Hindi kahani | Hindi story with moral
Hindi kahani, हमारे जीवन में बहुत से ऐसे मार्ग आएंगे जिन्हे हमे चुनना होगा, जीवन में सभी लोग सफल नहीं हो पाते है क्योकि वह सही मार्ग नहीं चुनते है, यह कहानी आपको पसंद आएगी.
सही मार्ग कौन सा है कहानी : Hindi kahani
कुछ शिष्य साधु महाराज जी के पास बैठकर विद्या ग्रहण कर रहे थे तभी उन शिष्य में से एक शिष्य उठा साधु महाराज जी से पूछने लगा कि हमें जीवन में कौन से काम करने चाहिए जिससे कि हमारा जीवन सफल हो सके साधु महाराज जी उसकी बात को सुनकर मुस्कुराए और कहने लगे कि इसका जवाब मैं तुम्हें कल दूंगा
थोड़ा सोचिये एक हिंदी कहानी
जब सुबह हुई तो साधु महाराज जी अपने शिष्यों को लेकर एक गांव में जा रहे थे तभी साधु महाराज जी ने अपने शिष्यों से कहा कि तुम्हें घर-घर जाकर भिक्षा मांगने चाहिए और जब भिक्षा मिल जाए तो तुम्हें उस पेड़ के नीचे आकर उपस्थित होना होगा जब सभी शिष्य भिक्षा मांगने के लिए निकल गए किसी शिष्य को कुछ मिला और किसी दूसरे शिष्य को कुछ खाने में मिल गया और वह सब कुछ इकट्ठा करके उसी पेड़ के नीचे साधु महाराज जी से मिले
साधु महाराज जी ने जब सभी शिष्यों से पूछा कि सभी लोग भिक्षा लेकर आ गए हैं तो तभी यह सभी शिष्य बोले कि हम सभी यहां पर उपस्थित हैं तभी साधु महाराज जी ने कहा कि कल किसी ने मुझसे एक प्रश्न पूछा था कि हमें जीवन में ऐसे कौन से काम करने चाहिए जिससे हमारा जीवन सफल हो सके साधु महाराज जी की बात सुनकर वह शिष्य खड़ा हो गया और कहने लगा कि साधु महाराज जी मैंने आपसे एक प्रश्न पूछा था
तोते की अनोखी कहानी
तब साधु महाराज जी ने कहा कि आज तुम सभी लोग भिक्षा मांगने के लिए गांव में आए हुए थे किसी ने अपने मन से भी भिक्षा दी होगी और किसी ने अपने मन से भिक्षा नहीं दी होगी यह बात आप सभी लोग जानते हैं जिसमें अपने मन से भिक्षा को दिया है हमें उसी के अनुसार अपने जीवन में कार्य करने हैं
हमें अपने जीवन में वही कार्य करें जिससे सबको खुशी प्राप्त हो और वह भी अपनी इच्छा से करने हैं जब तुम यह काम करोगे सही मायने में वही जीवन में सफल होने के लिए तुम्हें आगे बढ़ाएंगे इसलिए जीवन में अच्छे काम करते रहना ही हमारे जीवन की सफलता है सभी शिष्य साधु महाराज जी की बात सुनकर सहमत हो गए हमें भी अपने जीवन में अच्छे कार्य करना चाहिए जिससे सभी को खुशियां प्राप्त हो सके.
साईकिल की कहानी
अगर आपको यह सही मार्ग कौन सा है हिंदी कहानी (hindi kahani) पसंद आयी है तो आप ऐसे शेयर भी कर सकते है, अगर आप कुछ भी पूछना चाहते है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है,
Read More Hindi Story :-
Nice moral story
Kya sahi Marg me chalne se hi admi kamyaabi hota hai
हम सभी जानते है की सही मार्ग पर चलना थोड़ा मुश्किल होता है, मगर इस पर चलने से हमेशा ख़ुशी मिलती है,
Aaj ke samay me Paisa hi sab kuchh hota ja raha hai yaise me jiske pass Paisa nahi hai use koi bhi mahataw nahi data fir chahe family hi kyo na ho….marg darshan kare