kuch bhi nahi hai story in hindi
Kuch bhi nahi hai story in hindi, जीवन में बहुत से लोग सोचते है, मगर करते नहीं है, जो करते है वह सोचते नहीं है, लेकिन जो लोग समझदारी से काम लेते है वह पहले सोचते है फिर उस काम को करते है, तभी वह जीवन में सफल हो पाते है, तुम्हे भी अपने जीवन में सफलता को पाना है तो आप जीवन को अच्छे से समझ सकते है, उसके बाद ही अपने काम को जारी करेंगे, आप जीवन में सफल हो जाएंगे
जीवन में कुछ भी नहीं है कहानी : kuch bhi nahi hai story in hindi
उसके जीवन में कुछ भी नहीं था वह अपने जीवन को लेकर बहुत परेशान था वह यही सोचा करता था कि मुश्किलें कब खत्म होगी क्योंकि वह मुश्किलें सामने आते बहुत ज्यादा घबराने लगता था उसकी घबराहट इतनी ज्यादा बढ़ चुकी थी कि कोई भी काम करने से पहले सौ बार सोचता था फिर भी उस काम को नहीं करता था शायद जीवन में आने वाली सभी परेशानियों से दूर भाग रहा था क्योंकि वह परेशानियां उसे पसंद नहीं थी
बदलते विचार की हिंदी कहानी
सभी लोग जानते हैं कि परेशानियां किसी को भी पसंद नहीं होती है लेकिन जो परेशानियों से आगे बढ़ जाता है वही जीवन में सब कुछ पा लेता है लेकिन जीवन में परेशानियों को लेकर हमेशा परेशान रहते हैं जीवन में कुछ भी नहीं कर पाते और मैं हमेशा सोचते रहते हैं और सोचते सोचते अपना समय बर्बाद कर देते हैं एक दिन उसका दोस्त मिलने के लिए आया पूछने लगा कि क्या चल रहा है तभी उसने कहा कि कुछ भी नहीं है मेरी जिंदगी में.
उसके दोस्त को लग रहा था शायद जिंदगी से निराश हो चुका है और कुछ भी नया करने के लिए नहीं सोच रहा है तभी उसने समझाया की तुम्हे ऐसा नहीं करना चाहिए जीवन में हमेशा कुछ न कुछ नया करते रहना चाहिए हम सभी लोगों में एक बात यह होती है कि हम एक काम से लगातार कर के परेशान हो जाते हैं इसलिए हमें अपने जीवन में थोड़ा बदलाव लाना चाहिए बदलाव लाकर ही हम अपने जीवन को अच्छा बना सकते हैं लेकिन समझने को तैयार नहीं था वह तो अपनी परेशानियों को लेकर ज्यादा परेशान था तभी उसका दोस्त कहने लगा कि तुम्हें मेरे साथ चलना चाहिए तुम एक जगह बैठकर बहुत ज्यादा परेशान हो गए हो
बांसुरी की धुन एक लघु कहानी
उसका दोस्त अपने साथ लेकर गया और समझाने लगा कि
मैं तुम्हें एक बात समझाता हूं जो शायद तुम्हारे दिमाग में आ सकती है
तभी वह एक गरीब आदमी के पास लेकर उसे गया गरीब आदमी अपने खेत में काम कर रहा था
उसे दिखा कर उसका दोस्त बोला कि यह बहुत ज्यादा परेशान है
इसके पास खाने को भी कुछ नहीं है तब यह काम कर रहा है
तुम्हें इस तरह सोचना चाहिए क्या यह तुम्हें परेशान नहीं लगता
तभी उसके दोस्त ने कहा कि मुझे यह बहुत ज्यादा परेशान लग रहा है
क्योंकि इतनी तेज धूप में भी यह काम कर रहा है
तभी उसके दोस्त ने समझाया कि जीवन में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
जो कभी भी परेशानी से ना गुजरा हो सभी लोगों के सामने परेशानी आती है लेकिन वह उन परेशानियों को पीछे छोड़ देते हैं जिससे वह जीवन में आगे बढ़ जाते हैं तुम्हें भी ऐसा ही कुछ करना चाहिए मुझे पता है कि तुम एक जगह काम करते थे लेकिन कुछ दिन काम करके तुम अपने घर आ गए तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए तो वह काम लगातार करना चाहिए था उसने कहा कि वह काम में बहुत ज्यादा परेशानी आती मैं कुछ भी नहीं कर पाया और उसके बाद वह काम मुझसे हो नहीं रहा था तभी उसके दोस्त ने समझा है कि तुम्हारे अंदर यही एक कमी है अगर तुम से दूर कर सकते हो तो जीवन में हमेशा आगे बढ़ सकते हो
जीवन में बदलाव लाये कहानी
उसके दोस्त ने उसे समझाया कि क्या जिंदगी में कुछ भी करने से तुम्हें हासिल होने में कोई समस्या पैदा होती है उसने कहा कि मुझे वही काम अच्छा लगता है जिसमें कोई भी परेशानी नहीं होती तो भी उसके दोस्त ने समझाया कि तुम्हें ऐसा नहीं सोचना चाहिए हर काम में परेशानी होती है लेकिन उसे करने के ढंग को बदलना चाहिए लेकिन तुम काम के ढंग को नहीं बदल पाते और काम को बदल देते हो जिससे कि तुम्हारे जीवन में हमेशा परेशानी आती हैं और तुम परेशान होकर बैठ जाते हो अगर हम काम करने के तरीके को बदलकर काम करे बना तो फिर काम आसानी से हो जाएगा
अगर तुम यही समझते रहोगे कि यह काम बहुत ही बोरिंग हम ऐसे नहीं कर सकता तो तुम काम से हमेशा दूर भागने लगते हो तुम्हें भी काम हमेशा रोचक के तौर पर करना चाहिए अगर तुम्हें काम करते वक्त हमेशा कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए तो अपने काम में हमेशा अच्छाई दिखानी चाहिए अपने काम में हमेशा रुचि दिखानी होगी जब तुम काम में अपनी रुचि दिखाओगे तो वह काम तुम से आसानी से हो जाएगा जब तुम उस काम को अच्छे तौर पर करते हो तो तुम जीवन में हमेशा से कभी दूर नहीं भागोगे तुम्हें अपने जीवन में बदलाव लाना होगा
आने वाला कल की कहानी
अपने दोस्त की बात सुनकर समझ गया था और अपने काम को अच्छे से करने लग गया उसे पता चल चुका था कि वह हमें हमेशा अपने काम के तरीकों को बदलना चाहिए हमें अगर काम बदलने की जरूरत पड़ती है तो हम उसे बदल सकते हैं लेकिन सोच विचार करके ही काम बदलना चाहिए जो लोग जीवन में कुछ करना चाहते हैं उन्हें हमेशा इस बात का पता होता है कि वह काम को रोचक बनाते हैं
मेरी नयी हिंदी कहानी
जिससे का अच्छा लगने लगता है और काम को आसानी से कर सकते हैं जो लोग काम से दूर भागते हैं वह हमेशा भागते रहते हैं कभी भी मंजिल पर नहीं पहुंच सकते इसलिए अपने काम करो और उसमें अपनी रूचि दिखाएं जिससे वह काम आप से आसानी से हो जाएगा और आप जीवन में कभी भी अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे और अपनी मंजिलों को पा लेंगे, कुछ भी नहीं है एक कहानी, (kuch bhi nahi hai story in hindi) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
Read More Hindi Story :-