है की मुझे सुबह ही जल्दी जाना पड़ता है और रात हो जाती है जब में अपने घर आता हु कुछ भी समझ नहीं आता है में कया करू उसे में बहुत बार कह चूका हु, मगर शायद उसे इस बात का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है 

 

कभी कभी हमारे बीच इस बात को लेकर बहुत झगड़ा भी होता है मगर कुछ भी समझ नहीं आता है की क्या किया जाए क्योकि वह समझने को तैयार नहीं है की मेरा काम करना भी उतना ही जरुरी है जितना बच्चो की देखभाल करना, कभी कभी ऐसा भी लगता है की वह मुझे परेशान देखना चाहती है क्योकि इस बात से तो यही लगता है की वह मुझे परेशान करना चाहती है कुछ भी समझ नहीं आता है की क्या किया जाए घर में हम दोनों और हमारे बच्चे ही रहते है

 

एक बार मेने यह बात भी कही थी की अगर तुमसे यह सब नहीं होता है तो में अपनी माँ को यहां पर बुला लाता हु जिससे यह सब काम आसान हो जाएगा और तुम्हारा काम भी कम हो जाएगा मगर वह इस बात को भी नहीं मानती है उसे यही लगता है, की में अपनी माँ को बुलाने का नया बहाना देखता रहता हु में पूरी तरह से दुखी हो गया हु, मुझे कुछ इस बारे में बताये 

 

समाधान :- रंजीत जी मुझे आपकी बातो से यही लगता है की शायद आपकी पत्नी नाराज है, वह किस बात से नाराज है यह बात हमे पता नहीं चल रही है मगर आपकी बातो से यही लगता है की ऐसा ही है क्योकि वह आपको परेशान करना चाहती है तभी तो जब आप अपने काम से घर आते है तो वह आपको और भी ज्यादा परेशान करती है ऐसा लगता है की वह किसी बात को लेकर नाराज है अगर आप पूरी तरह से इस समस्या का हल करना चाहते है तो आपको पहले वह बात पूछनी होगी जिससे वह बहुत नाराज है

 

तभी आपको बहुत परेशान किया जा रहा है शायद वह आपको परेशान करके वह बात याद दिलाना चाहती है जिसको आप भूल चुके है जब तक आपको वह बात नहीं पता चलती है तब तक आप को यह समस्या कम होती नज़र नहीं आ सकती है क्योकि इसका यही हल है की आप उनसे बात करे और वह बात पूछे जिससे वह नाराज है तभी कुछ हो सकता है हमे उम्मीद है की यह समस्या दूर हो जायेगी,

दूसरा सवाल :- लड़का हमारी बात नहीं मानता है

सर मेरा नाम सुभास है मेरा लड़का मेरी बात नहीं मानता है अब वह बड़ा भी हो गया है उसे डाटते हुए डर भी लगता है क्योकि अगर वह कुछ गलत कर लेगा तो हम क्या करेंगे मगर में उसे समझाते हुए काफी परेशान हो गया हु मुझे ऐसा लगता है की वह मेरी बात नहीं मानता है अगर में अपनी पत्नी से इस बारे में बात करता हु तो वह मेरे कहने से उसे समझाती है मगर वह उसकी भी बात नहीं मानता है हम दोनों काफी परेशान हो गए है अभी वह नोवी कक्षा में आया है

 

सबसे अजीब बात यह लगती है की वह घर में कुछ भी नहीं बताता है जबकि यह अच्छी बात नहीं है उसे घर में सभी को बताना चाहिए अगर वह बाहर भी कुछ करता है तो हमे इस बात की कोई खबर नहीं होती है अभी कल की बात है वह अपने दोस्तों के साथ रात में घर आया था यह कोई समय नहीं है मगर वह सुनने को तैयार नहीं है हम क्या करे कुछ सुझाव दीजिये जिससे हम उसे अच्छे से समझा सके क्योकि हम दोनों अपनी तरफ से कोशिश कर चुके है अब आप ही कुछ बताये 

 

समाधान :- सुभास जी हमे ऐसा लगता है की आपका लड़का आप की बात नहीं मान रहा है इसका मतलब यह भी हो सकता है की आपका उस पर पहले ध्यान नहीं होगा आपने उस पर कम ध्यान दिया होगा जब हम बच्चो पर कम ध्यान देते है तो वह लापरवाह हो जाते है वह किसी की बात नहीं मानते है, हम जानते है की ज्यादा ध्यान देना और बहुत कम ध्यान देना दोनों ही गलत होते है जब हम ज्यादा ध्यान देते है तो बच्चा बहुत ज्यादा डरा हुआ महसूस करता है

 

अगर हम कम ध्यान देते है तो वह हमारी बात नहीं सुनता है क्योकि उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है जबकि आपको इनके बीच का रास्ता खोजना होगा तभी आप जीवन में उन पर ध्यान दे सकते है सबसे पहले आपको उनके बीच में दोस्ती जैसा व्यवहार करना होगा क्योकि उसे यह नहीं लग्न चाहिए की आप उस पर ध्यान नहीं देते है अगर वह कुछ भी अच्छा करता है तो आप छोटे उपहार उन्हें दे सकते है जिससे उन्हें ख़ुशी मिलती है और यह भी लगता है की आप उनकी ख़ुशी से बहुत खुश है अगर उन्हें किसी चीज की जरूरत है और आपको लगता है की वह उसके काम आ सकती है तो आप उसे दे सकते है 

 

इस तरह वह आपकी बात भी मानेगा और परेशान भी नहीं करेगा हमे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होंगी आप यह जाकारी आगे भी शेयर कर सकते है जिससे दूसरे भी इन्हे समझ सके, आपके सवाल हमारे जवाब, Aapke sawal hamare jawab in hindi, अगर आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है.

Read Reader Problems :- 

Read More :- घर में कोई बात नहीं करता है क्या करे

Read More :- पत्नी का बार बार घूमने जाना  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.