मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी-Hindi moral kahani

Author:

Hindi moral kahani | Hindi story with a moral

मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी : (Hindi moral kahani) हम जीवन में बहुत सी बातो को सोचते है और हम यह सोचते है (hindi story with a moral) की यह सब अपने आप ही पूरी हो जाए तो कितना अच्छा होगा या हम अगर कोशिश करे तो हमारी कोशिश बेकार हो गयी तो क्या होगा but ऐसा नहीं सोचना चाहिए.

मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी : Hindi moral kahani

hindi story.jpg
Hindi moral kahani

कुछ आदमी एक जगह पर बैठकर यह बातें कर रहे थे कि हमें कुछ ना कुछ तो ऐसा करना चाहिए जिससे कि हमारे गांव में खुशहाली आ सके Because हम यह देख रहे हैं कि हर रोज़ कोई ना कोई मुसीबत आकर खड़ी हो जाती है जिससे सभी लोग परेशान हो रहे हैं ऐसा क्यों हो रहा है कोई भी इस बात को समझने में बहुत दिक्कत महसूस कर रहा था Because अभी हाल ही में कुछ गांव वालों की फसल भी खराब हो चुकी थी इसका मुख्य कारण था वहां पर बारिश ना होना गांव में साफ सफाई ना होने की वजह से भी यह बीमारियां बढ़ रही थी. hindi story with a moral

अपनी सोच से सीखें 

सभी लोग बीमारी से भी परेशान थे but कुछ भी नहीं हो रहा था वह कितना कर सकते थे वह सोचने में बहुत समय लगा रहे थे तभी पास ही के गांव से एक आदमी आया और उनसे मिला सभी लोगों को एक साथ खड़े हुए देखकर पूछने लगा कि आप लोग परेशान क्यों हैं तो सभी लोगों ने कहा कि हम अपनी परेशानियों से परेशान हैं वह बात ही समझ नहीं पा रहा था Because कोई भी सही तरीके से नहीं बता रहा था वह आदमी कहने लगा कि तुम मुझे सही तरीके से बताओ कि क्या बात है जिससे सभी लोग परेशान खड़े हैं

अभी देर नहीं हुई है कहानी

उन्होंने बताया कि पिछले साल भी बहुत ही कम फसल हो पाई थी but इस बार बारिश ना होने की वजह से काफी फसल खराब हो चुकी है और हमारे पास कोई अन्य साधन भी नहीं है जिससे कि हम अपनी पानी की समस्या को भी दूर कर सकें और साथ ही यहां पर साफ सफाई ना होने की वजह से बीमारियां भी बढ़ रही हैं तभी उस आदमी ने सभी आदमियों को देखा और सोचने लगा कि यह लोग या तो काम करना नहीं चाहते हैं या फिर यह बहुत ही आलसी हो गए हैं वह आदमी कहने लगा कि आप लोग की मेहनत कर रहे हैं

सरदार का निर्णय हिंदी कहानी

but आपने कभी भी यह नहीं सोचा कि जो काम आप खुद कर सकते हैं उसके लिए कोई और करेगा आपके पास में ही नदी बहती है जिसको पार करके मैं यहां पर आया हूं क्या आपने कभी सोचा है कि उस नदी का पानी इस्तेमाल किया जाए कहने लगे कि वह नदी काफी दूर है और उसका पानी इस्तेमाल करने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी पड़ेगी और यह कितनी कामयाब हो पाएगी यह भी समझना बहुत मुश्किल है वह आदमी कहने लगा कि आपका गांव ज्यादा बड़ा नहीं है आप कुछ ही लोग हैं यह मैं मानता हूं

एक राजा की हिंदी कहानी

but अगर आप कुछ लोग भी मेहनत करते हैं तो बहुत कुछ कर सकते हैं आप कह रहे हैं यहां पर साफ सफाई नहीं है अगर आप साफ सफाई रखना चाहते हैं तो आप खुद मेहनत कीजिए अगर आप खुद मेहनत करेंगे तो यहां पर खुद ही सफाई हो जाएगी जिससे बीमारियां नहीं अगर आप खुद मेहनत करते हैं तो उस नदी का पानी आप अपने खेतों तक लेकर आ सकते हैं जिसका प्रयोग करके आप अपनी परेशानियों को कम कर सकते हैं. hindi story with moral

जीवन की सच्ची कहानी   

तभी उन गांव वालों में से एक आदमी खड़ा हुआ और कहने लगा कि यह कहना बहुत आसान है but करना बहुत मुश्किल अगर हम इस तरह का प्रयोग करेंगे तो हो सकता है कि वह प्रयोग कामयाब ना हो और हमारी सारी मेहनत बेकार ही चली जाए उस आदमी ने उसे समझाया कि माना कि आप बहुत ही थोड़े लोग हैं but आप अगर मेहनत करते हैं तो मेहनत कभी बेकार नहीं जाती अगर आप सही दिशा में मेहनत कर रहे हैं तो वह मेहनत जरुर सफल होती है आप अगर उस नदी के पानी का प्रयोग कर सकते हैं तो आप अपनी परेशानियों को दूर कर सकते हैं.hindi story with a moral

भाग्य का लिखा अद्भुत कहानी

उसका पानी लाने के लिए बहुत मेहनत की जरूरत पड़ेगी यह मुझे पता है but मेहनत करते हैं तो वह पानी आप अपने खेतों तक जरूर ला सकते हैं सभी गांव वालों ने उसी दिन से उस तरफ जाने का विचार कर ही लिया था जिस तरह नदी बहती थी सभी लोग वहां पर गए और वहां से पानी लाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ रही थी लगभग 1 सप्ताह बाद नदी के पानी को अपने गांव के खेतों की और उन्होंने मोड़ दिया था और जब सभी लोग यह कहने लगे कि हम लोग सिर्फ विचार ही करते रहते हैं अगर विचार करने की जगह काम पर ज्यादा ध्यान देते तो यह काम हमारा बहुत साल पहले ही हो गया होता

भाग्य बदल सकता है हिंदी कहानी

हमने बहुत बार सोचा था कि ऐसा करने से हमें सफलता मिलेगी but उस सफलता को पाने के लिए हमने मेहनत नहीं की थी अगर मेहनत कर लेते तो हम इस परेशानियों को पहले ही दूर कर सकते थे हमें जितनी बड़ी परेशानी लग रही थी उतनी यह थी नहीं हमने उसे बहुत ही बड़ा बना दिया था अगर हम चाहते तो यह छोटी सी परेशानी को कभी भी दूर कर सकते थे इसलिए इंसान को जीवन में कभी भी आलस नहीं करना चाहिए. hindi story with a moral

विचित्र हिंदी कहानियां

अगर हम जीवन में आलस करते हैं तो कभी-कभी जो सपना हम देखते हैं वह सच कभी नहीं हो सकता इसलिए अपने सपनों को सच करने के लिए आपको आलस छोड़ना होगा मेहनत करनी होगी जब आप मेहनत कर पाएंगे तो उसकी सफलता जरुर प्राप्त होगी एक आदमी ने उनके जीवन को बदल दिया था अगर वह ना आता तो वह सभी लोग सोचते रहते हैं और सोचने से कभी काम नहीं होते काम को खत्म करना है तो उन्हें सोचने के बजाय करना जरूरी होता है.

पुराने दोस्त की कहानी

सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

अगर हम कोई भी काम अपनी ईमानदार से करते है तो वह पूरा जरूर होता है (Hindi moral kahani) (hindi story with a moral), मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी अगर आपको पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.

Read More Hindi Story :-

Read More-जीवन की सफलता की कहानियां

Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी

Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी

Read More-सुखमय जीवन की कहानी

Read More-राजा की प्रजा हिंदी कहानी

Read More-राजकुमार की कहानी

Read More-परिश्रम की हिंदी कहानी

Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है

Read More-मन की जीत एक कहानी

Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी

Read More-आईने की हिंदी कहानी

Read More-जादुई कटोरा की कहानी

Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी

Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी