विश्वास की कहानी, hindi kahania

Author:

Hindi kahania | Sachi kahani hindi

Sachi kahani hindi, hindi kahania, hindi story, एक घर में एक बूढ़ा परिवार रहता था दोनों ही अपना जीवन बुढ़ापे से काट रहे थे घर में और कोई भी व्यक्ति नहीं था जो उनके घर के कामों को संभाल सके

विश्वास की कहानी :- hindi kahania

hindi kahania.jpg
hindi kahania

तो उन्होंने सोचा कि हमें एक नौकर रख लेना चाहिए जिससे उनके घर के काम आराम से हो सके बूढ़ा व्यक्ति थोड़ा-सा शक्की था अब उसे विश्वास नहीं हो रहा थाकि हम ऐसे कैसे व्यक्ति को रख सकते हैं जो हमारा नुकसान ना करें बहुत ढूंढने पर भी उन्हें ऐसा आदमी नहीं मिलाफिर उन्हें एक लड़का मिला जिस को उन्होंने नौकरी पर रख लिया

देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी

सिक्के की आवाज :-

लड़का हर रोज सुबह से लेकर शाम तक काम करता और चला जाता है लेकिन उस बूढ़े आदमी को उस पर थोड़ा सा शक हो रहा था कि कहीं हमें नुकसान न पहुंचाए तो, उसे पता करने के लिए उसने 2 का सिक्का फर्श पर गिरा दिया और जैसे सिक्का गिरा तो सिक्के की आवाज सुनकर लड़के ने देखा कि बूढ़े व्यक्ति की जेब से सिक्का गिर गया है फिर वह लड़का सिक्का उठाकर अपने बूढ़े आदमी को दिया कहा कि बाबा जी लो आप का सिक्का गिर गया था

समय का सही उपयोग कहानी

बाबा सोचने लगा कि यह तो शायद इमानदार है लेकिन उसे तब भी यकीन नहीं हो रहा था तो एक दिन उसने अपनी जेब से 20 का नोट निकाला और फर्श पर गिरा दिया और जैसे ही वह फर्श पर गिरा तो उस लड़के ने देखा कि इस बार बूढ़े आदमी ने जानबूझकर फर्श पर 20 का नोट गिराया है अब लड़के को बहुत गुस्सा आ रहा था

धीरे धीरे जीवन ही बदल गया

मेहनत बेकार नहीं जाती

ईमानदार लड़का :-

sachi kahani hindi, hindi kahania, hindi story, उसने कहा  कि अब मैं आपके यहां पर नौकरी नहीं कर सकता हूं आप बार बार ऐसा कर रहे हैं और मुझे देख रहे हैं कि मैं यह पैसे अपने पास रखूंगा या नहीं और मैं इस घर में काम बिल्कुल नहीं कर सकता जहां पर विश्वास नाम की चीज रखी हुई है  वह लड़का वहां से नौकरी छोड़ कर अपने घर चला गया और इस प्रकार वह बूढा आदमी देखता ही रह गया कि मैंने उस पर शक किया जबकि वह एक ईमानदार लड़का था.

 

विश्वाश की दूसरी सच्ची कहानी 

मुझे उस पर बहुत विश्वाश है वह कुछ नहीं कर सकता है उसे लगता था की उसका छोटा भाई बहुत अच्छा है but ऐसा नहीं था because वह बहुत कुछ कर सकता था आज खेती से आये बहुत सरे पैसे बड़े भाई ने रख दिए थे जिससे घर का ख़र्च चल सकता था इसलिए वह सभी को उतना पैसा देते है जितनी उनकी जरूरत है बाकी सभी पैसा घर के ख़र्च में जाता है

एक अनजान की मदद कहानी

But रात होने के बाद छोटा भाई आता है वह उनमे से कुछ पैसा लेता है because अधिक जरूरत हो गयी थी जबकि वह कुछ भी नहीं करता था but फिर भी वह ऐसा कर रहा था, सुबह हो गयी थी जब सभी को बड़े भाई ने पैसा देना चाहा तो उन्हें लग रहा था की कुछ पैसा कम हो गया है

यह सब पसंद नहीं :-

वह नहीं जानते थे की ऐसा क्यों हुआ है, but वह पूछते है की इसमें से कुछ धन कम लग रहा है, छोटा भाई कुछ नहीं कहता है वह नहीं बताना चाहता है बदफे भाई ने फिर से पूछा की मुझे यह सब पसंद नहीं है जबकि में सभी को पैसे देना चाहता था मगर इसमें से पहले ही धन कम हो गया है

जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी

विश्वाश नहीं होता :-

यह बात सही नहीं तभी उनका नौकर आता है वह कहता है की मेने आपके छोटे भाई को देखा था वह उसमे से पैसे ले रहे थे यह सुनकर उन्हें बहुत दुःख होता है उन्हें विश्वाश नहीं होता है की ऐसा भी कुछ हो सकता है, but वह क्या कर सकते है because यह तो हो गया था बड़ा भाई कहता है की मुझे विश्वाश नहीं होता है की तुमने ऐसा किया है

मुझे नहीं पता :-

sachi kahani hindi | hindi kahania | hindi story, तुम्हे अपनी आदत पर ध्यान देना चाहिए, तुम्हे यह सब कुछ नहीं करना चाहिए था but तुम पता नहीं ऐसा क्यों कर रहे हो, वह उनकी बात सुनता है वह सोचता है की मुझसे गलती हो गयी है, मुझे नहीं पता था की आपको बुरा लग सकता है कुछ बाटे जीवन में हमे सही लगती है मगर वह सही नहीं होती है इसलिए सोचकर ही फैसला करे, अगर आपको यह hindi kahania पसंद आयी है तो शेयर करे,

Read More motivational story in hindi :-

भविष्य की चिंता की कहानी

एक सफल आदमी की कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

सफलता कुछ ही दूरी पर थी

एक मदद से जीवन सफल कहानी

कामयाबी मिल जाती है कहानी

मेहनत ही जीवन का धन है कहानी

जिंदगी का सबक एक कहानी

बदलते विचार की हिंदी कहानी

मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

जैसे को तैसा हिंदी कहानी

एक सच्ची मदद की हिंदी कहानी

गलतफहमी की कहानी

अजीब आदमी की कहानी

बूढ़े आदमी का जीवन हिंदी कहानी

नदिया के पार की कहानी

थोड़ा सोचिये एक हिंदी कहानी

तोते की अनोखी कहानी

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

ज़िन्दगी में महक की कहानी

एक बुढ़िया की लघु कहानी

साईकिल की कहानी

बाहुबली के क्रोध की कहानी

निस्चन ऋषि की कहानी

क्रोध से दूर रहे कहानी

दो मूर्खों की कहानी

बुद्धि की परीक्षा की कहानी

माँ के दिल की कहानी 

आज और कल की कहानी

बदले की भावना की कहानी

अंधे को मिली सजा की कहानी

परीक्षा का परिणाम

एक आत्मकथा की कहानी

एक पिता की कहानी

आखिरी काम की कहानी

संत के स्वप्न की कहानी

अपने मन के राजा की कहानी