तीन प्रेरणादायक हिंदी कहानी, new kahani

Author:

New kahani | Hindi Kahani Hindi

एक गरीब की कहानी, (new kahani) यह कहानी हमे यही बताती है की जीवन में अच्छे कर्म करने चाहिए और सबकी मदद करनी चाहिए जिससे सभी का भला हो सके, उसने अभी दूध नहीं पिया था वह अभी भी दूध का इंतज़ार कर रहा था पर क्या करे कुछ भी इंतज़ाम नहीं हो रहा था और होता भी कैसे आज उसे काम नहीं मिला था माता-पिता दोनों ही अचानक से बीमार हो गए थे ये पता नहीं था की कोनसी बीमारी उन्हें लगी हुई थी

तीन प्रेरणादायक हिंदी कहानी : New kahani

new kahani.jpg
new kahani

गरीबी भी एक मुसीबत बन गयी थी बच्चा रोये जा रहा था पर आज उसे दूध नहीं मिला था आज घर में दूध खत्म हो गया था दोनों इतने बीमार थे की उठ भी नहीं पा रहे थे उनकी झोपडी भी  काफी दूर थी किसी की मदद भी नहीं ले पा रहे थे गरीब आदमी रोज कमाता है और खाता है,

दोस्त की सच्ची कहानी

आज बच्चा चुप भी नहीं हो रहा था भूख से बच्चा लगा तार रोये जा रहा था बहुत हिम्मत करके बच्चे का पिता कुछ काम करने के लिए खड़ा हुआ पर आज तबियत खराब होने की वजह से वह कोई काम नहीं कर पायेगा वो जानता है की ऐसे काम नहीं चलेगा अगर काम नहीं है तो खाना भी नहीं है

 

ऐसा सोचकर वह काम करने के लिए चल पड़ा बहुत कोशिस करने पर भी आज उसे काम नहीं मिला और वह बहुत परेशान हो गया की जब जरूरत नहीं होती है तो काम मिल ही जाता है but आज बहुत जरूरत है पर कोई काम नहीं ऐसा कब तक चलेगा पता नहीं भगवान् भी हमे भूल गया है

विश्वास की कहानी

तभी उसकी नज़र एक आदमी पर गयी उसके पास बहुत सारा समान था और वह किसी की तलाश कर रहा था की कोई उसकी मदद करे उससे भरी समान उठाया नहीं जा रहा था वह गरीब आदमी देख रहा था की वह आदमी बहुत उम्र का लग रहा है और उसके पास जाकर कहा की में आपकी कोई मदद कर सकता हु

 

आज मुझे कोई काम नहीं मिला है अगर आप मुझे कुछ पैसे देंगे तो में इस समान को ले जा सकता हु उस आदमी ने हां कह दी और वह गरीब आदमी उसका समान लेकर चल पड़ा उस समान में कुछ मुर्तिया थी जोकि एक मंदिर के पास ले जानी थी वह गरीब आदमी बुखार में उन मूर्तियों को पकड़कर ले जा रहा था

निर्णय अपना-अपना हिंदी कहानी

उस आदमी ने पूछा की मुझे लगता है की तुम्हरी तबियत ठीक नहीं है और तुम काम करने के लिए आ गए हो और फिर उस आदमी ने कहा की आज बच्चे को एक बोतल भी दूध नहीं मिला है और घर में कुछ नहीं है इसलिए में काम करके उसके लिए दूध लेकर जायूँगा जब तक में घर नहीं जायूँगा तब तक वह रोता रहेगा,

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

बातो-बातो में मंदिर भी आ गया और उस आदमी ने अपनी जेब से एक पोटली निकाली और कहा की यह पोटली घर जाकर ही खोलना आज से तुम्हारे बुरे दिन खत्म हो गए वह गरीब आदमी कुछ भी समझ नहीं पा रहा था की यह पोटली किसी but उसने बात मान ली और घर गया, घर जाकर पोटली खोली तो देखा की उसमे सवर्ण मुद्रा है लगता है यह भगवान् है जो हमारी मदद करने आये थे उस दिन से उनके बुरे दिन खत्म हो गए

 

New kahani, Hindi Kahani Hindi, एक गरीब की कहानी, दोस्तों अगर हम अपने सच्चे मन से भगवान् को बुलाते है तो वह जरूर आते है पर आज हम भूल चुके है की हमे हमेशा दुसरो की मदद करनी चाहिए पता नहीं कौन किस तरह और कौन सी हालत में है इसलिए सबकी मदद करो और कहानी कैसी लगी हमे जरूर बताये.

राजा की प्रेरणादायक हिंदी कहानी :- Hindi kahaniya 

उस नगर का राजा पढ़े लिखे नहीं थे, इसलिए उन्हें अच्छा नहीं लगता था. क्योकि वह सोचते थे की अगर मुझे पढ़ना आ जाये तो बहुत अच्छा होगा. इसलिए राजा ने सोचा की मुझे अब से ही यह निर्णय लेना होगा. वह अपने मंत्री को बुलाते है उससे बात करते है मंत्री कहता है की आप चिंता न करे. में आपके लिए जल्द ही किसी गुरु का इंतज़ाम करता हु.

 

राजा ने कहा की वह गुरु बहुत ग्यानी होने चाहिए यह सुनकर मंत्री कहते है की आप चिंता न करे, ऐसा ही होगा. मंत्री अच्छे गुरु की तलाश में जाते है यह तलाश दो दिन बाद पूरी होती है. एक गुरु आते है वह राजा से कहते है की यह गुरु बहुत ज्ञानी है. इन्हे बहुत ज्ञान है. राजा कहते है की इन्हे हमारे महल में ठहरने के लिए पूरा इंतज़ाम किया जाये. अगले दिन गुरु राजा को ज्ञान देने के लिए पढ़ाना शुरू करते है.

परीक्षा का परिणाम

जब एक महीना बीत जाता है राजा को कोई भी ज्ञान नहीं मिल रहा था वह परेशान थे

क्योकि गुरु तो उन्हें पढ़ा रहे थे मगर उन्हें कुछ भी नहीं आ रहा था.

राजा यह बात गुरु से नहीं पूछ सकते थे क्योकि वह बहुत ज्ञानी थे. राजा ने

यह बात अपनी पत्नी को बताई थी. उसके बाद पत्नी ने कहा की यह बात

आपको गुरु ही बता सकते है की ऐसा क्यों हो रहा है

अगले दिन राजा गुरु से पूछते है की आप बहुत ज्ञानी है

 

आपको सभी तरह का ज्ञान है. मगर मुझे ज्ञान क्यों नहीं मिल रहा है

यह सुनकर गुरु कहते है की बात बहुत छोटी है मगर इस बात में गहराई छुपी है.

में आपको बताना चाहता था मगर कह नहीं पाया था राजा कहते है की

आप मुझसे कह सकते है गुरु राजा से कहते है की आप जब भी शिक्षा ग्रहण करने आते है

तो आप सिंघासन पर बैठ जाते है मुझे नीचे बिठा देते है क्योकि आप राजा है

यही अंतर् है अब राजा को समझ आ गया था

जब तक वह बड़े होने का घमंड दूर नहीं करते है

पंडित के सपने की कहानी

उन्हें ज्ञान नहीं मिल सकता है उस दिन से राजा ने गुरु को ऊपर का स्थान दिया था अब राजा को सब कुछ धीरे धीरे आने लगता है क्योकि उन्हें अब पता चल गया है जीवन में घमंड नहीं करना चाहिए. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

 

एक गरीब की हिंदी कहानी :- Moral stories in hindi of a poor

वह बहुत गरीब था but वह किसी से कुछ भी नहीं कहता था उसे लगता है की

वह अपनी गरीबी की दूर कर सकता है इसलिए वह मेहनत करना चाहता था

एक दिन वह काम की तलाश में जाता है उसे पता है की अगर वह कमा नहीं करता है

तो वह कुछ भी नहीं खा पायेगा उसे काम मिल भी जाता है

वह अपने लिए खाने का इंतज़ाम कर लेता है वह यह भी जानता है की

जीवन में परेशानी को दूर करने के लिए उसे खुद ही मेहनत करनी होगी,

 

वह मेहनत करता है उसकी मेहनत से सभी हैरान भी होते है

Because वह उतनी मेहनत करता है जोकि कोई नहीं कर सकता है

अगर उसे काम दिया जाता है तो वह उस काम को जल्दी ही पूरा कर सकता है

उसके बाद वह दूसरे काम पर लग जाता है सेठ देखता है की वह

तो बहुत मेहनत कर रहा है भले ही वह गरीब है

छोटी सी मुलाकात कहानी

but फिर भी बहुत मेहनत करता है सेठ उसे अधिक धन देता है वह मना कर देता है वह कहता है की में मेहनत करता हु तभी आप हमे धन देते है में बिना मेहनत के कोई भी धन नहीं ले सकता हु यह सुनकर सेठ देखता ही रहता है Because उसने आज तक ऐसी बात नहीं सुनी थी,

 

New kahani, Hindi Kahani Hindi, सेठ ने कभी भी सोचा नहीं था की ऐसा कोई भी आदमी उसे मिलेगा जोकि अधिक धन नहीं लेना चाहेगा जबकि सेठ उसकी मेहनत के अनुसार धन देता है but वह जानता है की वह जितनी मेहनत करेगा उतना ही अच्छा होगा, सेठ उससे बहुत खुश होता है Because ऐसे बहुत कम लोग होते है जो धन का लालच नहीं करते है बल्कि उन्हें काम का लालच होता है अगर आपको यह new kahani पसंद आयी है तो शेयर करे

Read More Hindi Story :-

आखिर क्यों एक कहानी

जादूगर की हिंदी कहानी

हीरे का व्यापारी

बिना सोचे विचारे

जादू की अंगूठी

गमले वाली बूढ़ी औरत

छोटी सी बात हिंदी कहानी

समय जरूर बदलेगा

सोच का फल कहानी

निराली पोशाक