vastu in hindi
वास्तु शास्त्र का प्रयोग
vastu in hindi, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वास्तु शास्त्र का प्रयोग घर में फेंगशुई से कैसे खुशियां लाई जा सकती हैं हमारे जीवन में फेंगशुई क्या महत्व है यह जाना बहुत ही हमारे लिए जरुरी है अगर हम फेंगशुई का प्रयोग अपने जीवन में करते हैं तो हम इससे बहुत सारी समस्याएं जो कि हमारे साथ हो रही हैं इन सब से छुटकारा पाया जा सकता है
वास्तु शास्त्र का प्रयोग, फेंगशुई में रिबिन से बंधे जो 3 सिक्के होते हैं अगर आप उन्हें मुख्य द्वार पर लगाते हैं तो इससे घर में धन और समृद्धि प्राप्त होती है आपको बहुत ही ध्यान रखना होगा कि इसमें सिर्फ तीन ही सिक्कों वाला रिबन लें
अगर किसी कारण से रिश्तो में कमजोरियां आ रही है या फिर सही तरह से रिश्ते हमारे निभ नहीं पा रहे हैं तो इस में आप अपने घर में पवन घंटियों का प्रयोग करें पवन घंटियों का प्रयोग करने से आपके रिश्ते मजबूत होंगे और रिश्तो में मिठास भी आएगी
अगर हम दर्पण की बात करें तो दर्पण भी बहुत ही महत्वपूर्ण होता है रिश्तो को निभाने में खुशियां लाने में कलेश को दूर करने में वह धन इत्यादि के लिए बहुत ही जरूरी होता है आप दर्पण का प्रयोग हर किसी स्थान पर नहीं कर सकते हैं इसके लिए आप को एक निश्चित जगह चुन्नी होगी अगर आप इसका इस्तेमाल गलत जगह पर कर देते हैं तो इसका असर उल्टा हो जाएगा
अगर आप दुख हर कलेश को दूर करना चाहते हैं तो दर्पण को कभी भी मुख्य द्वार के सामने ना लगाएं आपका दर्पण मुख्य द्वार पर लगा हुआ है तो उसको वहां से हटा दें क्योंकि यह दुख और क्लेश का कारण बन जाता है अगर आप दर्पण का प्रयोग सही तरीके से करते हैं तो इससे खुशियां आ जाएंगे उसके लिए आपको इसको उत्तर पूर्व या पूर्व या उत्तर की दीवार पर ही लगाना शुभ माना गया है
Read More-Vastu tips for home in hindi
फूलों का प्रयोग अगर आप फूलों का प्रयोग अपने सोने वाले कमरे में करते हैं तो यह बहुत ही गलत साबित होता है आप अपने सोने वाले कमरे में फूलों का प्रयोग न करके बल्कि उनकी पेंटिंग या फूलों से सभी चादर इत्यादि का प्रयोग कर सकते हैं क्या इस बात का ध्यान रखें कि आप फूलों से बनी कोई भी सीनरी अपने घर में ना लगाएं
तीन टांगों वाला मेंढक बहुत अच्छा आता है अगर आप तीन टांगों वाला मेंढक का प्रयोग करते हैं तो इससे आपके घर में खुशियां आएंगे तीन टांगों वाला मेंढक का प्रयोग करने के लिए आपको मुख्य द्वार के आस-पास लगा सकते हैं और इसमें इस के मुख पर एक सिक्का भी लगा कर रखें तीन टांगों वाला मेंढक का प्रयोग आप मुख्य द्वार के आस-पास ही करें और इसके अलावा कहीं भी इसका प्रयोग ना करें
Read More-vastu shastra tips in hindi
कछुए का भी आप इसमें बहुत अच्छी तरह से प्रयोग कर सकते हैं कछुए के प्रयोग से आप अपने घर में पॉजिटिव ऊर्जा को बना सकते हैं कछुए का प्रयोग आप या तो किसी धातु से बना हुआ कछुआ हो या कछुए का कोई भी उस की प्रतिमा हो उसको उत्तरी भाग में लगाने से आपको भरपूर फायदा होगा कछुए के प्रयोग से आप परिवार में सुख शांति आदि प्राप्त कर सकते हैं
खुशियां लाने के लिए आप ड्रैगन का भी प्रयोग कर सकते हैं ड्रैगन के प्रयोग से नेगेटिव उर्जा दूर होती है और बच्चों में भी बहुत है निष्ठावान की भावना जागृत होती है जल का प्रयोग आप अपनी किसी भी पूर्व की दीवार पर कर सकते हैं इसकी एक प्रतिमा लगाकर आप इसका प्रयोग कर सकते हैं यह ड्रैगन बहुत ही महत्वपूर्ण चीज होती है
वीणा या बांसुरी फटी हुई युवती का अगर आप चित्र लगाते हैं तो इससे भी आपको खुशियां प्राप्त होती हैं इसका चित्र आप दक्षिण दक्षिण पश्चिम पश्चिम दिशा में चित्र लगाकर इसका प्रयोग कर सकते हैं खुशियां प्राप्त करने के लिए.
आप बुद्धा को भी अपने घर में लगा सकते हैं इसके लगाने का एक सबसे अच्छा तरीका यही होता है कि आप इस दिन का मुख्य मुख्य द्वार के सामने रखें इससे भी आपको भरपूर खुशियां प्राप्त होती हैं जहां तक हो सके आप हंसते हुए बुद्धा कहीं प्रतिमा लगाएं लाफिंग बुद्धा का प्रयोग अगर आप अपने हमें करते हैं तो इससे नेगेटिव ऊर्जा दूर हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा वहां पर संचालित हो जाती है जिससे हर तरह की परेशानियां आपकी दूर हो जाएंगी
वास्तु शास्त्र का प्रयोग, अगर आप आपसी प्रेम चाहते हैं तो आप क्रिस्टल का प्रयोग करें क्रिस्टल अगर घर में होगा तो सभी लोगों में आपसी प्रेम बढ़ेगा और सुख-समृद्धि आएगी क्रिस्टल का सबसे बड़ा ध्यान रखने वाली यह बात है कि आप क्रिस्टल के पास कुछ भी नेगेटिव बातें नहीं करेंगे इस पल को कभी नहीं सोएंगे अगर आपकी रसोई और नहाने का या कमरा एक ही साथ है तो आप उन दोनों के बीच में क्रिस्टल का प्रयोग कर सकते हैं इससे नेगेटिव ऊर्जा दूर हो जाएगी
क्रिस्टल के प्रयोग करने के लिए आपको 1 महीने में नमक के पानी के साथ धोना, धूप में रखें इसके बाद इसका प्रयोग करें तो आपको काफी सफलता प्राप्त होगी
वास्तु शास्त्र का प्रयोग, फेंगशुई में खुशियां लाने के लिए बहुत सारे तरीके बताए गए अगर आप उनका प्रयोग करते हैं तो हो सकता है कि आपकी भी नेगेटिव ऊर्जा दूर हो जाए और सकारात्मक ऊर्जा का संचार आपके घर में हो जिससे बहुत सारी खुशियां आपको प्राप्त हो सके.
इन्हे भी जरूर जानें:-
⇒प्याज़ का उपयोग हमारे जीवन में