new kahani
पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी : (new kahani) यह कहानी आपको पसंद आएगी क्योकि अगर हम किसी से दोस्ती करते है (Best new kahaniya) तो हमे उसे अच्छे से भी निभाना चाहिए,
पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी : new kahani
एक दिन की बात है दो दोस्तों ने घूमने जाने के लिए एक योजना बनाई (new kahani) पहला दोस्त बोला कि हमें ऐसी जगह पर घूमने जाना चाहिए, (Best new kahaniya) जहां पर हम कभी ना गया हूं तभी दूसरा दोस्त बोला कि हां हमें ऐसी ही जगह का चुनाव करना चाहिए, (new kahani) जहां पर हम कभी ना गए हो तभी घूमने जाने के लिए हमें फायदा हो सकेगा लेकिन घूमने के लिए हमें किसी साधन की जरूरत पड़ेगी और हमें ऐसा साधन का प्रयोग करना चाहते हैं जिसमें ज्यादा खर्चा भी ना हो और हमें परेशानी भी ना हो
तभी दोनों दोस्तों ने साइकिल का चुनाव किया और कहा कि हमें साइकिल से ही घूमने जाना चाहिए और इसमें ज्यादा खर्चा भी नहीं होता है और हम आराम से इस पर सफर कर सकते हैं दोनों दोस्तों ने अगले दिन जाने का विचार किया और अगली सुबह ही उन्हें निकलने की योजना बनानी थी तभी वह आज ही तैयारियां करने लगे थे क्योंकि कल उन्हें घूमने जाने के लिए समय को बर्बाद नहीं करना था इसलिए वह आज ही तैयारी करके रख लेना चाहिए था, Best new kahaniya
जब शाम हुई तभी उसका दूसरा दोस्त से मिलने आया और कहने लगा कि हम दोनों कल सुबह यहीं से निकल जाएंगे इसलिए आज की रात मैं तुम्हारे घर पर ही सो जाता हूं दोनों दोस्तों ने ऐसा ही किया और वह दोनों एक जगह ही सो गए जैसे कि अगली सुबह वह बिना समय गवाएं आसानी से निकल सकते थे उनके घर से कुछ दूरी पर एक पहाड़ी थी जिस पर उन्हें पहुंचना था उस पहाड़ी की दूरी उनके घर की दूरी से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर होगी इसलिए इस दूरी को तय करने के लिए उन्होंने साइकिल का ही साधन सबसे अच्छा चुना था
Read More-एक राजा की हिंदी कहानी
जब सुबह हुई तो दोनों दोस्त साथ में ही साइकिल लेकर निकल गए उन्होंने अपने लिए अलग-अलग साइकिल का प्रयोग किया था क्योंकि अगर वही साइकिल का प्रयोग करते तो उससे वह बहुत ज्यादा थक सकते थे जब वह घर से निकले तो उन्होंने अपने खाने का सामान भी रख लिया था क्योंकि शाम तक उन्हें वापस आना था वह दोनों आराम से बातें करते हुए कुछ घंटों में ही उस पहाड़ी के पास पहुंच गए और वह वहां पर रुकने के लिए योजना बनाने लगे उन्होंने सोचा कि हम शाम से पहले यहां से निकल जाएंगे और अगर हमें ज्यादा देर हो जाती है तो हम अगली सुबह ही यहां से निकल जाएंगे, new kahani
इसलिए हमें यहां पर रुकने के लिए अपना इंतजाम करना चाहिए उन्होंने रुकने के लिए एक स्थान खोज लिया था और वहां पर वह आराम कर रहे थे तभी उनमें से पहले दोस्त कहने लगा कि अब हमने आराम कर लिया अब हमें आगे चलकर थोड़ा देखना चाहिए कि पहाड़ी कितनी ऊंची है और हमें यहां से कैसा दिखाई देता है दोनों दोस्त घूमते हुए पहाड़ी की ऊंचाई पर जाने लगे ऊंचाई पर जाने पर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा था क्योंकि पहाड़ी से नीचे की ओर देखने पर हर चीज़ छोटी दिखाई दे रही थी पहला दोस्त बोला कि यहां से नजारा बहुत अच्छा दिखाई देता है और हमें दूर-दूर तक नजर आ रहा है कि सभी चीजें यहां से देखने पर अच्छी लग रही हैं
Read More-विचित्र हिंदी कहानियां
दूसरा दोस्त को बोला कि यह तो बहुत अच्छी बात है कि हम यहां पर घूमने आए हैं असल में उन दोनों दोस्तों की छुट्टियां पड़ी हुई थी वह उस पहाड़ी को हर रोज़ देखा करते थे लेकिन उस पर कभी गए नहीं थी छुट्टियां होने की वजह से उन्होंने वहां पर घूमने जाने की योजना बनाई थी तभी दूसरा दोस्त बोला कि देखो यहां पर एक अजीब सा जानवर है जो हमने कभी नहीं देखा है वह क्या हो सकता है क्योंकि उन्हें साफ नजर नहीं आ रहा था उसे देखने के लिए दूसरा दोस्त थोड़ा आगे की ओर गया वह उस जानवर को अच्छी तरह से देखने के लिए आगे की ओर जा रहा था तभी दूसरे दोस्त का पैर फिसल गया और वह नीचे की ओर जाने लगा तभी नीचे जाते हुए उसने एक पेड़ की जड़ को पकड़ लिया जिसके सहारे वह बीच में ही रुक कर पहले दोस्त ने देखा और कहा कि तुम वहीं पर रुको मैं कुछ करता हूं. Best new kahaniya
Read More-पुराने दोस्त की कहानी
हाथ मत छोड़ना क्योंकि अगर तुमने ऐसा किया तो नीचे चले जाओगे पहले दोस्त ने बहुत कुछ खोजा लेकिन उसे कुछ भी नहीं मिल रहा था वह थोड़े बीच में नीचे क्यों गिरा हुआ था जिससे उसे बचा पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा था पहले दोस्त एक ऐसी बेल का इंतजाम किया जो बहुत ही मजबूत थी और अपने दोस्त की ओर फेंकी और कहा कि तुम इसे पकड़ लो और ऊपर आने की कोशिश करो यह बेल मैंने बहुत अच्छी तरह से ऊपर बांध रखी है और इसे पकड़ भी रखा है तुम इसे पकड़ कर आसानी से ऊपर आ सकते हो कुछ देर बाद उसका दोस्त ऊपर आ गया हो पहले दोस्त ने अपने दोस्त को देखा और साथ में नीचे उतर गए
दूसरे दोस्त के अंदर अभी भी डर बैठा हुआ था क्योंकि वह ऊंचाई से नीचे जाने वाला था कि वह बहुत मुश्किल से बच पाया है उनकी थोड़ी सी नादानी से आज वह बहुत बड़ी मुश्किल में पड़ सकते थे उसके बाद उनका घूमना तो वहीं पर ही समाप्त हो गया वह घर की ओर निकल गए अब उन्हें पहाड़ी पर जाने से भी डर लगता है जब वह घर पहुंचे तो उसके बाद उन्होंने कभी भी उस पहाड़ी पर जाने के लिए कोई भी योजना नहीं बनाई थी
Read More-सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी
जब दोनों घर पहुंच गए तो दूसरे दोस्त से पहले दोस्त से कहा कि तुमने मेरी बहुत मदद की है अगर तुम मदद ना करते तो मैं शायद घर भी नहीं पहुंच पाता लेकिन उसने कहा कि हमारी दोस्ती ही सब कुछ है हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे की मदद जरूर करते हैं जीवन में कितनी भी परेशानियां क्यों ना आ जाए हमें अपने दोस्त की मदद करनी चाहिए.
Read More-घर बेचने की हिंदी कहानी
Read More-पानी की समस्या हिंदी कहानी
Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
अगर आपको यह पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी, (new kahani) (Best new kahaniya) पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये अगर आप कुछ भी पूछना चाहते है तो आप पूछ सकते है,
Read More Hindi Story :-
Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी
Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी
Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी
Read More-जीवन की सफलता की कहानियां
Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी
Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी
Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी
Read More-राजा की प्रजा हिंदी कहानी
Read More-परिश्रम की हिंदी कहानी
Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है
Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी