नयी मंजिल मोरल कहानी, moral stories in hindi

Author:

moral stories in hindi

नयी मंजिल मोरल कहानी, (moral stories in hindi) यह मोरल कहानी आपको पसंद आएगी, क्योकि हम जब भी कोई काम शुरू करते है तो हमे बहुत परेशानी आती है, कभी कभी यह काम हमसे होता भी नहीं है, हम बहुत ज्यादा दुखी हो जाते है,  

नयी मंजिल मोरल कहानी, moral stories in hindi

moral kahani.jpg
moral stories in hindi

उसे कोई भी मंजिल नहीं मिल रही थी वह लगातार कोशिश कर रहा था लेकिन वह अपनी मंजिल पर पहुंच नहीं पा रहा था उसने अभी एक नया काम शुरू किया था लेकिन उस में कामयाबी पाने के लिए बहुत ही सोच विचार रहा था क्योंकि यही चाहता था कि उसका काम बहुत जल्दी ही फेमस हो जाए और वह कामयाबी पर पहुंच जाए लेकिन बहुत ज्यादा कोशिश करने के बाद भी उसकी मंजिल नहीं मिल रही थी वह कुछ भी समझ नहीं पा रहा था कि वह अपनी मंजिल पर क्यों नहीं पहुंच पाता

 

वह लगातार मेहनत कर रहा है लेकिन उसकी मेहनत बेकार जा रही है पता नहीं उसने क्या सोचा था अपने काम के बारे में, क्योंकि जब भी मैं कोई नया काम शुरू करता था तो उसमें बहुत ही जल्दी कामयाबी पाना चाहता था लेकिन जल्दी में कामयाबी मिलना बहुत ही मुश्किल होता है उसने यह काम लगभग 1 साल पहले शुरू किया था और उसमें कोई भी कामयाबी नहीं मिल रही थी उससे पहले वह तीन काम को करके छोड़ चुका था इन सभी काम को करने और छोड़ने में उसने लगभग 6 साल बिता दिए थे

Read More-जीवन में बातों का प्रभाव हिंदी कहानी

उसके बाद भी ऐसी कोई कामयाबी नहीं मिल रही थी तभी सोचने लगा कि मुझसे ऐसी कौन सी गलती हो गई है जैसे कि मुझे अपनी मंजिल प्राप्त नहीं हो पा रही है उसके मन में यही विचार चल रहा था उसके बाद अपने एक दोस्त के पास मिलने गया जिससे मिले हुए उसे काफी साल हो गए थे उसके पास गया और पूछने लगा कि मुझे कुछ ऐसा रास्ता बताओ जिससे कि मुझे कामयाबी मिल जाए मैंने बहुत से काम किया लेकिन मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है कि मुझे क्या करना चाहिए उसके दोस्त ने बताया कि सबसे पहले तो तुम्हें बहुत ही जल्दी कामयाबी अभी मिल जाएगी यह विचार अपने मन से निकाल देना चाहिए

Read More-लालच की बाल्टी कहानी

क्योंकि कामयाबी पाने में बहुत साल लग जाते हैं दूसरी बात यह है कि तुम्हें अपने जीवन में क्या काम करना है यह तुम्हें सोचना है अगर तुम किसी काम के बारे में सोचते हो तो उसे मन लगा कर करना चाहिए क्योंकि यह ऐसा होता है कि जब भी इंसान ऐसे काम को करता है जिसमें उसका मन नहीं होता तो वह कभी भी उस काम में कामयाबी नहीं पा सकता चाहे वह कितनी भी कोशिश कर ले क्योंकि जब तक हमारा मन किसी काम में नहीं लगेगा वह काम हम से बिल्कुल भी नहीं होगा तुमने पहले भी बहुत सारे काम करके छोड़ गई है जबकि तुम्हें यह सोचना चाहिए था कि तुम्हें उस काम की शुरुआत करनी थी जो बहुत अच्छी तरह आता हो और जिसमें तुम्हारी बहुत ही अच्छी रुचि हो अगर तुम सबसे पहला काम अपनी रूचि के अनुसार करते हैं तो वह काम जरूर कामयाब हो जाता और तुम भी ऐसा बिलकुल भी नहीं सोचते

Read More-क्या आप यही सोचते है

लेकिन तुमने बहुत सारे ऐसे काम किए जिनमें तुम्हारी रुचि नहीं थी और उसके बाद तुम उस में नाकामयाब हो गए हो उसका फल तुम्हें यह मिला कि तुम्हारे पिछले कई साल बर्बाद हो चुके हैं अपने दोस्त की बात को अच्छी तरह समझ रहा था सोच रहा था कि मैंने बहुत बड़ी गलती की है कि जो काम मैंने शुरू किया इसमें मेरी रुचि नहीं थी और मैं उन काम को करके छोड़ देता था जिसे जीवन में मैं कभी आगे नहीं पढ़ पाए उसने अपने दोस्त से कहा कि तुमने मुझे बहुत अच्छी तरह समझा दिया क्योंकि मैं लगातार उस तरफ कोशिश कर रहा था जिस तरह मुझे कामयाबी बिल्कुल भी नहीं मिलने वाली थी और मैं लगातार उसी और बढ़ा रहा था

Read More-सही सोच की कहानी भाग एक जरूर पढ़े

मुझे जिस काम में रुचि थी वह काम मैंने किया ही नहीं बल्कि मैं दूसरे काम करता रहा क्योंकि मैं सोचता था कि मुझे जल्दी कामयाबी मिल जाएगी जबकि मेरा यह सोचना बिल्कुल गलत था कि हमेशा ही कामयाबी जल्दी में नहीं मिलती है मुझे थोड़ा समय चाहिए जैसे कि कामयाबी को मैं पा सकूं तुमसे मिलने के लिए मेरा मन हो रहा था और मैं तुमसे मिलने आ गया और मिलने के बाद मुझे पता चल गया कि मुझे किस दिशा में काम करना है तुमने मुझे बहुत अच्छी तरह समझा दिया था अगर मैं पहले ही तुम्हारे पास आ जाता तो मैं यह बात पहले ही जान जाता लेकिन उसके दोस्त ने कहा कि तुम्हें ऐसा नहीं सोचना चाहिए अगर तुम पहले ही अपना काम जिसमें तुम्हारी रुचि होती है उसे शुरू कर दे तो तुम्हारी कामयाब हो जाते हैं और तुम्हें इस परेशानी से छुटकारा मिल जाता है

Read More-सही सोच की कहानी भाग दो 

 इस प्रकार अपने दोस्त से मिलकर घर वापिस चला गया और अपनी रूचि के अनुसार वही कार्य किया जो उसे बहुत पसंद था और लगातार मेहनत करने के बाद 3 साल बाद अपने काम में कामयाब हो गया उसे अब लग रहा था कि वह जीवन में कभी भी पीछे नहीं जाएगा वह हमेशा आगे बढ़ता रहेगा और कभी भी निराश नहीं होगा इस तरह दोस्तों अगर तुम्हारे मन में भी विचार आ रहा है कि आप कौन सा काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह देखना चाहिए कि आप किस काम में बहुत ज्यादा रुचि रखते हैं क्योंकि जब इंसान अपनी मनपसंद का काम करता है तो कामयाबी पा ही लेता है लेकिन अगर वह बिना पसंद के कोई कार्य शुरू करता है तो वह लगातार नाकामयाब होता रहता है जिससे वह जीवन में परेशानी का सामना कर सकता है यह कहानियां में यही बताती है कि हमें जीवन में कभी भी निराश नहीं होना चाहिए हमें जीवन में लगातार आगे बढ़ना चाहिए और हमें सही दिशा में आगे बढ़ना चाहिए अगर आप गलत दिशा चुन लेते हैं तो इसे आपको बहुत परेशानी होगी इसलिए आपको सही दिशा सुनकर ही आगे बढ़ना चाहिए जिससे आप जीवन में कामयाब हो जाएं और आपको किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े

Read More-सही सोच की कहानी भाग तीन

अगर यह कहानी नयी मंजिल मोरल कहानी, (moral stories in hindi) आपको पसंद आयी है तो आप कमेंट करें और शेयर करें और कमेंट करके आप हमें भी बता सकते हैं अगर आप इसी प्रकार की और कहानियां चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में हमें लिख सकते हैं

Read More Hindi Story :-

Read More-नदी का किनारा हिंदी कहानी

Read More-सुखमय जीवन की कहानी

Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है

Read More-मन की जीत एक कहानी

Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी

Read More-आईने की हिंदी कहानी

Read More-जादुई कटोरा की कहानी

Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी

Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी