Jatak katha | kids hindi story
jatak katha, मेहनत का फल जातक कथा, बच्चो ये जातक कथा बहुत पुरानी है इस कथा में कुछ ऐसा होता है जिसको समझ कर अगर आप जाने तो बहुत कुछ सीख सकते है चलिए अपनी कहानी की और चलते है रोहित बहुत ही अच्छा लड़का था सबकी मदद करना उसे बहुत अच्छा लगता था रोहित अपने सारे काम समय पर करता था
मेहनत का फल जातक कथा : Jatak katha, kids hindi story
jatak katha, kids hindi story, रोहित का दोस्त मुकेश हमेशा खेलता रहता था और सके काम बहुत ही कम हो पाते थे इसलिए उसे अपनी कक्षा में हमेशा डाट पड़ती ही रहती थी रोहित उसे हमेशा टोका करता था की अपने काम समय पर करने चाहिए but मुकेश कहता था की समय अभी बहुत बाकी है हो जाएगा हमारा काम भी, एक दिन मुकेश को अपने गांव में किसी काम के लिए जाना पड़ रहा था रोहित ने भी उसके साथ जाने की इच्छा जाहिर की और दोनों दोस्त साथ में गांव पहुंच गए उन दिनों मुकेश के गांव में बहुत काम था सभी लोग अपनी फसल के बारे सोच रहे थे Because समय पर बारिश नहीं हो पा रही थी,
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
बारिश न होने की वजह से मुकेश के पिता काफी परेशान थे तभी रोहित ने कहा की देखो आज बारिश भी नहीं हो रही है अगर बारिश हो जाती तो फसल भी अच्छी होती but बारिश न होने के कारण सभी लोग कितने परेशान है ये समय की ही बात है अगर समय रहते बारिश हो जाती है तो फसल अच्छी होगी अगर बारिश बाद में होती है तो इसका कोई भी फायदा नहीं होगा पानी नहीं मिल पाने के कारण फसल अच्छी नहीं होगी इसलिए कहते है की समय रहते काम हो जाना बहुत ही अच्छा होता है समय निकलने के बाद काम का होना कोई भी मायने नहीं रखता है,
तभी एक आदमी भागते हुए आया और बोला की कुछ दुरी पर जो एक नदी है उसमे बहुत पानी अभी आया है और अगर हम सब मेहनत करे तो उसका पानी अपने खेतो में लाया जा सकता है और हमारी फसल भी खराब नहीं होगी इस बात को सुनकर एक उम्मीद की किरण नज़र आ रही थी सभी लोग उस नदी की और बढ़ने लगे और कुछ ऐसा इंतज़ाम करने की सोची जिससे पानी को अपने खेतो में लाया जा सके सभी लोग मेहनत करके एक नाले की तैयारी कर रहे थे जिससे पानी को लाया जा सके इस बार मुकेश भी समझ चुका था और अपने पिता के साथ का काम को करना शुरू कर दिया मुकेश को काम करता देख रोहित बहुत ही खुश हुआ और रोहित अब समझ चुका था की मुकेश को अपनी ज़िम्मेदारी का एहसास हो गया था और दोनों दोस्तों ने पानी को लाने के लिए खूब मेहनत की और मेहनत का फल भी सभी को मिला,
jatak katha, kids hindi story, नदी का पानी सभी के खेतो में आ गया, और फसल भी अच्छी होने लगी, मुकेश को अपने गांव में आकर एक सीख मिल चुकी थी जिससे उसकी ज़िन्दगी ही बदल गयी और मुकेश ने अपने जीवन में बहुत मेहनत की आगे चलकर मुकेश एक अच्छा व्यपारी बन गया दोस्तों अगर आप भी मुकेश की तरह मेहनत करेंगे तो आप जरूर कामयाब होंगे अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये
पढ़ाई का घमंड हिंदी कहानी :- jatak katha
jatak katha, kids hindi story, हमे उम्मीद है आपको यह जातक कथा पसंद आएगी, यह बात उस समय की है, जब एक लड़का अपने गांव में आया था वह शहर में पढ़ने गया था शायद वह अपनी पढ़ाई के साथ घमंड भी लाया था, अगर वह ऐसा नहीं करता तो बहुत अच्छा होता, मगर यह बात उसे बहुत पसंद थी क्योकि गांव में वही एक लड़का शहर में पढ़ने गया था उन्हें लगता था की अगर वह पढ़कर आया है तो सभी को ज्ञान की बाते बताएगा
मगर ऐसा कुछ भी नहीं था शायद उसे अपनी पढ़ाई पर बहुत घमंड आ गया था, वह सभी लड़को से कहता था तुम्हे कुछ भी नहीं पता है में सब कुछ जानता हु यह गांव हमेशा पीछे ही रहेगा क्योकि यहां पर कुछ भी बद्लावन नहीं होने वाला है यह बात सुनकर गांव का एक लड़का कहता है हमे नहीं पता है की तुम शहर से क्या सीख कर आये हो, क्यों की तुम तो हमे अच्छी बात भी नहीं बता रहे हो, उसके बाद वह लड़का चला जाता है क्योकि कोई भी उसकी बात नहीं सुन रहा था, वह घमंड को पास में लाया था, एक दिन नदी में एक लड़का गिर गया था उसे तैरना नहीं आता था,
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
वह पढ़ाई वाला लड़का उसे देख रहा था सभी लड़के गांव वाले आते है उसे बचाने के लिए पानी में जाते है, वह लड़का बाहर आ जाता है उसके बाद वह सभी उस लड़के से कहते है की तुम्हारे सामने कोई डूब रहा था मगर तुम उसे बचाने भी नहीं आये थे तयह अच्छी बात नहीं है वह लड़का कहता है की में इसलिए पानी में नहीं गया था क्योकि में भी डूब सकता था गांव वाले कहते है तुम तब तक अपने नहीं बनते हो जब तक तुम किसी को अपना नहीं समझते हो, इसलिए तुम्हारे व्यवहार में अच्छाई आनी चाहिए, उस दिन के बाद उसे लगा था की जीवन में पढ़ाई आने से कुछ नहीं होता है जब तक हम घमंड रखते है,
jatak katha, kids hindi story, हमे कुछ नहीं मिलता है, इसलिए घमंड को दूर करे तो शायद हम किसी के लिए अच्छा कर सकते है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो शेयर जरूर करे,
जादुई घर की जातक कथा : jatak katha
jatak katha, वह देखो उस घर से रौशनी आ रही है जबकि वह घर तो बंद रहता है यहां पर कोई नहीं रहता है मुझे आज भी याद है यह घर बहुत समय से बंद है but अभी रौशनी आना कुछ भी समझ नहीं आ रहा है, क्या हमे चलकर देखना चाहिए, उस जगह पर कौन हो सकता है, क्या तुम्हे पता है, की उस जगह पर क्या हो सकता है दोनों यह बात करते हुए उस घर की कर जा रहे थे, वह उस घर के पास आते है, but कोई भी नहीं है,
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
इस घर से रौशनी आ रही थी, मेने अपनी आँखों से देखा था, तुमने भी देखा था, but अब तो यहां पर कोई नहीं है, यह भी तो हो सकता है, की उसे पता चल गया होगा, की हम आने वाले है, तभी वह कोई भी आवाज नहीं कर रहा है इसलिए रौशनी भी बंद हो गयी हो, कुछ भी समझ नहीं आता है, उसके बाद फिर से वह रौशनी आती है यह देखकर वह दोनों ही डर जाते है, Because उन्हें नहीं लगता था, की यहां पर कोई हो सकता है, अब वह सोचते है की यह कोई जादुई घर है,
jatak katha, kids hindi story, हमे यहां से चले जाना चाहिए but यह बात नहीं थी, तभी दुसरा आदमी कहता है की यहां पर कुछ नहीं है, यहां की रौशनी उस सीसे आ रही थी जोकि अंदर है, वह चाँद की रौशनी से चमक रहा था अब उन्हें पता चल गया था की यहां पर कुछ भी नहीं है यह कोई जादुई घर नहीं है, but दोखा किसी को भी हो सकता है, यह जरुरी भी नहीं है, जो आप देख रहे है, वह सच हो, अगर आपको यह जादुई घर की जातक कथा पसंद आयी है तो शेयर करे
Read More jatak katha :-
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी
खाने की समस्या बच्चों की कहानी
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
Read More kahani :-
तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी